Physics Questions and Answers For All Competitive Exam

यहां Physics Questions Answers Article में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को Listed किया गया है जो सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी है।

Physics से सम्बंधित Questions सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे – SSC, Railway, CDS, NDA State PSC, CTET, TET, B.ED में प्रश्न पूछे जाते हैं।


Physics Questions | Physics General Science MCQ | Physics Questions Answers


Q1. जब एक जहाज़ पानी पर तैरता है:
(a) यह पानी को विस्थापित नहीं करता
(b) विस्थापित पानी का द्रव्यमान जहाज़ के द्रव्यमान के बराबर होता है
(c) विस्थापित पानी का द्रव्यमान जहाज़ के द्रव्यमान से कम होता है
(d) विस्थापित पानी का द्रव्यमान जहाज़ के द्रव्यमान से अधिक होता है

Q2. एक लॉन्ग जम्पर कूदने से पहले दौड़ता है क्योंकि वह
(a) अधिक दूरी तय करता है
(b) संवेग की स्थिरता बनाए रखता है
(c) दौड़ने से ऊर्जा प्राप्त करता है
(d) गति प्राप्त करता है

Q3. एक वस्तु को ऊपर की ओर लंबवत फेंका जाता है और फिर वह ज़मीन पर वापिस आती है। इसकी स्थितिज ऊर्जा अधिकतम होगी-
(a) ज़मीन पर
(b) अधिकतम ऊँचाई पर
(c) वापिस आते समय
(d) ज़मीन पर और अधिकतम ऊँचाई दोनों पर

Q4. एक जेट इंजन ____ के संरक्षण के सिद्धांत पर काम करता है:
(a) रैखिय गति
(b) कोणीय गति
(c) ऊर्जा
(d) द्रव्यमान

Q5. लिफ्ट में बैठने पर व्यक्ति भारी महसूस करता है जब लिफ्ट:
(a) तेज़ी से नीचे की ओर जाती है
(b) ऊपर की ओर जाना शुरू करती है
(c) तेज़ी से ऊपर की ओर जाती है
(d) मुक्त रूप से नीचे आती है

Q6. एक हवाई जहाज की लिफ्ट निम्नलिखित में से किस पर आधारित है?
(a) टोर्रिसल्ली प्रमेय
(b) बर्नोली के प्रमेय
(c) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(d) रैखिक गति का संरक्षण

Q7. वॉशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है:
(a) अपकेंद्रित्र
(b) डायलिसिस
(c) विपरीत परासरण
(d) विसरण

Q8. जेट इंजन और रॉकेट के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए:
1. एक जेट इंजन अपने ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए आसपास की हवा का प्रयोग करता है और इसलिए अंतरिक्ष में गति के लिए अनुपयुक्त है।
2. एक रॉकेट में ईंधन के रूप में अपनी ऑक्सीजन की आपूर्ति को गैस में ले जाता है।
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न 1 न ही 2

Q9. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-Iसूची-II
A. तरंगदैर्ध्य
B. ऊर्जा
C. ध्वनि की तीव्रता
D. आवृत्ति
1. हर्टज़
2. ऐंग्स्ट्रॉम
3. जूल
4. डेसिबल

Codes:
A B C D
(a) 2 3 4 1
(b) 1 2 3 4
(c) 2 3 1 4
(d) 2 1 3 4

Q10. सूची-I का सूची-II से मिलान कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए।

सूची-Iसूची -II
A. तापमान
B. शक्ति
C. दाब
D. बल
1. केल्विन
2. वाट
3. पास्कल
4. न्यूटन

Codes:
A B C D
(a) 2 1 3 4
(b) 1 2 4 3
(c) 1 2 3 4
(d) 2 1 4 3

Q11. सूची-I का सूची- II के साथ मिलान करें और नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:

सूची -Iसूची -II
A. त्वरण/acceleration
B. विद्युत धारा/electric current
C. कार्य/work
D. आवेग/impulse
1. जूल
2. न्यूटन *सेकंड
3. एम्पियर
4. मीटर/सेकंड²

कोड:
A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 3 4 1
(c) 4 3 1 2
(d) 3 4 1 2

Q12. सूची-I का सूची- II के साथ मिलान करें और नीचे दिए गए कोड से सही उत्तर चुनें:

सूची -Iसूची -II
A. जूल/Joule
B. वाट/Watt
C. वोल्ट/Volt
D. कूलाम्ब/Coulomb
1. वाट*सेकंड
2. एम्पियर*सेकंड
3. जूल/सेकंड
4. जूल/कूलाम्ब

