16 Mahajanapadas Questions(Ancient History)

The 16 Mahajanapadas Questions Is Very Important for all competitive exams like UPSC CSE, RPSC RAS Pre 2023 , SSC CGL , SSC CHSL, SSC CPO , SSC MTS, Railway , TET Exams .

History is one of the most important subject in the Govt. Examinations so Here we provide the questions related to 16 Mahajanapadas for practice.


निम्नलिखित में से किस ग्रंथ में 16 महाजनपदों का उल्लेख है?
In which of the following texts, 16 Mahajanapadas are mentioned?
(a) भगवती सूत्र
(b) अंगुत्तर निकाय
(c) इनमें से कोई नहीं
(d) a और b दोनों
Ans.(d) a और b दोनों
Explanation – 16 महाजनपदों का उल्लेख भगवती सूत्र और अंगुत्तर निकाय दोनों ग्रंथों में मिलता है।

निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रंथ में “16 महाजनपदों” का उल्लेख है?
Which of the following Buddhist texts mentions the “16 Mahajanapadas”?
(a) अंगुत्तर निकाय
(b) भगवती सूत्र
(c) दीर्घ निकाय
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans.(a) अंगुत्तर निकाय
Explanation – बौद्ध ग्रन्थ अंगुत्तर निकाय में “सोलह महाजनपदों” का उल्लेख मिलता है।

पाणिनि ने अष्टाध्यायी में कितने महाजनपदों का उल्लेख किया है?
How many Mahajanapadas have been mentioned by Panini in Ashtadhyayi?
(a) 18
(b) 20
(c) 22
(d) 24
Ans. (c) 22
Explanation – पाणिनि ने अष्टाध्यायी में 22 महाजनपदों का उल्लेख किया है |

16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद उत्तर प्रदेश में स्थित थे?
Out of 16 Mahajanapadas, how many Mahajanapadas were located in Uttar Pradesh?
(a) 8
(b) 9
(c) 10
(d) 11
Ans. (a) 8
Explanation – वर्तमान उत्तर प्रदेश में 8 महाजनपद स्थित थे।

16 महाजनपदों में से कितने महाजनपद बिहार में स्थित थे?
Out of 16 Mahajanapadas, how many Mahajanapadas were located in Bihar?
(a) 1
(b) 3
(c) 5
(d) 8
Ans. (a) 3
Explanation – वर्तमान बिहार में 3 महाजनपद स्थित थे।

निम्न में से कौनसा महाजनपद उत्तर प्रदेश में स्थित नहीं था ?
Which of the following Mahajanapadas was not located in Uttar Pradesh?
(a) मल्ल
(b) कोशल
(c) चेदी
(d) वज्जि
Ans. (d) वज्जि
Explanation – वर्तमान उत्तर प्रदेश में 8 महाजनपद स्थित थे – कुरु , शूरसेन , कोशल , पांचाल , चेदी , वत्स , काशी , मल्ल

निम्न में से कौनसा महाजनपद बिहार में स्थित नहीं था ?
Which of the following Mahajanapadas was not located in Bihar?
(a) वज्जि
(b) अंग
(c) वत्स
(d) मगध
Ans. (d) वत्स
Explanation – वर्तमान बिहार में 3 महाजनपद स्थित थे – वज्जि(वैशाली) , अंग(चम्पा) , मगध (राजगृह)

उदयन किस महाजनपद का शासक था?
Udayana was the ruler of which Mahajanapada?
(a) वत्स
(b) पांचाल
(c) मगध
(d) कोशल
ans. (a) वत्स
Explanation – उदयन वत्स महाजनपद का शासक था। वत्स महाजनपद आधुनिक इलाहाबाद क्षेत्र में फैला हुआ था। इसकी राजधानी कौशांबी थी।

विश्व का प्रथम गणतांत्रिक राज्य वैशाली में किसके द्वारा स्थापित किया गया था?
By whom was the world’s first republican state established in Vaishali?
(a) मौर्य
(b) नंद
(c) गुप्ता
(d) लिच्छवी
Ans. (d) लिच्छवी
Explanation – विश्व का प्रथम गणतंत्र राज्य लिच्छवियों द्वारा वज्जि की राजधानी वैशाली में स्थापित किया गया था।

लिच्छवी साम्राज्य की राजधानी क्या थी?
What was the capital of Licchavi kingdom?
(a) चंपा
(b) वैशाली
(c) श्रावस्ती
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (b) वैशाली
Explanation – लिच्छिवियों की राजधानी वैशाली थी।

निम्नलिखित में से कौन सा महाजनपद दक्षिण भारत में स्थित था?
Which of the following Mahajanapadas was located in South India?
(a) कम्बोज
(b) अस्मक
(c) मत्स्य
(d) चेदी
Ans. (b) अस्मक
Explanation – अस्मक दक्षिण भारत में स्थित एकमात्र महाजनपद था। यह महाजनपद वर्तमान आंध्र प्रदेश राज्य में फैला हुआ था। यह गोदावरी नदी के तट पर स्थित था।

