Physical Quantities MCQs – भौतिक राशियां एवं मापन से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न

भौतिक विज्ञान के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों (Physical Quantities MCQ in Hindi) की सीरीज में आज हम लोग इस Article में टॉपिक “इकाई और माप” (unit and measurement) पर भौतिक विज्ञान के सामान्य ज्ञान के 30 महत्वपूर्ण प्रश्नों की Answers के साथ चर्चा करेंगे |

इस टॉपिक के भौतिक विज्ञान/Physics के सामान्य ज्ञान/Gk के प्रश्नों (Physical Quantities MCQ in Hindi) को हल करें तथा Comment Box बताये ।

यह प्रश्न उन परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण होंगे जो किसी भी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे TET, Banking, SSC, Railway, UPSC, State PSC इत्यादि की तैयारी कर रहे हैं |

 

Physical Quantities MCQ in Hindi :

1.कार्य का मात्रक है ? – जूल√

2.प्रकाश वर्ष इकाई है ? – दूरी की√

3.पारसेक इकाई है ? – दूरी की√

4.दाब का मात्रक है ? – पास्कल√

5.ज्योति तीव्रता का मात्रक है ? – कैण्डेला√

6.मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?- 1971√

7.खाद्य ऊर्जा को हम किस इकाई में माप सकते हैं ?- कैलोरी√

8.विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?- एम्पियर√

9.SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई(Unit) क्या है – डायोप्टर√

10.एम्पियर क्या नापने की इकाई है ? – धारा√

11.निम्नलिखित में कौन-सी एक सदिश राशि है ?- संवेग√

12.क्यूसेक से क्या मापा जाता है ?- जल की बहाव√

13.निम्नलिखित में से कौन एक सदिश राशि/Vector Quantity नहीं है ?- द्रव्यमान√

14.ताप की SI Unit है? – केल्विन√

15.निम्न में से शक्ति की SI Unit है – वाट

16.आवेश की SI Unit है? – कूलाम्ब√

17.निम्न में से प्रतिरोध का मात्रक है?- ओम√

18.अदिश राशि/Scalar Quantity है – ऊर्जा√

19.कार्य किस प्रकार की राशि है – अदिश

20.आयतन किस प्रकार की राशि है – अदिश

21.निम्न में से एक अदिश मात्रा है – घनत्व√

22.SI प्रणाली में मूलभूत इकाइयां कितनी है?- 7

23.SI प्रणाली में पूरक मूलभूत इकाइयां कितनी है?- 2

24.ऊष्मा का SI मात्रक है? – जूल√

25.आवृति का SI मात्रक है? – हर्ट्ज√

26.ध्वनि तीव्रता का SI मात्रक है? – डेसिबल√

27.चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक क्या है? – वेबर√

28.बल का SI मात्रक है? – न्यूटन√

29.आयाम की SI इकाई क्या है? – मीटर√

30.वेग की SI इकाई है? – मीटर/सेकंड√

 

 

Science Quiz For All Competitive Exams

 

Share article

Share

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!