Rajasthan CET Rajasthan History Previous Year Question With Answers

Rajasthan CET Previous Year Question || Rajasthan CET Rajasthan History Previous Year Question With Answers || Previous year’s question papers are an invaluable resource for exam preparation.

They provide insight, practice, and confidence that can significantly enhance your performance on the actual exam day.

RSMSSB

Rajasthan CET Previous Year Question : Paper A

Q.1 निम्नलिखित में से कौनसा (राजनितिक कार्यकर्ता – सम्बन्धित देशी राज्य सुमेलित नहीं है ?
(a) कृष्णदत्त पालीवाल – धौलपुर
(b) हरिमोहन माथुर – करौली
(c) मथुरा दास माथुर – मारवाड़
(d) गोपीलाल यादव – भरतपुर
Ans – b

Q.2 भरतपुर राज्य प्रजा संघ की स्थापना हुई ?
(a) 1937
(b) 1928
(c) 1938
(d) 1942
Ans – b

Q.3 1857 की क्रांति के दौरान जयपुर में पॉलिटिकल एजेंट कौन थे ?
(a) मोक मेसन
(b) मेजर बर्टन
(c) विलियम ईडन
(d) मेजर मोरिसन
Ans – c

Q.4 भरतपुर के किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल के दौरान हिन्दू विधवा पुनर्विवाह अधिनियम पारित किया गया था ?
(a) लोर्ड एमहर्स्ट
(b) लोर्ड एलनबरो
(c) लोर्ड कैनिंग
(d) लोर्ड मेयो
Ans – c

Q.5 1818 ई. में कम्पनी की ओर से राजपुत राज्यों से संधि करने वाला अधिकारी कौन था ?
(a) मोक मेसन
(b) जेम्स फर्गुसन
(c) चार्ल्स हेक्टर
(d) चार्ल्स मेटकॉफ़
Ans – d

Q.6 हटुंडी(अजमेर) में गाँधी आश्रम की स्थापना किसने की ?
(a) अर्जुनलाल सेठी
(b) हरिभाऊ उपाध्याय
(c) जमनालाल बजाज
(d) माणिक्यलाल वर्मा
Ans – b

Q.7 विजय सिंह पथिक ने किस समाचार पत्र के माध्यम से बिजोलिया किसान आन्दोलन का प्रचार पूरे भारत में क्र दिया था ?
(a) नवीन राजस्थान
(b) तरुण राजस्थान
(c) युगांतर
(d) प्रताप
Ans – d

Q.8 अधोलिखित कथनों को सावधानीपूर्वक पढिये ?
(1) 19 वीं सदी के उत्तरार्ध में , मेवाड़ में देश हितेषणी सभा के स्थापना की गयी थी |
(2) सभा का मुख्य उद्देश्य समाज सुधार था |
(a) केवल कथन (1) सत्य है
(b) केवल कथन (2) सत्य है
(c) न तो (1) ना ही (2) सत्य है
(d) दोनों कथन सत्य है
Ans – d

Q.9 1857 की क्रांति में अंग्रेज़ एवं जोधपुर की राज्य की संयुक्त सेना को किसने पराजित किया ?
(a) ठाकुर कुशाल सिंह
(b) जयदयाल ने
(c) मेहराब खां ने
(d) रावत रामसिंह ने
Ans – a

Q.10 निम्नलिखित ठिकानो में से किसने ‘चंवरी कर’ लगाया ?
(a) कुचामन
(b) डीडवाना
(c) भैंसरोडगढ़
(d) बिजोलिया
Ans – d

Q.11 निम्नलिखित में से किस षडयंत्र केस में प्रतापसिंह बारहठ को कारावास दिया गया ?
(a) अलीपुर षडयंत्र मुकदमा
(b) लाहौर षडयंत्र मुकदमा
(c) उदयपुर षडयंत्र मुकदमा
(d) बनारस षडयंत्र मुकदमा
Ans – d

Q.12 केसरी सिंह बारहठ ने ‘चेतावनी रा चूंगटिया’ किसको सम्बोधित करके लिखा ?
(a) महाराणा प्रताप सिंह
(b) महाराणा फतेह सिंह
(c) महाराणा अजीत सिंह
(d) मिर्जा राजा जयसिंह
Ans – b