निम्नलिखित में से कौन सा महाजनपद गोदावरी नदी के तट पर स्थित था?
Which of the following Mahajanapadas was situated on the banks of river Godavari?
(a) अवंती
(b) अस्मक
(c) मगध
(d) कोशल
Ans. (b) अस्मक
Explanation – अस्मक महाजनपद गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। यह एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में स्थित था।

अस्मक महाजनपद की राजधानी क्या थी?
What was the capital of Asmak Mahajanapada?
(a) सोथिवती
(b) विराटनगर
(c) पाटन
(d) महिष्मती
Ans. (c) पाटन
Explanation – पाटन अस्मक महाजनपद की राजधानी थी। यह महाजनपद गोदावरी नदी के तट पर स्थित था।

निम्नलिखित में से कौन सा राज्य एक गणतंत्र नहीं था?
Which of the following states was not a republic?
(a) मल्ल
(b) वज्जि
(c) यौधेय
(D) उपरोक्त सभी
Ans.(c) यौधेय
Explanation – यौधेय साम्राज्य एक गणतंत्र नहीं था।

प्रद्योत किस महाजनपद का शासक था?
Pradyota was the ruler of which Mahajanapada?
(a) अवंती
(b) पांचाल
(c) मगध
(d) कोशल
Ans. (a) अवंती
Explanation – प्रद्योत अवंती महाजनपद का शासक था। प्रद्योत के पीलिया का इलाज बिम्बिसार के राज वैद्य जीवक ने किया था। अवंती मध्यप्रदेश के एकमात्र महाजनपद था

महिष्मती/उज्जेन किस महाजनपद की राजधानी हुआ करती थी ?
Mahishmati/Ujjen used to be the capital of which Mahajanapada?
(a) अवंती
(b) अस्मक
(c) अंग
(d) कोशल
Ans. (a) अवंती
Explanation – अवंती महाजनपद गोदावरी नदी के तट पर स्थित था। यह एकमात्र महाजनपद था, जो दक्षिण भारत में स्थित था।

प्रसेनजित किस महाजनपद का शासक था?
Prasenjit was the ruler of which Mahajanapada?
(a) काशी
(b) पांचाल
(c) मगध
(d) कोसल
ans.(d) कोसल
Explanation – प्रसेनजित कोसल महाजनपद का शासक था। वह महात्मा बुद्ध के समकालीन थे।

कोसल महाजनपद का क्षेत्र भारत के किस राज्य में आता है?
In which state of India does the area of Kosala Mahajanapada come?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर. (d) उत्तर प्रदेश
Explanation – कोसल महाजनपद का क्षेत्र भारत के उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित था। कोसल महाजनपद का विस्तार उत्तर में नेपाल से लेकर दक्षिण में सई नदी तक और पश्चिम में पांचाल से लेकर पूर्व में गंडक नदी तक था। सरयू नदी इस महाजनपद को दो भागों में विभाजित करती थी-उत्तर कोसल और दक्षिण कोसल। कोसल महाजनपद में शाक्यों का कपिलवस्तु गणराज्य भी सम्मिलित था।

निम्नलिखित में से चेदि महाजनपद की राजधानी कौन सी थी?
Which of the following was the capital of the Chedi Mahajanapada?
(a) शुक्तिमति
(b) काम्पिल्य
(c) उज्जैन
(d) महिष्मती
Ans. (a) शुक्तिमति
Explanation – चेदि महाजनपद की राजधानी शुक्तिमति थी। आधुनिक उत्तर प्रदेश राज्य का बुन्देलखण्ड क्षेत्र प्राचीन काल में चेदि महाजनपद था। यह यमुना नदी के तट पर स्थित था।

निम्नलिखित में से कौन मत्स्य महाजनपद की राजधानी थी?
Which of the following was the capital of Matsya Mahajanapada?
(a) शुक्तिमति
(b) विराटनगर
(c) उज्जैन
(d) महिष्मती
Ans. (b)विराटनगर
Explanation – मत्स्य महाजनपद की राजधानी विराटनगर थी। मत्स्य महाजनपद आधुनिक जयपुर के क्षेत्र में फैला हुआ था।

कम्बोज महाजनपद की राजधानी निम्नलिखित में से कौन सी थी?
Which of the following was the capital of the Kamboja Mahajanapada?
(a) शुक्तिमति
(b) विराटनगर
(c) पाटन
(d) राजपुर या हटक
Ans. (d) राजपुर या हटक
Explanation – कम्बोज महाजनपद की राजधानी राजपुर या हाटक थी। यह महाजनपद अपने अच्छी नस्ल के घोड़ों के लिए प्रसिद्ध था।

निम्नलिखित में से कौन सा महाजनपद अच्छी गुणवत्ता वाले घोड़ों के लिए प्रसिद्ध था?
Which of the following Mahajanapadas was famous for good quality horses?
(a) कम्बोज
(b) अस्माका
(c) मत्स्य
(d) चेदी
Ans. (a) कम्बोज
Explanation -कम्बोज महाजनपद घोड़ों की अच्छी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध था।

