Biology Questions and Answers for Competitive Exams

Biology Questions and Answers  Exam Based  important multiple choice questions for all competitive exams.

Before starting the preparation of any  exam, it is always advisable to solve MCQs of previous year papers to know about the types and difficulty levels of MCQs.

Solving Multiple Choice Question is the Best Way to test our Exam Preparation here reetprep.com Provide you topicWise Important Exam Based Question.

reetprep Provide Biology Questions Answers Which is important and Frequently Asked in Examination . This Questions Answers Series Important For All Exams like SSC, Railway, CDS, NDA, DSSSB ,REET , CTET , RAS And Other Exams Which Have General Science Part.


Biology Questions Answers

This Series covers many topics with Moderate Difficulty Level. We have provided detailed explanation for every MCQs so that it can help you in your Concept Building, Revision and take out the Notes.  

Biology Objective Questions

एनिमिया का लक्षण है?
(A) थकावट
(B) कमजोरी
(C) भूख कम लगना
(D) सभी

R.H कारक की खोज किसमे की गई?
(A) चिंपांजी पर
(B) लँगूर पर
(C) रीसस बंदर पर
(D) भालू पर

3.मनुष्य के रुधिर का p.H होता है?
(A) 7
(B) 7.4
(C) 7.9
(D) 8

4.सबसे छोटी कोशिका है?
(A) R.B.C
(B) W.B.C
(C) न्यूरॉन
(D) माइकोप्लाज्मा

5.वयस्क के शरीर मे रक्त का निर्माण होता है?
(A) यकृत में
(B) आमाशय में
(C) अस्थि मज्जा में
(D) उपरोक्त सभी मे

6.विटामिन का कार्य है?
(A). ऊर्जा प्रदान करने में
(B). जैव उत्प्रेरक के रूप में
(C). A व B दोनो
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं

7.हीमोग्लोबिन है?
(A). रक्षात्मक प्रोटीन
(B). संकुचनशील प्रोटीन
(C). परिवहन प्रोटीन
(D). संरचनात्मक प्रोटीन

1 gm प्रोटीन में कितनी ऊर्जा होती है?
(A). 6 कैलोरी
(B). 5 कैलोरी
(C). 4 कैलोरी
(D). 3 कैलोरी

विटामिन B3 की कमी से होने वाला रोग है?
(A). बेरी-बेरी
(B). पेलाग्रा
(C). रतोंधी
(D). रिकेट्स

हमारे शरीर मे बनने वाला विटामिन है?
(A). विटामिन C
(B). विटामिन B
(C). विटामिन D
(D). उपरोक्त सभी

प्रोटोज़ोआ जनित रोग नहीं है?
(A) सिफलिस
(B) मलेरिया
(C) पेचिश
(D) काला-अज़ार

D.P.T. का टीका किस रोग से बचाता है?
(A) डिप्थीरिया
(B) परट्यूसिस
(C) टिटनस
(D) सभी

एंटीबॉडीज क्या होते है?
(A) शर्करा
(B) न्यूक्लिक एसिड
(C) प्रोटीन
(D) इनमे से कोई नहीं

14.मलेरिया के उपचार में काम आने वाली दवा है?
(A) पेनिसिलिन
(B) टेट्रासाइक्लिन
(C) कैफलोस्पोरिन
(D) क्लोरोक्वीन

जीरोप्‍थैलमिया कौनसे विटामिन की कमी से होता है?
(A) विटामिन A
(B) विटामिन B
(C) विटामिन बी3
(D) विटामिन बी5

मानव शरीर के किस भाग में विटामिन A संग्रहित रहता है ?
(A). यकृत में
(B). आमाशय में
(C). अग्नाशय में
(D). मस्तिष्क में

प्लेग किससे फैलता है?
(A). विषाणु से
(B). कवक से
(C). जीवाणु से
(D). प्रोटोज़ोआ से

