ReetPrep Provide Biology MCQs (Excretory System MCQs) Which Is Important And Frequently Asked In Examination
This Questions Answers Series Important For All Exams like DSSSB ,REET , CTET SSC, RAS And Other Exams Which Have General Science Part.
Excretory System MCQs

1. निम्न में से मानव उत्सर्जन तन्त्र का भाग है? – वृक्क
2. महिलाओं में वृक्क का वजन लगभग होता है? – 135 gm
3. नरों में वृक्क का वजन लगभग होता है? – 150 gm
4. किड़नी की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई कहलाती है? – नेफ्रोन
5.वृक्क में नेफ्रॉन्स की संख्या कितनी होती है? – लगभग 10 लाख
6. प्रतिदिन मनुष्य में प्रति मिनट कितना ग्लोमेरुल फिल्ट्रेशन का निर्माण होता है? – 180 L
7. हेनले के लूप की अवरोही भुजा (Decending Limb) में निम्न में से अवशोषण होता है? – जल का, आयनों का
8. मनुष्य में प्रतिदिन कितनी मात्रा में मूत्र का उत्सर्जन किया जाता है? – 1.5 से 2 लीटर
9. मूत्र का PH स्तर होता है? – हल्का अम्लीय
10. निम्न में से ज्वाला कोशिकाएं पायी जाती है? – प्लेटिहेलमेन्थिज़ में
11. कीटों में उत्सर्जन के लिए पायी जाने वाली संरचना है? – मेलपिघियन नलिकाएं
12. किडनी का कार्य क्या है?
– यह रक्त को छानकर साफ करता है और अपशिष्ट उत्पादों को शरीर से निकालता है
– यह शरीर में खनिजों को नियंत्रित करता है और हार्मोन का उत्पादन करता है।
13. वृक्क का आकार होता है ? – सेम के बीज के आकार की
14. शरीर से अपशिष्ट पदार्थो का निष्कासन होता है ? – उत्सर्जन तंत्र के माध्यम से
15. मानव उत्सर्जन तन्त्र के भाग है?
– 1 जोड़ी वृक्क
– मूत्राशय
-मूत्रवाहिनी