शरीर मे होने वाली विभिन्न उपापचयी क्रियाओं के फलस्वरूप बनने वाले अपशिष्ट पदार्थों को शरीर से बाहर निकालने की क्रिया उत्सर्जन/Excretion कहलाती है।
जो पदार्थ उत्सर्जन/Excretion के रूप में निष्कासित किये जाते हैं उन्हें उत्सर्जी पदार्थ कहा जाता है। (There is different Types of excretion in Animals. Nitrogenous wastes are formed as a result of metabolic cellular activities. The most common metabolic wastes are ammonia, urea, and uric acid.)
उत्सर्जी पदार्थ हानिकारक प्रकृति के होते हैं इसलिए इन्हें अधिक समय तक शरीर में नहीं रखा जा सकता अतः समय-समय पर उत्सर्जी पदार्थो को शरीर से बाहर निकाला जाना आवश्यक है।
In animals, the Main excretory products are carbon dioxide, Ammonia (in Ammoniotelics), urea (in Ureotelics), Uric acid (in uricotelics), Guanine (in Arachnida) and Creatine.
Main Excretory Products/मुख्य उत्सर्जी पदार्थ –
- Ammonia
- Carbon Dioxide
- Urea
- Uric Acid
- Guanine
- Creatine
Types of Excretion
उत्सर्जी पदार्थो के आधार पर सभी जंतुओं को 4 भागों में बांटा गया है-
(1) अमोनोटेलिक – वे जन्तु जो अपने उत्सर्जी पदार्थ अमोनिया के रूप में त्यागते हैं अमोनोटेलिक कहलाते हैं।
Ex. – Most fish, Prootozoans(प्रोटोज़ोआ), Echinoderms, Poriferans and Crustaceans)
(2). अमीनोटेलिक – ये जन्तु अपने उत्सर्जी पदार्थ अमीनो अम्ल के रूप में त्यागते हैं।
Ex. – इकाईनोडर्मेटा संघ में प्राणी व कुछ मोलस्क संघ के प्राणी। (Certain Molluscs and Echinoderms)
(3). यूरीयोटेलिक – वे जन्तु जो अपने उत्सर्जी पदार्थ यूरिया के रूप में त्यागते हैं उन्हें यूरीयोटेलिक कहा जाता है ।
यूरिया अमोनिया की तुलना में कम विषैला होता है। इसलिये इसके निष्कासन हेतु कम जल की आवश्यकता होती है।
Ex. – Mammals and Amphibians
(4). यूरिकोटेलिक – ये वे प्राणी है जो अपने उत्सर्जी पदार्थ यूरिक अम्ल के रूप में उत्सर्जित करते हैं ।
Ex. – कीट, छिपकलियां, मरुस्थलीय स्तनधारी व पक्षी । (Reptiles, Birds, and Insects)
types of Excretory organs in animal/जंतुओं में पाये जाने वाले विभिन्न उत्सर्जी अंग
अलग – अलग प्राणियों में उनके आवास के आधार पर अलग-अलग उत्सर्जी अंग पाए जाते हैं।
- अनेक निम्न वर्ग के जंतुओं जैसे – प्रोटोज़ोआ, पोरिफेरा आदि में शरीर की सामान्य सतह के द्वारा
- प्लेटिहेल्मनथीज़ संघ के जंतुओं में ज्वाला कोशिकाओं के द्वारा
- निमेटोडा संघ के प्राणियों में उत्सर्जी नलिकाओं द्वारा
- केंचुएं में नेफ़्रीडिया द्वारा
- कीटों में मेल्पिघि नलिकाओं द्वारा उत्सर्जन
- परन्तु मनुष्य एक सुविकसित स्तनधारी प्राणी है जिसमे उत्सर्जन के लिए एक जोड़ी वृक्क(Kidney) व कुछ सहायक उत्सर्जी अंग जैसे – मूत्रवाहिनी, मूत्राशय व मूत्रमार्ग पाया जाता है।
Important Question of Excretion
Que. मनुष्यों में उत्सर्जन के विभिन्न तरीके(types of excretion)क्या हैं?
मनुष्यों द्वारा उत्सर्जन Kidney, Lungs और Skin के माध्यम से किया जाता है।
Que. नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट पदार्थ क्या हैं?
Metabolic कोशिकीय गतिविधियों के परिणामस्वरूप नाइट्रोजन अपशिष्ट का निर्माण होता है। Ex.अमोनिया, यूरिया और यूरिक एसिड
Biology Article Links –
CTET 31 January 2021 Questions Paper : Science l Paper – 2
List of Different Branches of Biology and their Fathers