दाब किसे कहते है?
किसी सतह के एकांक क्षेत्रफल पर लम्बवत लगने वाला बल Pressure/दाब कहलाता है। यह एक अदिश राशि/Scalar Quantity है।
- एक नियत बल के लिए क्षेत्रफल जितना कम होगा , दाब उतना ही अधिक होगा । इसी कारण से नुकीली कील दीवार में आसानी से ठोकी जा सकती है।
- द्रव बर्तन की दीवारों पर दाब डालते हैं ।
- गैसें जिस बर्तन में रखी जाती हैं , उसकी दीवारों पर दाब डालती हैं ।
P = पृष्ठ पर लम्बवत बल/पृष्ठ पर क्षेत्रफल
P= F/A
एक गैस से भरे गुब्बारे को नाखून की तुलना में सुई से फोड़ना ज्यादा आसान होता है क्योंकि सुई की नोक का क्षेत्रफल नाखून से बहुत कम होता है।
Unit Of Pressure/दाब का मात्रक :
दाब को न्यूटन/मीटर2 में मापा जाता है।
P= F/A
जहां -:
F – Force – Newton
A- Area – m2
Note: इसे ही पास्कल कहा जाता है।
वायुदाब किसे कहते हैं?
वायुमण्डलीय दाब को बैरोमीटर से मापा जाता है , जो कि कांच की नली में पारे को भरने से बनी युक्ति होती है।
- बैरोमीटर की सहायता से मौसम सम्बन्धी पूर्वानुमान भी लगाते है।
- बैरोमीटर का पाठ्यांक अचानक नीचे गिरना – आंधी आने की संभावना
- बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे-धीरे नीचे गिरना – वर्षा होने की संभावना
- बैरोमीटर का पाठ्यांक धीरे-धीरे ऊपर चढ़ना – दिन साफ रहने की संभावना
1 वायुमण्डलीय दाब 1 वर्ग सेमी अनुप्रस्थ काट वाले पारे के 76 सेमी लम्बे कॉलम के भार के बराबर होता है।
- समुद्र तल से ऊँचाई पर जाने पर वायुमण्डलीय दाब कम होता जाता है जिसके कारण – वायुयान में बैठे यांत्रिक फाउंटेन पेन की स्याही बाहर आ जाती है।
- वायुमण्डलीय दाब के कम होने के कारण पर्वतारोही तथा High Blood pressure से ग्रसित व्यक्तियों को ऊँचाई पर जाने पर उनकी नाक से खून निकलने लगता है।
- पहाडों पर खुले बर्तन में दाल नहीं पकाई जाती है ।
वायुमण्डलीय दाब के मात्रक
- बार अथवा मिलिबार
1 बार – 105 न्यूटन/मीटर2 – 105 पास्कल(100000 पास्कल)
1 मिली बार – 102 न्यूटन/मीटर2 – 102 पास्कल
1 टॉर – 133.8 पास्कल
द्रव में दाब/Pressure –
द्रव के अंदर किसी बिंदु पर द्रव के कारण Pressure द्रव की सतह से उस बिंदु की गहराई(G), घनत्व(d) तथा गुरुत्वीय त्वरण(g) के बराबर होता है।
P = h*d*g
द्रवों में दाब के नियम :
[su_highlight]घनत्व अधिक तो दाब अधिक [/su_highlight]
[su_highlight] गहराई अधिक तो दाब अधिक [/su_highlight]
किसी बर्तन में द्रव के किसी भाग पर आरोपित बल , द्रव द्वारा सभी दिशाओं में समान परिणाम में संचारित किया जाता है।
द्रव का दाब उस पात्र के आकार या आकृति पर निर्भर नहीं करता जिसमें द्रव रखा जाता है।
पास्कल के नियम पर आधारित द्रवचालित यन्त्र : हाईड्रोलिक ब्रेक, हाईड्रोलिक लिफ्ट, हाईड्रोलिक प्रेस
Pressure Important Points
- गर्म करने पर जिन पदार्थो का आयतन बढ़ता है दाब बढ़ाने पर उनका गलनांक भी बढ़ता है।
– मोम, घी - गर्म करने पर जिन पदार्थो का आयतन घटता है दाब बढ़ाने पर उनका गलनांक भी बढ़ता है।
– बर्फ - सभी पदार्थो का क्वथनांक दाब/Pressure बढ़ाने पर बढ़ जाता है।
– साधारण वायुमण्डल दाब पर पानी का क्वथनांक – 100℃
लेकिन यदि दाब दोगुना कर दिया जाता है तो जल का क्वथनांक – 125℃
Important Pressure MCQs:
1.हवाई जहाज़ में फाउंटेन पेन से स्याही बाहर निकल आती है , इसका कारण है?
A.ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब में कमी आती है
B.ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब में वृद्धि हो जाती है
C.ऊंचाई बढ़ने से वायुदाब में कोई परिवर्तन नही होता
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
2.बैरोमीटर का अचानक गिर जाना, किस बात का सूचक है?
A.वर्षा होने का
B.आंधी आने का
C.सर्द मौसम का
D.दिन साफ होने का
3.दाब का मात्रक है?
A.न्यूटन
B.पास्कल
C.कूलाम
D.वोल्ट
4. 1 बार में कितने पास्कल होते है?
A.100 पास्कल
B.1000 पास्कल
C.100000 पास्कल
D.1,00,0000 पास्कल
5.दाब किस प्रकार की राशि है?
A.सदिश
B.अदिश
C.उपरोक्त दोनों
D.उपरोक्त में से कोई नहीं
Quiz Time :
[os-widget path=”/neha25/see-your-results”]
[su_button url=”#” target=”blank” background=”#152f89″ size=”7″ wide=”yes” icon=”icon: arrow-down”]Science Quiz [/su_button]
Also Read