कोड:
A B C D
(a) 1 4 3 4
(b) 1 3 4 2
(c) 3 1 2 4
(d) 1 2 3 4

Q13. एक तरल बूंद किसकी वजह से एक गोलाकार आकार ग्रहण करती है:
(a) सतह तनाव
(b) श्यानता बल
(c) गुरुत्वाकर्षण बल
(d) अपकेन्द्री बल

Q14. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें. कार्य नहीं हुआ है, यदि:
1. एक व्यक्ति एक क्षैतिज सड़क पर चल रहा है
2. एक व्यक्ति एक पहाड़ी पर चढ़ रहा है.
3. एक व्यक्ति उसके अपने कुछ भार के साथ एक क्षैतिज सड़क पर चल रहा है.
4. चंद्रमा पृथ्वी का चक्कर लगा रहा है.
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा सही है?
(a) केवल 1 और 3
(b) केवल 1 और 4
(c) 2, 3 और 4
d) 1, 3 और 4

15. विद्युत मात्रा की इकाई क्या है ?
(a) ओम
(b)  वोल्ट
(c) एम्पियर
(d) वाट

16.मात्रकों की अन्तर्राष्ट्रीय पद्धति कब लागू की गई ?
(a) 1965
(b) 1971
(c) 1991
(d ) 1985

17. दाब का मात्रक है ?
(a) डाइन
(b) जूल
(c) वाट
(d) पास्कल

18. पारसेक इकाई है ?
(a) द्रव्यमान की
(b) चुम्बकीय बल की
(c) समय की
(d) दूरी की

19. मेसन किसके द्वारा खोजा गया था?
(a) पॉवेल
(b) सीबर्ग
(c) एंडरसन
(d) युकावा

20.निम्नलिखित में से किस समुच्चय में केवल दूरी मापने के मात्रक है?
(a) मीटर, हर्ट्ज, बालिश्त(Cubit)
(b) मीटर, प्रकाशवर्ष,हर्ट्ज
(c) बालिश्त, वर्ष,प्रकाशवर्ष
(d) बालिश्त, मीटर, प्रकाशवर्ष

21. समीर अपने कंचे(गोली) को फर्श पर बिछे तीन विभिन्न पृष्ठों(सतहों) – तनी हुई सेलोफेन शीट, कालीन और समाचार-पत्र पर लुढ़काता है। कंचे पर लगने वाला घर्षण बल बढ़ते क्रम में किस प्रकार होगा
(a) सेलोफेन शीट, कालीन और समाचार-पत्र
(b) समाचार-पत्र, सेलोफेन शीट,कालीन
(c) समाचार-पत्र, सेलोफेन शीट, कालीन
(d) सेलोफेन शीट,समाचार-पत्र,कालीन

22.कार्य का SI मात्रक क्या है?
(a) जूल
(b) कैलोरी
(c) हर्ट्ज
(d) सेल्सियस

23. 1 अश्व शक्ति बराबर है?
(a) 776 W
(b) 746 W
(c) 769 W
(d)  890 W

24. न्यूटन की गति के कौनसे नियम से बल का व्यंजक प्राप्त होता है?
(a) प्रथम
(b) द्वितीय
(c) तृतीय
(d)  सभी से

25.प्रेशर कूकर में खाना जल्दी पक जाता है क्योंकि?
(a) प्रेशर कुकर के अंदर दाब बढ़ने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
(b) प्रेशर कुकर के अंदर दाब में कमी आने से पानी का क्वथनांक बढ़ जाता है
(c) प्रेशर कुकर के आकार के कारण खाना जल्दी पक जाता है?
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

26. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?
(a) विवर्तन के कारण
(b) प्रकीर्णन के कारण
(c)  परावर्तन के कारण
(d) अपवर्तन के कारण

27. अनुप्रस्थ तरंगे किस माध्यम में उत्तपन्न की जा सकती है?
(a) सिर्फ ठोस में
(b) सिर्फ द्रव में
(c) सिर्फ गैस में
(d)  तीनों माध्यमों में

28. अनुदैर्घ्य तरंगे किस माध्यम में उत्तपन्न की जा सकती है?
(a) 1. सिर्फ ठोस में
(b) सिर्फ द्रव में
(c) सिर्फ गैस में
(d)  तीनों माध्यमों में

29. ध्वनि तरंगे है?
(a) अनुप्रस्थ प्रकार की
(b)  अनुदैर्घ्य प्रकार की
(c) विद्युत चुम्बकीय प्रकार की
 (c)उपरोक्त में से कोई नहीं

30.गर्मियों में लोलक की लंबाई बढ़ जाने पर उसका आवर्तकाल –
(a) बढ़ जाएगा
(b) घट जाएगा
(c) अपरिवर्तित रहेगा
(d) उपरोक्त सभी