Rajasthan CET Previous Year Question : Paper B

Q.1 निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) विजय सिंह पथिक – टॉडगढ़ जेल
(b) अर्जुनलाल सेठी – बेलूर जेल
(c) केसरी सिंह बारहठ – हजारीबाग़ जेल
(d) जोरावर सिंह – बरेली जेल
Ans – d

Q.2 राजस्थान महिला परिषद की स्थापना , उदयपुर में 1947 में , किसके द्वारा हुई थी ?
(a) अरुणा राय
(b) इंदुमती गोयनका
(c) दुर्गावती देवी
(d) शांता त्रिवेदी
Ans – d

Q.3 जमनालाल बजाज ने स्थापना की थी ?
(a) जयपुर प्रजामंडल
(b) मेवाड़ प्रजामंडल
(c) सीकर प्रजामंडल
(d) मारवाड़ प्रजामंडल
Ans – a

Q.4 भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने , किस अधिवेशन से देशी रियासतों के स्वतंत्रता आंदोलनों को समर्थन देना प्रारंभ किया था ?
(a) नागपुर
(b) हरिपुरा
(c) अमृतसर
(d) लखनऊ
Ans – b

Q.5 1857 के विद्रोह के समय , ठाकुर कुशाल सिंह ने किस जगह विद्रोहियों का नेतृत्त्व किया ?
(a) कोटा
(b) नसीराबाद
(c) आउवा
(d) एरिनपुरा
Ans – c

Q.6 ‘अर्ली चौहान डायनेस्टी’ के लेखक हैं ?
(a) जी ए ग्रियसन
(b) दशरथ शर्मा
(c) जी एच ओझा
(d) जी एन शर्मा
Ans – b

Q.7 ‘इजलास खास’ का गठन किया था ?
(a) महाराजा बन्ने सिंह ने
(b) महाराजा अजीत सिंह ने
(c) महाराजा सज्जन सिंह ने
(d) राणा भगवत सिंह ने
Ans – c

Q.8 मारवाड़ के किस शासक ने मुगलों की अधीनता स्वीकार नहीं की थी ?
(a) उदय सिंह
(b) अजीत सिंह
(c) राव चन्द्रसेन
(d) राव अमर सिंह
Ans – c

Q.9 बूंदी रियासत के अंतिम आधिकारिक शासक कौन थे ?
(a) महाराव राजा राम सिंह
(b) महाराव राजा बहादुर सिंह
(c) महाराव राजा रघुवीर सिंह
(d) महाराव राजा ईश्वरी सिंह
Ans – b

Q.10 सन 1907 में , चुरू में स्वामी गोपालदास ने किस सभा की स्थापना की थी ?
(a) बाल भारत सभा
(b) देश हितैषणी सभा
(c) सर्वहितकारिणी सभा
(d) परोपकारिणी सभा
Ans – c

Q.11 निम्नलिखित में से कौन सा (युद्ध – वर्ष) सही सुमेलित नहीं है?
(a) खातोली का युद्ध – 1517
(b) खानवा का युद्ध – 1527
(c) सामेल का युद्ध – 1562
(d) हरमाड़ा का युद्ध – 1557
Ans – c

Q.12 निम्नलिखित में से किस पुरातात्विक स्थल से यूनानी शासक मिनांडर की मुद्राएँ प्राप्त हुई है ?
(a) बालाथल
(b) गणेश्वर
(c) बैराठ
(d) आहड़
Ans – c

Rajasthan CET Previous Year Question: Paper C

Q.1 निम्नलिखित में से कौनसा युग्म (राजनीतिक कार्यकर्ता – सम्बन्धित रियासती राज्य) सुमेलित नहीं है ?
(a) मीठालाल व्यास – जैसलमेर
(b) भूपेन्द्रनाथ त्रिवेदी – कोटा
(c) किशनलाल जोशी – भरतपुर
(d) पंडित हरिनारायण शर्मा – अलवर
Ans – b

