लसीका तन्त्र – Lymphatic System

 

LymphLatin Word “Lympha”से उत्पन्न 
जिसका अर्थ है – Water (पानी) 

  •  लसिका, रुधिर वाहिनियों तथा ऊतकों के मध्य खाली स्थान में एक रंगहीन, स्वच्छ तरल पदार्थ के रूप में पाया जाता है।
  • रुधिर प्लाज्मा (plasma) रुधिर केशिकाओं (Blood Capillaries)  की पतली दीवार से छनकर ऊतक कोशिकाओं के सम्पर्क में आ जाता है , इस छने हुए द्रव को लसीका या ऊतक द्रव कहते हैं।
  • इन ऊतकों में उपस्थित छन कर आये तरल को ही अंतर अवकाशीय तरल या लिम्फ/लसीका कहते हैं।

 

लसीका तन्त्र (Lymphatic system) के भाग

1. लसीका केशिका (Lymph Capillaries)

2. लसीका वाहिनियां (Lymph Vessels)

3. लसीका ग्रन्थियां (Lymph Nodes)

4. Lymphatic Trunk and Collecting Duct

 

 

 Lymphatic Capillaries -:

~ इन नलिकाओं का अंतिम सिरा बन्द होता है।

~ Interstitial space में फैली होती हैं तथा एक जटिल नेटवर्क बनातीं हैं ।

~ इनकी दीवार शल्की उपकला कोशिका की एक परत से बनी होती है।

~ पतली दीवार के माध्यम से ऊतक द्रव (Tissue fluid) इन नलिकाओं में प्रवेश करता है , जिसे lymph/ लसीका कहा जाता है।

 

 

 lymphatic Vessels (लसीका वाहिनी) :- 

~ लसीका वाहिनियां की दीवार शिराओ की दीवार के समान होती है (लेकिन उनसे पतली)

~ इनमे Flap के जैसे वाल्व होते हैं जो लसीका द्रव को वापस पीछे जाने से रोकते हैं। (Prevent Back flow)

~ लसीका ग्रन्थि के बाद ये वाहिनियां merge होकर lymphatic Trunk बनाती हैं।

 

 

 lymph Node (लसीका ग्रन्थि) : –

~ Kidnay Shaped Organ

~ शरीर के कई भागों में स्थित जो लसीका वाहिनियों द्वारा जुड़ी रहती हैं।

~ प्रतिरक्षा तंत्र का भाग बनाती हैं।

~ ये Foreign Particles को हटाने(Filter) का काम करती हैं। (including Cancer Cells)

~ इनमे WBC अधिक होतीं है।

 

Lymphatic Trunk and Collective Duct 

~ Lymphatic Trunk लसीका वाहिनियों का ही कलेक्शन होता है।

~ ये Lymphatic Trunk दो में से एक collecting Duct से जुड़ जाते है|

1. The Thoracic Duct

2. The right lymphatic Duct 

 

 

Lymphatic system Pathway -: 

ऊतकों में उपस्थित द्रव lymph capillaries में प्रवेश करता है।

1. Lymph capillaries मिलकर Lymph Vessels बनाती हैं।

2. lymph Vessels के बीच-बीच मे lymph Node उपस्थित होती हैं।

3. Lymphatic vessels आगे मिलकर Lymphatic Trunk बनाती हैं।

4. Lymphactic Trunk में उपस्थित Lymph(लसीका) Collecting Duct में आ जाता है।

5. इन Collecting Duct में उपस्थित लसीका/lymph Subclavian वीन में आ जाता है जहां से रक्त के साथ वापस ह्रदय में पहुंचा दिया जाता है।

 

 

लसीका के कार्य -: 

● यह कोशिका ऊतकों से CO2 एवं अन्य हानिकारक पदार्थ लेकर रुधिर तक पहुँचता है।

● लसीका अंगों व लसीका ग्रन्थियों में लिम्फोसाइट्स का निर्माण होता है ,जो जीवाणुओं का भक्षण करती हैं।

● कोशिकाओं तक पोषक तत्वों, गैसों, हॉर्मोन्स, तथा एंजाइम आदि को पहुंचाने का कार्य करता है।

 

 

 महत्वपूर्ण बातें -: 

● इसमें  WBC अधिक पायी जाती हैं।

● लसीका में RBC नहीं पाई जाती ।

● इसमें CO2 तथा उत्सर्जी पदार्थ की मात्रा अधिक होती है।

● इसमें ऑक्सीजन तथा पोषक पदार्थो की मात्रा अधिक होती है।

 

 

याद रखने योग्य बिंदु-:

◆ मानव में शुद्ध व अशुद्ध रक्त अलग -अलग बहता है।

◆ अतः मानव में दोहरा रुधिर परिवहन पथ पाया जाता है।

◆ कैपिलरीज एक कोशिका की बनी होती है।

◆ lymph Node( लसीका ग्रन्थि) लसीका द्रव को फिल्टर कर देती है।

 

English Terms 

1. Lymph -:  लसीका

2. Lymph vessel -: लसीका वाहिनी

3. Lymph Node -: लसीका ग्रन्थी / पर्व

4. Tissue fluid -:  ऊतक द्रव / तरल

5. Interstitial Space -: ऊतकों के मध्य पाया जाने वाला खाली स्थान

6. Interstitial Fluid -: ऊतकों के मध्य खाली जगह में उपस्थित द्रव 

 

 

 

Biology  Links –

Fungi: Useful And Harmful Fungi Human Digestive System
Bacteria – Definition, Structure, Diagram, Classification Human Skeleton System
Virus – Discovery, Types, Diseases Components of Food l भोजन के मुख्य अवयव
Vaccine – Definition, Disvovery, Types, Importance Vitamins : Discovery, Types, Diseases
Nutrition – Modes Of Nutrition In Living Cell : Discovery, Types, Diffusion
Blood Vessels : Arteries, Veins, Capillaries Animal Cell – Types, Definition, Discovery, Structure, Functions
Modes of Excretion and Excretory Wastes l उत्सर्जन के तरीके व उत्सर्जी पदार्थ Infectious Diseases : Types, Causes & Preventions l संक्रामक रोग
Parts Of Plants l पौधों के विभिन्न भाग Nutrition in Plants l पादपों में पोषण

 

 

Biology Practice Questions –

General Science Biology Questions – 01
General Science Biology Questions – 02
General Science Biology Questions – 03
General Science Biology Questions – 04
General Science Biology Questions-05

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!