Physics Questions

31.पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर दाब ?
(a) बढ़ता है
(b) घटता है
(c) अपरिवर्तनीय रहता है
(d) उपरोक्त सभी

32.पृथ्वी के तल का पलायन वेग का मान है?
(a) 11.2 किलोमीटर/सैकंड
(b) 11.2 मीटर/सैकंड
(c) 10.9 किलोमीटर/सैकंड
(d)  12.1 मीटर/सैकंड

33.निम्न में से पानी की बूंदों के गोल होने का कारण है?
(a) उत्प्लावन बल
(b) केशिकत्व
(c) पृष्ठ तनाव
(d) इनमे से कोई नहीं

34. निम्न में से किस रंग का प्रकाश प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है
(a) बैंगनी
(b) लाल
(c) पीला
(d) हरा

35. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?
(a) उपकेन्द्रण
(b) विसरण
(c) अपकेन्द्रण
(d) अपोहन

36.पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?
(a) पास्कल का सिद्धान्त
(b) आर्किमिडीज का सिद्धान्त
(c) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(d) इनमें से कोई नहीं

37. निम्नलिखित में से किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?
(a) बल
(b) ऊर्जा
(c) कार्य
(d) गतिज ऊर्जा

38. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?
(a) की चाल बढ़ जाएगी
(b) का भार घट जाएगा
(c) का भार बढ़ जाएगा
(d) की ऊर्जा कम हो जाएगा

39. प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है ?
(a) अनुदैर्ध्य तरंग
(b) अनुप्रस्थ तरंग
(c)  उपर्युक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

40.वास्तविक वस्तु का आभासी प्रतिबिंब बनता है ?
(a) उत्तल दर्पण में
(b) समतल दर्पण से
(c)  अवतल दर्पण में
(d) इनमें से सभी

41. वास्तविक वस्तु का हमेशा सीधा प्रतिबिंब बनाने वाला दर्पण होता है ?
(a) समतल, उत्तल, अवतल
(b)  समतल, अवतल
(c)  उत्तल-अवतल
(d) समतल, उत्तल

42. वास्तविक प्रतिबिंब की प्रकृति कैसी होती है ?
(a) उल्टा
(b) सीधा
(c) सीधा और उल्टा
(d) इनमें से कोई नहीं

43.उत्तल लेंस की क्षमता होती है ?
(a) ऋणात्मक
(b)  धनात्मक
(c)  शून्य
(d)  अन्य

44. लेंस की क्षमता का S.I मात्रक होता है ?
(a) मीटर
(b)  (मीटर)2
(c)  डयोप्टर
(d)  इनमे से कोई नहीं

45.अशुद्धियों के कारण द्रव का क्वथनांक ?
(a) वही रहता है
(b)  बढ़ जाता है
(c)  घट जाता है
(d)  कोई संबंध नहीं है

46. इनमें से कौन ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?
(a) कैलोरी
(b) डिग्री सेल्सियस
(c) जूल
(d) किलो कैलोरी

47. इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
(a) 7
(b) 8
(c) 9
(d)  10

48.मृग मरीचिका बनने का कारण है ?
(a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) परावर्तन
(d) विसरण

49. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन होता है, जब प्रकाश जाता है ?
(a) जल से कांच में
(b)  वायु से जल में
(c) हीरे से कांच में
(d) वायु से कांच में

50. किस गुण-धर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती है ?
(a)  प्रकीर्णन
(b) उत्प्लावन
(c) अपवर्तन
(b) परावर्तन

51. यदि दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा सीधा, आकार में वस्तु के बराबर है, तो दर्पण है ?
(a)  अवतल
(b) उत्तल
(c)  समतल
(d) इनमें से कोई नहीं

52. पानी से भरी बाल्टी की गहराई कम दिखती है इसका कारण है ?
(a) पूर्ण आंतरिक परावर्तन
(b)  अपवर्तन
(c)  परावर्तन
(d)  इनमें से कोई नहीं

53. पानी में डाली हुई छड़ी टेढ़ी दिखती है । इसका कारण है ?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) परावर्तन और अपवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं

54. सोलर कूकर में प्रयोग किये जाते हैं ?
(a) अवतल दर्पण
(b) उत्तल दर्पण
(c) समतल दर्पण
(d) इनमें से कोई नहीं

55.डायनेमो के कार्य करने का सिद्धांत है?
(a) ताप विधुत प्रभाव
(b)  विद्युत चुम्बकीय प्रभाव
(c)  ऊर्जा संरक्षण
(d) ये सभी