Q.2 1857 की क्रांति को दबाने के लिए , बीकानेर के किस शासक ने अंग्रेजो को सैन्य सहायता दी ?
(a) सरदार सिंह
(b) रतन सिंह
(c) गंगा सिंह
(d) डूंगर सिंह
Ans – a

Q.3 किसके नेतृत्त्व में 25 अप्रैल 1934 को कटराथल में आयोजित विशाल महिला सम्मलेन में भाग लिया ?
(a) रमा देवी
(b) उत्तमा देवी
(c) किशोरी देवी
(d) दुर्गा देवी
Ans – c

Q.4 भरतपुर राज्य के स्वतंत्रता आन्दोलन में निम्न में से कौन एक नेता थे ?
(a) टीकाराम पालीवाल
(b) किशनलाल जोशी
(c) मंगलसिंह शर्मा
(d) शोभा राम
Ans – b

Q.5 जेल में अन्याय के खिलाफ भूख हडताल के कारण मारवाड़ लोक परिषद के किस नेता की मृत्यु 19 जून 1942 को हुई ?
(a) रणछोड़दास गट्टानी
(b) आनंद राज सुराणा
(c) भंवर लाल शर्मा
(d) बाल मुकुंद बिस्सा
Ans – d

Q.6 ‘जैसलमेर का गुंडाराज़’ पुस्तक के लेखक निम्न में से कौन थे ?
(a) सागरमल गोपा
(b) हीरालाल शास्त्री
(c) जयनारायण व्यास
(d) माणिक्यलाल वर्मा
Ans – a

Q.7 निम्नलिखित में से , बौद्ध धर्म से सम्बन्धित पुरातात्विक अवशेष कहाँ मिले हैं ?
(a) बैराठ(विराटनगर)
(b) मध्यमिका(नगरी)
(c) नलियासर(सांभर)
(d) रैढ (टोंक)
Ans – a

Q.8 किस ग्रन्थकार ने अपने ग्रंथो का नाम बीकानेर महाराजा अनूप सिंह के नाम पर रखा था ?
(a) भाव भट्ट
(b) लोचन
(c) हृदय नारायण देव
(d) पुंडरिक विट्ठल
Ans – a

Q.9 निम्नलिखित में से कौनसा कथन ‘कालीबंगा सभ्यता’ के विषय में सही नहीं है ?
(a) कालीबंगा से ऊंट की हड्डियों के साक्ष्य मिले हैं
(b) कालीबंगा से प्रथम अंकित किये गये भूकम्प के साक्ष्य मिले हैं
(c) कालीबंगा की खोज एक इतालवी इंडोलोजिस्ट लुइगी पियो टेसीटोरी ने की थी
(d) प्राक हड्डप्पा अग्निवेदियो के साक्ष्य मिले हैं
Ans – d

Q.10 मेवाड़ राजघराने के अन्त्येष्टि स्थल का क्या नाम है ?
(a) कागा
(b) गेटोर
(c) महासत्य
(d) बड़ा बाग़
Ans – c

Q.11 निम्नलिखित में से राजपूताना के किस क्षेत्र पर वरिक वंश ने शासन किया ?
(a) बदनोर
(b) अलवर
(c) बयाना
(d) अजमेर
Ans – c

Q.12 महाराणा प्रताप ने चावंड को अपनी राजधानी कब बनाया ?
(a) 1580
(b) 1576
(c) 1582
(d) 1585
Ans – d

Q.13 निम्नलिखित युद्धों में से, उनके लडे जाने के वर्ष के अनुसार पहले से आखिरी तक सही क्रम को चुनिए ?