मानव खोपड़ी में अस्थियों की संख्या होती है?
(A). 21
(B). 22
(C). 23
(D). 24

RBC का कब्रिस्तान किसे कहा जाता है?
(A). प्लीहा
(B). मस्तिष्क
(C). वृक्क
(D). छोटी आंत

विटामिन B1 का रासायनिक नाम है?
(A).राइबोफ्लेविन
(B). बायोटिन
(C). थाइमिन
(D). नियासिन

दूध को दही में बदलने वाला जीवाणु है?
(A). लैक्टोबेसिलस
(B). साल्मोनेला
(C). राइजोबियम
(D). इनमे से कोई नहीं

दूध में पायी जाने वाली शर्करा कौनसी है?
(A). माल्टोस
(B). लैक्टोज
(C). ग्लूकोज़
(D). सुक्रोज

हैजा रोग का रोगकारक है?
(A). जीवाणु
(B). विषाणु
(C). कवक
(D). प्रोटोज़ोआ

24.एंजाइम क्या होते हैं?
(A). सूक्ष्म जीव
(B) जीवाणु
(C). प्रोटीन
(D). अकार्बनिक यौगिक

25.पीलिया रोग में कौनसा अंग प्रभावित होता है?
(A). मस्तिष्क
(B). वृक्क
(C). प्लीहा
(D). यकृत

26.मानव रक्त में प्लाज्मा कितने प्रतिशत होता है?
(A). 52%
(B). 53%
(C). 54%
(D). 55%

27.कान की हड्डियों की संख्या होती है?
(A). 2
(B). 6
(C). 4
(D). 7

जाइलेम ऊतक पादप में किस पदार्थ का संवहन करता है?
(A). ख़ाद्य
(B). पानी और ख़ाद्य
(C). पानी
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया के दौरान मुक्त होने वाली गैस है?
(A). कार्बन डाईऑक्साइड
(B). नाइट्रोजन
(C). फ्लोरिन
(D). ऑक्सीजन


किस कोशिका के अंग को “एटम बम(Atom Bomb)” कहा जाता है?
(A). गोल्जिकाय
(B). माइटोकांड्रिया
(C). लाइसोसोम
(D). केन्द्रक

क्लोरोफिल वर्णक पाया जाता हैं?
(A). पत्तियो में
(B). जड़ों में
(C). तने में
(D). शाखा में

अग्नाशय की बीटा कोशिकाएं किस हॉर्मोन का स्राव करती हैं?
(A). ग्लूकागोन
(B). इंसुलिन
(C). वृद्धि हॉर्मोन
(D). एड्रीनलीन हॉर्मोन

33.कवक जनित रोग है?
(A). खसरा
(B). दाद
(C). चेचक
(D).तपेदिक

किस तत्व की कमी से घेंघा रोग हो जाता है?
(A). नाइट्रोजन
(B). क्लोरीन
(C). आयोडीन
(D). कैल्शियम

निम्न में से प्लाज्मोडियम का वाहक है?
(A). मच्छर
(B). जूं
(C). मक्खी
(D). उपरोक्त सभी

माइटोकांड्रिया : A.T.P : : राइबोसोम : ?
(A). वसा
(B). प्रोटीन
(C). विटामिन
(D). कार्बोहाइड्रेट

निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया में बैक्टेरिया का उपयोग नहीं होता?
(A). दही बनाने में
(B). डबल रोटी के पकने में (Baking)
(C). गन्ने के रस के किण्वन में
(D). नाइट्रोजन स्थिरीकरण में

संसार मे पाया जाने वाला सबसे लंबा सर्प है?
(A). एनाकोंडा
(B). बोआ
(C). जालीदार अजगर
(D). वाइपर

चेचक के टीके का आविष्कार __ के द्वारा किया गया?
(A). रोबर्ट कोच
(B). एडवर्ड जेनर
(C). अलेक्ज़ेंडर फ्लेमिंग
(D). रोनाल्ड रॉस

