जंगली जानवरों के संरक्षण को सुनिश्चित करने की दृष्टि से केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व/ Veerangana Durgavati Tiger Reserve के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों को अधिसूचित किया गया है। दुर्गावती टाइगर रिजर्व, ” मध्य प्रदेश राज्य का सातवां बाघ रिजर्व है |
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण(National Tiger Conservation Authority)
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के तहत एक वैधानिक निकाय(statutory body) है।
इसकी स्थापना 2005 में टाइगर टास्क फोर्स की सिफारिशों के बाद की गई थी।
इसे सौंपी गई शक्तियों और कार्यों के अनुसार, बाघ संरक्षण को मजबूत करने के लिए 2006 में संशोधित वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972(Wildlife (Protection) Act, 1972) के सक्षम प्रावधानों के तहत गठित किया गया था।