  1. गागरोन का युद्ध
  2. सारंगपुर का युद्ध
  3. बयाना का युद्ध
  4. मावली का युद्ध
    सही विकल्प चुने –
    (a) 2, 4, 3, 1
    (b) 2, 1, 3, 4
    (c) 1, 2, 3, 4
    (d) 1, 3, 2, 4
    Ans – b

Rajasthan CET Previous Year Question : Paper D

Q.1 किस वर्ष ‘राजस्थान सेवा संघ’ का स्थानान्तरण अजमेर हुआ ?
(a) 1918
(b) 1919
(c) 1920
(d) 1921
Ans – c

Q.2 अलवर के किस शासक के समय नीमूचणा कांड हुआ ?
(a) महाराजा फतेह सिंह
(b) महाराजा बन्ने सिंह
(c) महाराजा विजय सिंह
(d) महाराजा जयसिंह
Ans – d

Q.3 जवाहर लाल नेहरु की अध्यक्षता में ‘अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद्’ का सांतवा आधिवेशन कहाँ आयोजित किया गया ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) जोधपुर
(d) अजमेर
Ans – a

Q.4 किसके नेतृत्त्व में शेखावाटी किसान आन्दोलन में 10,000 से अधिक जाट महिलाओं ने भाग लिया ?
(a) उत्तमा देवी
(b) किशोरी देवी
(c) रामदेवी
(d) दुर्गादेवी शर्मा
Ans – b

Q.5 मेवाड़ की पुकार 21 सूत्रीय मांगपत्र का सम्बन्ध किससे है ?
(a) साधू सीताराम दास
(b) विजयसिंह पथिक
(c) मोतीलाल तेजावत
(d) माणिक्यलाल वर्मा
Ans – c

Q.6 राजस्थान की किस रियासत और विशेष रूप से कौनसे शासक ने ब्लू पॉटरी को संरक्षण दिया ?
(a) जयपुर, सवाई प्रताप सिंह
(b) जयपुर, सवाई रामसिंह द्वितीय
(c) मेवाड़, महाराणा फतेह सिंह
(d) मेवाड़, महाराणा सज्जन सिंह
Ans – b

Q.7 पृथ्वीराज की ’12 खम्भो की छतरी’ निम्नलिखित में से किस किले में स्थित है ?
(a) मेहरानगढ़ किला
(b) गोगुन्दा किला
(c) चित्तौड़गढ़ किला
(d) कुम्भलगढ़किला
Ans – d

Q.8 जयसिंह द्वितीय ने निम्न में से किस जगह वैद्यशाला नहीं बनवाई ?
(a) दिल्ली
(b) आगरा
(c) मथुरा
(d) उज्जेन
Ans – b

Q.9 ऐतिहासिक स्थल , जाबालिपुर’ की आधुनिक पहचान है –
(a) जालौर
(b) सिरोही
(c) नागौर
(d) जैसलमेर
Ans – a

Q.10 कलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए 1857 ई. में महाराजा स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स’ की स्थापना की थी ?
(a) सवाई जयसिंह ने
(b) सवाई रामसिंह द्वितीय ने
(c) सवाई माधो सिंह ने
(d) सवाई प्रतापसिंह ने
Ans – b

Q.11 निम्न में से किसे किसे , भू-दान और कूप दान कार्यक्रमों में उनकी सक्रीय भागीदारी के कारण भारत सरकार ने 1956 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया ?
(a) रतन शास्त्री
(b) अंजना देवी चौधरी
(c) जानकी देवी बजाज
(d) नारायणी देवी वर्मा
Ans – c

Q.12 मेवाड़ राज्य में ‘महकमा खास’ की स्थापना की थी ?
(a) महाराणा शम्भु सिंह
(b) महाराणा अजीत सिंह ने
(c) महाराणा गंगासिंह ने
(d) महाराणा सज्जन सिंह ने
Ans – a

Q.13 अधोलिखित में से कौनसा युग्म (प्राचीन अंचल – आधुनिक जिला/जिले) सही सुमेलित नहीं है ?
(a) अर्बुद देश – सिरोही
(b) शिवि – चित्तोड़गढ़, उदयपुर
(c) सपालदक्ष – अजमेर, नागौर
(d) वागड़ – सीकर, झुंझुनू
Ans – d


Read More


The importance of previous year question

  • Understanding Exam Pattern
  • Assessment of Difficulty Level
  • Identifying Important Topics
  • Time Management
  • Building Confidence
  • Reducing Exam Anxiety
  • Identifying Weaknesses
  • Adapting to Changes
  • Effective Revision
  • Realistic Practice

Daily Current Affairs

Current affairs

Leave a Comment

error: Content is protected !!