Blood Vessels : Arteries, Veins, Capillaries

Blood vessels/रक्त वाहिकाएं रक्त परिसंचरण प्रणाली (Circulatory system) के घटक हैं जो मानव के पूरे शरीर में रक्त  को पहुंचाते हैं।

ये वाहिकाएँ रक्त कोशिकाओं, पोषक तत्वों और ऑक्सीजन को शरीर के ऊतकों तक पहुँचाती हैं तथा ऊतकों से अपशिष्ट और कार्बन डाइऑक्साइड भी लेते हैं।

धमनियां, जो रक्त को हृदय से दूर यानि शरीर में ले जाती हैं , केशिकाओं जहां रक्त और ऊतकों के बीच पानी और रसायनों का आदान-प्रदान होता है और नसें (Veins) जो केशिकाओं से रक्त को हृदय की ओर ले जाती हैं।

रक्त वाहिकाएं  लाल रक्त कोशिकाओं (RBC)  का भी परिवहन करती हैं जिनमें दैनिक गतिविधियों (Daily Activities) के लिए आवश्यक ऑक्सीजन होता है।


रक्त इन्हीं रुधिर वाहिकाओं (blood vessels)  में बहता है तथा ये 3 प्रकार की होती हैं –

1. धमनियां  (Arteries)

2. शिराएँ   (Veins)

3. केशिकाएं (Capillaries)


Blood Vessels

Arteries/धमनियां –

★  ये Strong , Muscular (पेशीय) Tubes (नलिका) होती हैं , इनकी दीवार मोटी (Thick) होती है क्योंकि Heart तेज़ी से Blood को pump करता है और धमनी Heart से blood को ले जाती हैं ।

★ यह ह्रदय से Blood (Oxygen युक्त) को विभिन्न अंगों  तक ले जाती हैं।

★ इनमें शुद्ध रक्त बहता है।

अपवाद – फुफ्फुसीय धमनी (Pulmonary Arteries)

★धमनियां शरीर में काफी गहराई में स्थित होती हैं।

◆ Arota(महाधमनी) – यह शरीर की सबसे बड़ी धमनी है जो बाएं निलय ( Left Ventricle)  से शुद्व Blood को शरीर में पहुंचाती है।

Pulmonary Artery (फुफ्फुसीय धमनी) –  यह दाएं निलय (Right Ventricle ) से अशुद्ध रक्त फेंफड़ों तक पहुंचाती है।

◆ धमनियाँ आगे विभाजित होकर धमनिका (Arterial) का निर्माण करती हैं।

◆ धमनियों में Valves नहीं पाए जाते ।


Veins/शिराएं 

● ये धमनियों से पतली नलिका होती हैं ।

● यह शरीर के विभिन्न भागों से अशुद्ध रक्त को ह्रदय तक ले जाती हैं।

● इनमें अशुद्ध रक्त बहता है ।

अपवाद-  फुफ्फुसीय शिरा (Pulmonary Vein)

● शिराएं त्वचा के समीप पायी जाती हैं।

महाशिरा (Vana Cava) – 2 type की होती हैं ।
(A). अग्र महाशिरा (Superior)
(B). पश्च महाशिरा (Interior)

★ फुफ्फुसीय शिरा (pulmonary vein)- यह शुद्ध रक्त Lungs से बाएं आलिंद (Left Artium) में पहुंचाती है।

★ शिराएं आगे विभाजित होकर शिरिकाओ(Venule) का निर्माण करती हैं।

★ शिराओं में Valves पाये जाते हैं  जो कि शिराओं से Blood को वापस शरीर में जाने से रोकते हैं।


Capillaries/केशिकाएं

◆ ये बहुत ही महीन (Thin) Tubes होती हैं।

◆ ये धमनियों को शिराओं से जोड़ती हैं।

◆ Capillaries रक्त एवं ऊतकों के बीच पदार्थों का  Exchange करती हैं ।

◆धमनिका (Arteriole) तथा शिरिका(Venule)  विभाजित होकर Capillaries बनाती है ।
अर्थात Capillary ही Artery  तथा veins को Joint करती हैं।


Read More 

मानव श्वसन तंत्र- Human Respiratory System
मानव पाचन तंत्र – Human Digestive System
मानव कंकाल तन्त्र – Human Skeleton System
मानव ह्रदय -Human Heart

Leave a Comment

error: Content is protected !!