In this Article We Have provided राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप MCQ. Here are the selective and important Rajasthan Geography Questions with Answers For Many competitive exams like RAS Exam, EO/RO Exam , 3rd Grade , 2nd Grade, 1st Grade, VDO, Vanpal/Vanrakshak, Patwar, Women Supervisor, Lab Assistant, CET(12th Level & Graduation), Police SI etc .
From an exam perspective, Rajasthan geography MCQs are important for several reasons:
- Competitive exams: Rajasthan geography is an important topic in many competitive exams, including the Rajasthan Administrative Services (RAS) exam, Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) exams, and others. A good understanding of Rajasthan’s geography can help students prepare for these exams more effectively.
- Scoring potential: Rajasthan geography MCQs are generally considered to be high-scoring, as they test factual knowledge that can be easily memorized. This makes them an important area to focus on while preparing for exams.
- Wide coverage: Rajasthan’s geography covers a wide range of topics, including its physical features, climate, rivers, wildlife, and agriculture. This makes it a comprehensive topic that requires students to have a broad understanding of the state’s geography.
- Current affairs: Rajasthan geography MCQs can also cover current affairs topics such as the state’s latest initiatives in agriculture, tourism, and infrastructure. This requires students to keep up-to-date with the latest developments in the state, making it a dynamic topic.
Important Questions On ReetPrep.
राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप MCQ
1 . राजस्थान का कुल क्षेत्रफल कितना है?
a. 342,239 वर्ग किलोमीटर
b. 441,789 वर्ग किलोमीटर
c. 312,312 वर्ग किलोमीटर
d. 322,239 वर्ग किलोमीटर
Ans.(a)342,239 वर्ग किलोमीटर
2 . राजस्थान की सीमाएं कौन-कौन से राज्यों से मिलती हैं?
a. हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, हिमाचल प्रदेश
b. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश
c. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात,
d. हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार
Ans.(c) हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात
3 . राजस्थान को कितने भौतिक विभागों में बाँटा गया है ?
a. 4
b. 7
c. 9
d. 12
Ans.(a) 4 भौतिक विभागों में
4 . राजस्थान के भौतिक प्रदेशों के सम्बन्धों में निम्नलिखित कथनों का परीक्षण कीजिये तथा नीचे दिए गये कथनों का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिये ?
a. राज्य के 9.1 0 प्रतिशत भू – भाग पर रेतीले मरुस्थल का विस्तार है
b. राज्य के 10 . 40 प्रतिशत भू – भाग पर रेतीले मरुस्थल का विस्तार है
c. राज्य के 61 . 11 प्रतिशत भू – भाग पर रेतीले मरुस्थल का विस्तार है
d. राज्य के 23. 3 प्रतिशत भू – भाग पर रेतीले मरुस्थल का विस्तार है
Ans.(c) राज्य के 61 . 11 प्रतिशत भू – भाग पर रेतीले मरुस्थल का विस्तार है
5 . राजस्थान के पश्चिमी मरुस्थलीय क्षेत्रफल लगभग कितना है?
a . 1,50,000 वर्ग किलोमीटर
b . 1,75,000 वर्ग किलोमीटर
c . 1,20,000 वर्ग किलोमीटर
d . 1,80,000 वर्ग किलोमीटर
Ans.(b) 1,75,000 वर्ग किलोमीटर
6. निम्न में से थार के मरुस्थल के भाग हैं ?
1. गोडवाड प्रदेश
2.शेखावाटी प्रदेश
3.घग्घर का मैदान
4 . बनास का मैदान
कूट –
a. 1 और 2
b. 2 और 3
c. 1,2 और 3
d. 1,2,3 और 4
Ans.(c) 1,2 और 3
7 . थार का रेगिस्तान स्थित है ?
a. राजस्थान के उत्तरी-पूर्वी भाग में
b. राजस्थान के पश्चिमी व् उत्तरी-पश्चिमी भाग में
c. राजस्थान के पश्चिमी व् दक्षिणी भाग में
d. राजस्थान के पश्चिमी व् दक्षिणी-पश्चिमी भाग में
Ans.(b) राजस्थान के पश्चिमी व् उत्तरी-पश्चिमी भाग में
8 . राजस्थान में स्थित थार का मरुस्थल अवशेष है ?
a. गोंडवाना लैंड
b. टेथिस सागर
c. अंगारालैंड का
d. लूनी नदी का
Ans.(b) टेथिस सागर
9 . राजस्थान के पश्चिमी रेतीले मैदान के ………..क्षेत्र ने बालूका स्तूप पाए जाते हैं ?
a. 30 प्रतिशत
b. 40 प्रतिशत
c. 50 प्रतिशत
d. 60 प्रतिशत
Ans.(d) 60 प्रतिशत
10 . बालुका स्तूप राजस्थान के किस भाग की विशेषता है ?
a. उत्तर- पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश
b. अरावली पर्वतीय प्रदेश
c. पूर्वी मैदानी प्रदेश
d. दक्षिण – पूर्वी पठारी प्रदेश
Ans.(a) उत्तर- पश्चिमी मरुस्थलीय प्रदेश
11 . थार के मरुस्थल में पाए जाने वाले अर्द्ध – चन्द्राकार रेत्त के टीलों को क्या कहा जाता है ?
a. सम
b. बरखान
c. खड़ीं
d. प्लाया
Ans.(b) बरखान
12 . सीफ है –
a. अनुदैर्घ्य बालूका स्तूप
b. अनुप्रस्थ बालूका स्तूप
c. पैराबोलिक बालूका स्तूप
d. इनमे से कोई नहीं
Ans.(a) अनुदैर्घ्य बालूका स्तूप
13 . राजस्थान के किस क्षेत्र में तारा बालूका स्तूप पाए जाते हैं ?
a. सरदारशहर क्षेत्र व शेखावाटी क्षेत्र
b. मोहनगढ़ क्षेत्र व सूरतगढ़ क्षेत्र
c. मोहनगढ़ क्षेत्र व फलोदी क्षेत्र
d. सूरतगढ़ क्षेत्र व शेखावाटी क्षेत्र
Ans.(b) मोहनगढ़ क्षेत्र व सूरतगढ़ क्षेत्र
14 . पश्चिमी राजस्थान में कौनसे प्रकार के अनुप्रस्थ बालूका स्तूप पाए जाते हैं ?
a. बरखान एवं सीफ
b. बरखान एवं परवलयी
c. परवलयी एवं वनस्पति क्षेत्र युक्त
d. बरखान एवं पवन विमुख रेखीय
Ans.(d) बरखान एवं पवन विमुख रेखीय
15 .प्लाया झील राजस्थान के किस भौगोलिक अंचल में मिलती है ?
a. अरावली पर्वत
b. हाडौती का पठार
c. पूर्वी मैदान
d. थार का मरुस्थल
Ans.(d) थार का मरुस्थल
Rajasthan Geography Questions, RAS Exam Geography MCQ, Rajasthan Geography MCQ For EO/RO Exam,राजस्थान का भौगोलिक स्वरूप Questions, Rajasthan Geography Important Questions.