Circulatory System MCQs – रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित प्रश्न

ReetPrep Provide Biology MCQs (Circulatory System MCQs) Which Is Important And Frequently Asked In Examination .

This Questions Answers Series Important For All Exams Like UPSC IAS/IPS, SSC, RAS, MPPSC, BPSC, UPSSSC, Railway RRB NTPC Group D, SSC CGL, SSC CHSL & MTS, School and College Lecturer Patwari, Police, Bank, CTET, REET and other Exams.

Circulatory System MCQs in Hindi
रक्त परिसंचरण तंत्र

Circulatory System MCQs/रक्त परिसंचरण तंत्र से संबंधित प्रश्न

Q.1 रक्त क्या है? – संयोजी ऊतक(connective tissue)

Q.2 रक्त का अध्ययन कहलाता है? – हिमेटोलॉजी

Q.3 रक्त के कितने भाग हैं? – 2 भाग

Q.4 मानव रक्त के भाग हैं?
– रक्त कणिकाएँ/Blood Cells
– प्लाज्मा/Plasma

Q.5 मनुष्य के Blood का pH होता है? – 7.4

Q.6 मानव शरीर मे रुधिर/रक्त/खून(Blood) की मात्रा कितनी होती है? – 5 -6 लीटर

Q.7 रक्त निर्माण की प्रक्रिया कहलाती है? – हिमोपोएसिस

Q.8 वयस्क में रक्त का निर्माण शरीर के किस भाग में होता है? – अस्थि मज़्ज़ा/Bone Marrow

Q.9 भ्रूण में रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहाँ होता है? – यकृत

NOTE: In the human Embryo, the first site of blood formation is the yolk sac. Later in embryonic life, the liver becomes the most important red blood cell-forming organ, but it is soon succeeded by the bone marrow, which in adult life is the only source of both red blood cells and the granulocytes.

Q.10 रक्त का रंग लाल किस कारण होता है? – हीमोग्लोबिन

Q.11 हीमोग्लोबिन उपस्थित होता है? – लाल रक्त कणिका/RBC में

Q.12 हीमोग्लोबिन क्या है? – प्रोटीन

Q.13 हीमोग्लोबिन में कौनसा तत्व उपस्थित होता है? – आयरन

Q.14 प्रति 100 ml रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा होती है? – 12-16 gm

Q.15 मानव शरीर का औसत रक्तचाप कितना होता है? – 120/80 mm hg

Q.16 प्लाज्मा में पाया जाने वाला प्रोटीन है?
– फाइब्रिनोजन
-एल्ब्यूमिन
-ग्लोब्युलिन

NOTE: 90-92 per cent of plasma is water and proteins contribute 6-8
per cent of it.

Q.17 मानव रक्त में RBC की संख्या कितनी होती है? – 5.0 to 5.5 million cells/mm3

Q.18 लाल रक्त कणिकाओं का जीवनकाल होता है? – 120 दिन

Q.19 RBC का कब्रिस्तान कहलाता है? – प्लीहा(Spleen)

Q.20 लाल रक्त कोशिकाओं का कार्य होता है? – ऑक्सीजन का परिवहन

Q.21 RBC निर्माण की प्रकिया कहलाती है? – एरिथ्रोपोएसिस

Q.22 मानव शरीर में श्वेत रक्त कणिकाओं/WBCs की संख्या होती है? – 6000-8000 per माइक्रोलीटर

Q.23 श्वेत रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है? – 13-20 दिन

Q.24 मानव में श्वेत रक्त कोशिकाओं का कार्य होता है? – संक्रमण से रक्षा

Q.25 मनुष्य के रक्त में प्लेटलेट्स/thrombocytes की संख्या कितनी होती है?- 1,50,000 – 3,50,000 per माइक्रोलीटर

Q.26 बिम्बाणु/Platelets का जीवनकाल होता है? – 7 से 9 दिन

Q.27 रक्त नलिकाओं में रक्त के क्यों नहीं जमता ? – हिपेरिन के कारण

Q.28 कौनसी रक्त कोशिका एंटीबाडी का निर्माण करती है? – लिम्फोसाइट

Q.29 कौनसा विटामिन रुधिर का थक्का जमाने में सहायता करता है? – Vit. K

Q.30 रक्त में RBC और WBC का अनुपात कितना होता है? – 600 : 1

Circulatory System Quiz

28
Created by reetprepReetPrep

Daily Biology Quiz

Blood Quiz

Questions - 15

Time - 5 min

1 / 15

रक्त का अध्ययन कहलाता है?

2 / 15

रक्त/Blood क्या है?

3 / 15

रक्त के कितने भाग हैं?

4 / 15

मानव रक्त के भाग हैं?

5 / 15

मनुष्य के Blood का pH होता है?

6 / 15

मानव शरीर मे रुधिर/रक्त/खून(Blood) की मात्रा  कितनी होती है?

7 / 15

रक्त निर्माण की प्रक्रिया कहलाती है?

8 / 15

भ्रूण में रक्त कोशिकाओं का निर्माण कहाँ होता है?

9 / 15

रक्त का रंग लाल किस कारण होता है?

10 / 15

प्लाज्मा में पाया जाने वाला प्रोटीन है?

11 / 15

WBC का अन्य नाम है?

12 / 15

मानव शरीर में RBC व WBC का अनुपात होता है?

13 / 15

शरीर में शुद्ध रक्त बहता है ?

14 / 15

कौनसा अंग केवल ऑक्सीजन युक्त रक्त प्राप्त करता है?

15 / 15

धमनियों कि दीवारों पर रक्त द्वारा लगाया गया दाब कहलाता है ?

Fill Your Details @ get Your Score

Your score is

The average score is 82%

0%

Biology Question Answers 

Leave a Comment

error: Content is protected !!