सीमेंट – Cement

Cement कैल्शियम सिलिकेट तथा कैल्शियम एल्युमिनेट से बना धूसर रंग का मिश्रण होता है।

Cement का निर्माण सर्वप्रथम ऑस्पीडन के द्वारा किया गया, जिसे पोर्टलैण्ड सीमेन्ट कहते हैं जिसमें चूना पत्थर (CaO), सिलिका (SiO2), एल्युमिना (Al2O3) तथा फेरस, सल्फर आदि के ऑक्साइड होते हैं।

CaO60-65%  
SiO220-25%     
Al2O3(एल्युमिना)5-10%     
Fe, S  के ऑक्साइड2-3%

Cement निर्माण के लिए आवश्यक कच्ची सामग्री में CaO को चूना पत्थर से जबकि सिलिका तथा एल्युमिना को रेत से प्राप्त किया जाता है। जैसे ही सीमेन्ट में पानी मिलाया जाता है, तो कैल्शियम सिलीकेट तथा कैल्शियम एल्युमिनेट बनता है जो वायु के सम्पर्क में आते ही ठोस हो जाता है जिसे सीमेन्ट का जमना कहते हैं।

CaSO4. H2O POP (प्लास्टर ऑफ पेरिस)
CaSO4.2H2O जिप्सम          

Important Points –

  • Cement के जमने के समय को बढ़ाने के लिए इसमें 2-3 प्रतिशत जिप्सम मिलाया जाता है।
  • यदि Cement में CaO की मात्रा अधिक होगी तो इसमें दरारें जल्दी पड़ जाती है
  • सिलिका की मात्रा अधिक होने पर सीमेन्ट जल्दी जम जाती है।

Other Chemistry Topics

FREE General Science Books

Leave a Comment

error: Content is protected !!