Rajasthan Economic Survey 2022 -23 MCQ
Chapter -04 : औद्योगिक विकास
Good Luck!
October 4, 2023
Comment करके बताना जरुर कितने नम्बर आये ?
1.
आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार उद्योग क्षेत्र में वर्ष 2022-23 के लिए स्थिर मूल्यों(2011-12) पर कितने प्रतिशत की वृद्धि देखी गयी है ?According to the Economic Survey 2022-23, what percent growth has been observed in the industry sector at constant prices (2011-12) for the year 2022-23?
2.
उद्योग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उप क्षेत्रों का प्रचलित कीमतों पर वर्ष 2022-23 में सर्वाधिक कौनसे उप -क्षेत्र का योगदान अनुमानित है ?Which sub-sector is expected to contribute the most in the year 2022-23 at prevailing prices among the sub-sectors coming under the industry sector?
3.
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक(IIP) जो की भारतीय अर्थव्यवस्था में औद्योगिक क्रियाओं का मापक है , इसमें क्या शामिल नहीं किया जाता है ?/What is not included in the Index of Industrial Production (IIP), which is a measure of industrial activity in the Indian economy?
4.
उद्यमियों को निवेश और अन्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए राज्य में कितने जिला उद्योग केंद्र तथा उप केन्द्र कार्य कर रहे हैं /How many district industry centers and sub-centres are working in the state to provide investment and other facilities to the entrepreneurs?
5.
कौनसा उद्योग आठ प्रमुख उद्योगों सूचकांक का संगठन क्षेत्र नहीं है ?
6.
मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना के सम्बन्ध निम्न में सही नहीं है ?
1. इस योजना का उद्देश्य छोटी औद्योगिक इकाईयों को ऋण प्रदान कर उन्हें विकसित करना है
2. योजनान्तर्गत 10 करोड़ रूपये तक का ऋण उपलब्ध करवाया जाता है
3. योजनान्तर्गत 25 लाख रूपये तक के ऋण पर 8 % ,5 करोड़ रूपये तक के ऋण पर 6 % व 10 करोड़ रूपये तक के ऋण पर 5 % ब्याज पर अनुदान उपलब्ध करवाया जाता है
4. इस योजना का शुभारभ 13 सितम्बर 2019 को किया गया
7.
उद्योगों के विकास , निवेश प्रोत्साहन और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से "राजस्थान सूक्ष्म , लघु तथा मध्यम उद्यम नीति" कब जारी की गयी ?
8.
निर्यातक बनने के आकान्शी लोगों के लिए प्रारंभ किया गया "मिशन निर्यातक बनो" प्रवर्तित किया गया है -
9.
राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक जिले से निर्यात क्षमता वाले उत्पादों और सेवाओं की पहचान कर उन्हें बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया गया है , वह है -
10.
राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना- 2022 के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
1. इस योजना का उद्देश्य विनिर्माण तथा सेवा क्षेत्रो का 15% की मासिक दर से विकास करना है
2. इस योजना का उद्देश्य वर्ष 2027 तक 10 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करना है
3. इस योजना में भूमि कर तथा रूपांतरण शुल्क में शत प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है
4. इस योजना का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को प्रोत्साहित करना नहीं है
11.
नीचे दिए गये कथनों में से डॉ भीमराव आंबेडकर राजस्थान दलित , आदिवासी उद्यम योजना -2022 के सम्बन्ध में सही कथन की पहचान कीजिये ?
कथन A : इसकी शुरुवात कृषि क्षेत्रो के विकास में SC/ST की भागीदारी बढ़ाने हेतु किया गया है |
कथन B : इसकी शुरुवात गैर कृषि क्षेत्रो के विकास में SC/ST की भागीदारी बढ़ाने हेतु किया गया है |
12.
निम्नलिखित में से कौन से राजस्थान में पेट्रोलियम बेसिन है ?
1. बाड़मेर - सांचोर बेसिन
2. जैसलमेर बेसिन
3. बीकानेर - नागौर बेसिन
4. विन्धयन बेसिन
13.
HPCL राजस्थान रीफाइनरी लिमिटेड, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड एवं राजस्थान सरकार के मध्य कितनी इक्विटी भागीदारी का संयुक्त उपक्रम है ?
14.
राजस्थान में पाया जाने वाला कौन सा खनिज भारत में खनिज उत्पादन में पूरा 100% योगदान देता है ?
1. वोलस्टोनाइट
2. सेलेनाइट
3. सीसा -जस्ता
4. जिप्सम
15.
राजस्थान मैं मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत पुरुषों__ को एवं महिलाओं, ट्रांसजेंडर और दिव्यांग बेरोजगार पात्र युवाओं को अधिकतम 2 वर्ष या उनके रोजगार प्राप्त हो जाने तक की अवधि जो भी पहले हो__ का बेरोजगारी भत्ता वितरित किया जा रहा है?
16.
ई - श्रम पोर्टल के संबंध में सही कथन नहीं है?
1. इसे गृह मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है
2. इसे असंगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए विकसित किया गया है
3. इसे संगठित श्रमिकों का राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने के लिए विकसित किया गया है
4. इसके अंतर्गत 16 से 59 वर्ष के मध्य के असंगठित क्षेत्र के वर्कर्स को शामिल किया गया है
17.
ई - श्रम पोर्टल__ का एक राष्ट्रीय डेटाबेस है?
18.
दिल्ली मुंबई इंडस्ट्री कोरिडोर(DMIC) के सम्बन्ध में निम्न में से कौनसा कथन गलत है ?