56.विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्वप्रथम अवलोकित किया गया?
(a) हेनरी द्वारा
(b) ओर्स्टेड द्वारा
(c)  फेराड़े द्वारा
(d)  वोल्टा द्वारा

57. मुक्त रूप से निलंबित चुम्बकीय सुई किस दिशा में टिकती है?
(a) दक्षिण-पश्चिम
(b) उत्तर-पूर्व
(c) उत्तर-पश्चिम
(d) उत्तर-दक्षिण

58.डायनेमो एक मशीन है जिसका काम है?
(a) उच्च वोल्टेज को निम्न में परिवर्तन करना
(b) निम्न वोल्टेज को उच्च में परिवर्तन करना
(c) विद्युत उर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में रूपांतरित
(d) यांत्रिक उर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित

59. हीरा का अपवर्तनांक है ?
(a) 1.77
(b) 1.47
(c) 1.44
(d) 2.42

60. इनमें में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?
(a) घट जाता है
(b) बढ़ जाता है
(c) न घटता है न बढ़ता है
(d)  इनमें से कोई नहीं

61. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?
(a) समुद्र तट पर
(b) शिमला में
(c) माउण्ट एवरेस्ट पर
(d) समुद्र की गहराई पर

62.किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?
(a)  बढ़ेगा
(b) तेजी से बढ़ेगा
(c) घटेगा
(d) अपरिवर्तित रहेगा

63. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगें हैं ?
(a) तरंग के समान
(b) तरंग एवं कण के समान नहीं
(c) तरंग एवं कण दोनों के समान
(d) कण के समान

64. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
(a) हीरे में
(b)  कांच में
(c) पानी में
(d) निर्वात में

65. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति ?
(a)  बढ़ती है
(b) सहसा गिर जाती है
(c)  वैसी ही रहती है
(d)  घटती है

66. प्रकाश के परावर्तन के नियम के अनुसार –
(a) आपतन कोण परावर्तन कोण से बड़ा है
(b) आपतन कोण परावर्तन कोण के बराबर है
(c) आपतन कोण परावर्तन कोण से छोटा है
(d) सभी कथन सत्य है

67. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?
(a) आभासी और उल्टा
(b) वास्तविक और सीधा
(c) सीधा और आभासी
(d) वास्तविक

68.ताप का SI मात्रक है?
(a) केल्विन
(b) फारेनहाइट
(c) वाट
(d) जूल

69.ऊष्मा का SI मात्रक है?
(a) जूल
(b) वाट
(c) फारेनहाइट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

70.वायुमण्डल की आर्द्रता मापने वाला यन्त्र है?
(a) अमीटर
(b) हाइग्रोमीटर
(c) गेल्वेनोमीटर
(d) वोल्टमीटर

71. किस समूह की सभी राशियां अदिश हैं?
(a) समय, चाल, द्रव्यमान
(b) ताप, दाब, ऊर्जा
(c) आयतन, घनत्व, कार्य
(d) उपरोक्त सभी

72.आवृत्ति का मात्रक है?
(a) हर्ट्ज
(b) जूल
(c) किलो हर्ट्ज
(d) किलोहर्ट्ज/सेकंड

73.शुष्क वायु में ध्वनि की चाल –
(a) 17000 मी./सेकंड
(b) 6500 किमी./सेकंड
(c) 332 मी./सेकंड
(d) 390 मी./सेकंड

74. स्प्ष्ट प्रतिध्वनि(Echo) सुनने के लिए श्रोता व परावर्तक पृष्ठ के बीच की दूरी कितनी होनी चाहिए?
(a) 12 मी.
(b) 17 मी.
(c) 25 मी.
(d) 9 मी.

75. आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?
(a) परितारिका
(b) पुतली
(c) लेंस
(d) पक्ष्माभि पेशियाँ

Answer Key

1.b11.c21.d31.b41.d51.c61.c71.d
2.b12.b22.a32.a42.a52.b62.c72.a
3.b13.a23.b33.c43.b53.b63.c73.c
4.a14.d24.b34.a44.c54.a64.d74.b
5.b15.c25.a35.c45.b55.b65.c75.a
6.b16.b26.b36.b46.b56.b66.b  
7.a17.d27.a37.a47.a57.d67.c  
8.c18.d28.d38.a48.a58.d68.a  
9.a19.a29.b39.b49.c59.d69.a  
10.c20.d30.a40.b50.c60.b70.b  
                
Physics Questions and Answers

Physics Questions Answers For Competitive Exams pdfCTET EXAM Physics Practice Sets

Leave a Comment

error: Content is protected !!