यीस्ट का उपयोग_ के उत्पादन में किया जाता है?
(A). दही
(B). चीनी
(C). साधारण नमक
(D). एल्कोहल

HIV का आनुवंशिक पदार्थ है?
(A). एक रज्जु DNA
(B). एक रज्जु RNA
(C). द्वि रज्जु DNA
(D). द्वि रज्जु RNA

निम्न में से किस रोग का एंटीबायोटिक द्वारा उपचार नहीं किया जा सकता ?
(A). प्लेग
(B). अमीबिअसिस
(C). लेप्रोसी
(D). कूकर खाँसी(Pertussis)

निम्न में से किस जीव का जीवनकाल सबसे छोटा होता है?
(A). कछुआ
(B). May फ्लाई
(C). बन्दर
(D). हाथी

एड्स का निदान किस तकनीक से किया जाता है?
(A). ELISA
(B). PCR
(C). Widal Test
(D). Chromatography

निम्न में से द्विलिंगी पादप है?
(A). नारियल
(B). पपीता
(C). खजूर
(D). सभी

निम्न में से पादपों के लिए सूक्ष्म पोषक तत्व है?
A.बोरोन
B.सल्फर
C.मैग्नीशियम
D.फॉस्फोरस

47.निम्न में से दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
A.वसा
B.प्रोटीन
C.कार्बोहाइड्रेट
D.न्यूक्लिक अम्ल

48.एकमात्र पक्षी जो आगे-पीछे दोनों तरफ उड़ सकता है?
A.गुंजन पक्षी
B.एमू
C.कीवी
D.रिया(Rhea)

49.मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
A.कुत्ता
B.बिल्ली
C.भैंस
D.हाथी

50.पंच जगत वर्गीकरण प्रणाली के जनक है?
A.केरोलस लीनियस
B.व्हिक्टेकर
C.लैमार्क
D.अरस्तू

51.जन्तु जगत को पृष्ठ रज्जु(Notochord) की उपस्थिति के आधार पर कितने भागों में बांटा गया है?
A.1
B.2
C.4
D.6

52.नेत्रदान में आंखों का कौनसा भाग दान किया जाता है?
A.कॉर्निया
B.रेटिना
C.लेंस
D.सभी

53.‘विटामिन-सी’ का सबसे अच्छा स्त्रोत क्या है?
A.आंवला
B.सेव
C.अंगूर
D.केले

54.आधुनिक विकास(Modern Evolution) के जनक है?
A.लैमार्क
B.अरस्तु
C. चार्ल्स डार्विन
D. एडिसन

55.मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
A.तंत्रिका कोशिका
B.RBC
C.WBC
D.सभी

56.TB रोग का रोगकारक है?
A.जीवाणु
B.विषाणु
C.कवक
D.प्रोटोज़ोआ

57.निम्नलिखित में से विशालतम स्थलचर वन्य प्राणी कौन सा है?
A.भारतीय हाथी
B.सफेद बाघ
C.जिराफ
D.अफ्रीकी हाथी

निम्न में से किस कोशिकांग को “एटम बम” कहा जाता है?
A.गोल्जिकाय
B.लाइसोसोम
C.केन्द्रक
D.कोशिका

59.सेलुलोज की कोशिका भित्ति पाई जाती है?
A.जन्तु
B.पौधे
C.कवक
D.सभी

60.एंटीजन्स बने होते है?
A.ग्लाइकोप्रोटीन
B.लिपिड
C.वसा
D.कार्बोहाइड्रेट

विटामिन्स क्या होते है?
(A). कार्बनिक यौगिक/Organic
(B). अकार्बनिक यौगिक/Inorganic
(C). दोनों/Both
(D). उपरोक्त में से कोई नहीं/None of these

