Liver मानव शरीर मे उपस्थित सबसे बड़ी एवं महत्वपूर्ण पाचक ग्रन्थि है । यह डायफ़्राम के नीचे स्थित लगभग त्रिकोणाकार अंग है । इस का अधिकतम वजन दायीं ओर होता है। liver दो पालियों में बटां होता है Left और Right ।
यकृत, यकृत पालियां (Liver Lobules) से बना होता है जो करीब 100,000 छोटी षट्कोणीय संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाइयों से बना होता है। Liver पित्त/Bile का निर्माण करता है ।
यहां से Bile juice/पित्त रस यकृत वाहिनी उपतन्त्र( Hepatic Duct System) तथा पित्त वाहिनी(Bile duct) के द्वारा पित्ताशय(Gall Bladder) में चला जाता है।
यह पित्ताशय पित्त को Store करता है यहां से यह पित्ताशय नलिका द्वारा पित्त ग्रहनी में चला जाता है।

Liver Important Points :
– Liver is a Bilobed Structure
– Liver Weight is 1.3 से 1.5 Kg
– this is a Largest Gland
– this is a is reddish-brown in color
– 2nd Largest Organ (Internal Organ)
– Liver पित्त रस का स्राव करता है। (Digestion में help)
– पित्त रस का Store – Gall Bladder
– आयरन का अवशोषण व संग्रह जिससे Blood Cells के निर्माण में सहायता मिलती है।
– विटामिन A, B12 का संग्रह
– Liver की दोनों पलियां फेल्सीफॉर्म नामक लिगामेंट से जुड़ी होती है।
– liver Glucose को ग्लाइकोजन के रूप में स्टोर रखता है जब शरीर को आवश्यकता होती है यह ग्लाइकोजन को ग्लूकोस में तोड़ देता है
– एल्कोहल को Blood से filter करना
also detoxifies chemicals and metabolizes drugs
Biology Terms –
- Liver – यकृत
- Liver Lobules – यकृत पालियाँ
- Bile juice – पित्त रस
- Gall Bladder – पित्ताशय
- Bile Duct – पित्त वाहिनी
- Hepatic Duct System – यकृत वाहिनी उपतन्त्र
Frequently Asked Questions On Liver
Q.1 यकृत का वजन होता है?
A. 1.0 से 1.2 Kg
B. 1.3 से 1.5 Kg
C. 1.9 से 2.9 Kg
D. 2.3 से 3.5 Kg
Q.2 Liver निम्न में से किस विटामिन का संग्रह करता है?
A. विटामिन A
B. विटामिन B
C. विटामिन C
D. विटामिन D
Q.3 निम्न में से Largest Gland कौनसी है?
A. थाइरोइड/Thyroid
B. एड्रिनल/Adrenal
C. यकृत/Liver
D. उपरोक्त में से कोई नहीं/none of Above
Q.4 निम्नलिखित में से यकृत निर्माण करता है?
A. जठर रस/ Gastric Juice
B. हाइड्रोक्लोरिक अम्ल/HCL
C. अग्नाशय रस /Pancreatic Juice
D. पित्त रस /Bile Juice
Q.5 पित्त रस को संग्रहित करता है?
A. पित्ताशय/Gall Bladder
B. आमाशय/Stomach
C. अग्नाशय/Pancreas
D. उपरोक्त में से कोई नहीं/None of these
Biology Links –
Biology Practice Series