प्राचीन काल में उज्जैन का क्या नाम था?
What was the name of Ujjain in ancient times?
(a) तक्षशिला
(b) इंद्रप्रस्थ
(c) अवंतिका
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (c) अवंतिका
Explanation – प्राचीन काल में उज्जैन का नाम अवंतिका था। प्राचीन काल में अवंती महाजनपद आधुनिक मालवा और मध्य प्रदेश के कुछ क्षेत्रों से मिलकर बना था।

Mahajanapadas Questions

Mahajanapadas Questions

मल्ल महाजनपद की राजधानी क्या थी?
What was the capital of Malla Mahajanapada?
(a) कुशीनगर
(b) श्रावस्ती
(c) वैशाली
(d) विराटनगर
Ans. (a) कुशीनगर
Explanation – मल्ल महाजनपद की राजधानी कुशीनगर और पावा थी। मल्ल महाजनपद आधुनिक पूर्वी उत्तर प्रदेश राज्य के देवरिया जिले में स्थित था

वत्स महाजनपद का क्षेत्र किस राज्य में था?
In which state was the area of Vatsa Mahajanapada?
(a) राजस्थान
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तर प्रदेश
Ans. (d) उत्तर प्रदेश
Explanation – उत्तर प्रदेश राज्य के इलाहाबाद जिले में वत्स महाजनपद का एक क्षेत्र था।

कुरु महाजनपद की राजधानी क्या थी?
What was the capital of Kuru Mahajanapada?
(a) इंद्रप्रस्थ
(b) वैशाली
(c) श्रावस्ती
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (a) इंद्रप्रस्थ
Explanation – कुरु महाजनपद की राजधानी इन्द्रप्रस्थ थी। कुरु महाजनपद में आधुनिक मेरठ, दिल्ली और थानेश्वर के क्षेत्र शामिल थे। महाभारत काल का हस्तिनापुर शहर भी इसी महाजनपद में स्थित था।

शूरसेन महाजनपद की राजधानी क्या थी?
What was the capital of Shoorsen Mahajanapada?
(a) मथुरा
(b) काम्पिल्य
(c )उज्जैन
(d) महिष्मती
Ans.(a) मथुरा
Explanation – मथुरा शूरसेन महाजनपद की राजधानी थी। सुरसेन महाजनपद ब्रजमंडल क्षेत्र में स्थित था। प्राचीन यूनानी लेखकों ने इस राज्य को शूरसेनोई तथा इसकी राजधानी को मेथोरा कहा था।

महाजनपदो में सबसे शक्तिशाली शहर कौनसा था ?
Which was the most powerful city in the Mahajanapadas?
(a) गांधार
(b) वैशाली
(c) मगध
(d) पाटलिपुत्र
Ans. (c) मगध
Explanation – मगध की राजधानी राजगृह थी।

इनमे से कौनसी भाषा महाजनपद में बोली जाती थी ?
Which of these languages was spoken in the Mahajanapadas ?
(a) पाली और देवनागरी
(b) प्राकृत और संस्कृत
(c) संस्कृत
(d) पाली
ans (b)
Explanation – महाजनपद में प्राकृत और संस्कृत भाषा बोली जाती थी

महात्मा बुद्ध का परिनिर्वाण कुशीनगर में हुआ , यह निम्न में से कौनसे किस महाजनपद की राजधानी थी ?
Parinirvana of Mahatma Buddha took place in Kushinagar, it was the capital of which of the following Mahajanapadas?
(a) मल्ल
(b) वज्जि
(c) वत्स
(d) मगध
Ans. (a) मल्ल
Explanation – मल्ल की राजधानी कुशीनगर थी जहाँ महात्मा बुद्ध का परिनिर्वाण हुआ

महात्मा बुद्ध ने अपने सर्वाधिक उपदेश श्रावस्ती में दिए , यह निम्न में से कौनसे किस महाजनपद की राजधानी थी ?
Mahatma Buddha gave most of his sermons in Shravasti, it was the capital of which of the following Mahajanapadas?
(a) वैशाली
(b) कोसल
(c) काशी
(d) मगध
Ans. (a) कोसल
Explanation – कोसल महाजनपद की राजधानी श्रावस्ती थी महात्मा बुद्ध ने अपने सर्वाधिक उपदेश दिए

निम्न में से किस महाजनपद में वर्धमान महावीर का जन्म हुआ था ?
In which of the following Mahajanapada Vardhaman Mahavira was born?
(a) चेदि
(b) कोसल
(c) वज्जि
(d) वत्स
Ans. (a) कोसल
Explanation – वज्जि महाजनपद की राजधानी वैशाली के निकट कुंडलग्राम में वर्धमान महावीर का जन्म हुआ था |


Leave a Comment

error: Content is protected !!