62.निम्न सब्जियो में से किसमें सबसे अधिक विटामिन C पाया जाता है?
(A). मिर्च में
(B). मटर में
(C). मूली में
(D). गाजर में

मानव के बाल व नाखून में पाया जाने वाला प्रोटीन है?
(A). ऑक्सिटोसिन/Oxytocin
(B). वेसोप्रेसिन/vasopressin
(C). केसीन/casein
(D). किरेटिन /keratin

पौधे के किस भाग से हल्दी प्राप्त होती है?
(A). फल/Fruit
(B). जड़/Root
(C). तना/Stem
(D). पुष्प/Flower

निम्न में से कौनसा विटामिन A का प्रचुरतम स्रोत है?
(A). आम/Mango
(B). अमरूद/Guava
(C). सेब/Apple
(D). पपीता /Papaya

पादप कोशिका जन्तु कोशिका से किस प्रकार अलग होती है?
(A). राइबोसोम/Ribosome
(B). गोल्जिकाय/Golgi Body
(C). कोशिका केन्द्रक/Nucleus
(D). कोशिका भित्ति/Cell Wall

सेल्यूलोस भित्ति किन कोशिकाओं में पाई जाती है?
(A). जन्तु/ In Animals
(B). बैक्टीरिया/ In Bacteria
(C).वायरस/ In viruses
(D). पौधे / In Plants

एमिनो अम्लों की आवश्यकता किसके निर्माण में होती है?
(A). प्रोटीन/Protein
(B). कार्बोहाइड्रेट/Carbohydrate
(C). वसा/Fat
(D). उपरोक्त सभी में/All Of these

निम्न में से कौनसा रूपांतरित तना है?
(A). गाजर/Carrot
(B). शकरकंद/Sweet potatoes
(C). मूली/Radish
(D). आलू/Potato

पौधे का जनन भाग/Reproductive Part है?
(A).पत्ती/leaves
(B).जड़/root
(C).पुष्प/Flowers
(D). तना/Stem

मानव शरीर में कुल हड्डियों की संख्या है?
(A) 260 Bones
(B) 206 Bones
(C) 208 Bones
(D) 209 Bones

शरीर की सबसे मजबूत हड्डी/Strongest Bone कौनसी है?
(A). रेडियस/Radius
(B). अल्ना/Ulna
(C). फीमर/Femur
(D). स्केपुला/Scapula

सबसे घातक हेपेटाइटिस का प्रकार है?
(A). Hep. B
(B). Hep. D
(C). Hep. A
(D). Hep. E

74.किस रोग में व्यक्ति को पानी से डर लगने लगता है?
(A). सिफलिस/Syphilis
(B). रेबीज़/Rabies
(C). टायफाइड/Typhoid
(D). निमोनिया/Pneumonia.कवक जनित रोग है?

निम्न में से ऊर्जा प्राप्ति का सबसे उच्च स्रोत है?
(A).प्रोटीन/Protein
(B). कार्बोहाइड्रेट/Carbohydrate
(C). वसा/Fat
(D). इनमे से कोई नहीं/none of these


Answer Key

1.d11.a21.a31.a41.b51.b61.a71.b
2.c12.d22.b32.b42.b52.a62.a72.c
3.b13.c23.a33.b43.b53.a63.d73.a
4.d14.d24.c34.c44.a54.c64.c74.b
5.c15.a25.d35.a45.a55.a65.a75.c
6.b16.a26.d36.b46.a56.d66.d  
7.c17.c27.b37.b47.b57.d67.d  
8.c18.b28.c38.c48.a58.b68.a  
9.b19.a29.d39.b49.a59.b69.d  
10.c20.c30.c40.d50.b60.a70.c  
                
Biology Questions

General Science Question Answer For SSC, Railway, CDS, NDA, CTET, HTET, REET (Pre+Mains), RPSC First Grade Exam KVS etc.

Read More

Physics Questions and Answers For All Competitive Exam

Leave a Comment

error: Content is protected !!