Excretory System MCQs – उत्सर्जन तन्त्र से संबंधित प्रश्न

ReetPrep Provide Biology MCQs (Excretory System MCQs) Which Is Important And Frequently Asked In Examination

This Questions Answers Series Important For All Exams like DSSSB ,REET , CTET  SSC, RAS And Other Exams Which Have General Science Part.

Excretory System MCQs

Excretory System

1. निम्न में से मानव उत्सर्जन तन्त्र का भाग है? – वृक्क

2. महिलाओं में वृक्क का वजन लगभग होता है? – 135 gm

3. नरों में वृक्क का वजन लगभग होता है? – 150 gm

4. किड़नी की संरचनात्मक व क्रियात्मक इकाई कहलाती है? – नेफ्रोन

5.वृक्क में नेफ्रॉन्स की संख्या कितनी होती है? – लगभग 10 लाख

6. प्रतिदिन मनुष्य में प्रति मिनट कितना ग्लोमेरुल फिल्ट्रेशन का निर्माण होता है? – 180 L

7. हेनले के लूप की अवरोही भुजा (Decending Limb) में निम्न में से अवशोषण होता है? – जल का, आयनों का

8. मनुष्य में प्रतिदिन कितनी मात्रा में मूत्र का उत्सर्जन किया जाता है? – 1.5 से 2 लीटर

9. मूत्र का PH स्तर होता है? – हल्का अम्लीय

10. निम्न में से ज्वाला कोशिकाएं पायी जाती है? – प्लेटिहेलमेन्थिज़ में

11. कीटों में उत्सर्जन के लिए पायी जाने वाली संरचना है? – मेलपिघियन नलिकाएं

12. किडनी का कार्य क्या है?
– यह रक्त को छानकर साफ करता है और अपशिष्ट उत्पादों को शरीर से निकालता है
– यह शरीर में खनिजों को नियंत्रित करता है और हार्मोन का उत्पादन करता है।

13. वृक्क का आकार होता है ? – सेम के बीज के आकार की

14. शरीर से अपशिष्ट पदार्थो का निष्कासन होता है ? – उत्सर्जन तंत्र के माध्यम से

15. मानव उत्सर्जन तन्त्र के भाग है?
– 1 जोड़ी वृक्क
– मूत्राशय
-मूत्रवाहिनी

Read : उत्सर्जन के तरीके – Modes of Excretion

Leave a Comment

error: Content is protected !!