Rajasthan Patwari Rajasthan GK Previous Year Question Answers

Rajasthan Patwari Rajasthan GK Previous Year Question Answers || Patwari Previous Year Question Answers || Previous year’s question papers are an invaluable resource for exam preparation.

They provide insight, practice, and confidence that can significantly enhance your performance on the actual exam day.

RSMSSB

इस Post में Rajasthan Patwari Exam 2021 के Rajasthan GK के सभी 30 सवालों को शामिल किया गया है | यह सभी सवाल Patwari Exam के Question Pattern को समझने के साथ-साथ आगामी Exams के लिए भी महत्वपूर्ण है | सवालों के अभ्यास के लिए आप हमारा Telegram Channel जरुर JOIN कर लें |


Rajasthan Patwari Previous Year Question Answers 2021 – 141 A

राजस्थान में राज्यपाल का पद राजप्रमुख का उत्तरवर्ती है | 30 मार्च 1949 को जब वृहत राजस्थान राज्य का गठन किया गया , तब राजप्रमुख किसे बनाया गया ?
(a) सवाई जयसिंह
(b) सवाई मानसिंह
(c) महाराव भीमसिंह
(d) महाराणा भूपालसिंह
Ans. – (b)

राजस्थान में लोकायुक्त के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ?

  1. न्यायमूर्ति आई डी दुआ राजस्थान के प्रमुख लोकायुक्त थे
  2. लोकायुक्त व्यवसाय में शामिल नहीं हो सकता
  3. वह संसद या विधानसभा का सदस्य होना चाहिए
    उपर्युक्त में से कौनसा सही है ?
    (a) 1, 2, 3
    (b) 2, 3
    (c) 1, 2
    (d) 1, 3
    Ans. – (c)

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है –
(a) मीनाकरी – जयपुर
(b) अजरख प्रिंट – सांगानेर
(c) टेराकोटा शिल्प – मोलेला
(d) ठेवा कला – प्रतापगढ़
Ans. – (b)

निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है –
(a) भटनेर दुर्ग – हनुमानगढ़
(b) मेनाल – अजमेर
(c) ओसियां – जोधपुर
(d) कैलादेवी का मन्दिर – करौली
Ans. – (b)

सन 1903 में किसने अपने जागीर क्षेत्र में चंवरी कर लगाया , जिसे प्रत्येक को अपनी पुत्री के विवाह के समय देना अपेक्षित है ?
(a) राव कृष्ण सिंह
(b) राव पृथ्वीसिंह
(c) केसरीसिंह
(d) भूपसिंह
Ans. – (a)

चित्तोड़गढ़ के विजय स्तंभ के बारे में निम्न तथ्यों को पढिये ?

  1. यह प्रसिद्ध है की इसे महाराणा कुम्भा ने बनवाया था
  2. इसकी कुल 11 मंजिल है
  3. इसमें जैता की मूर्ति उत्कीर्ण है
    उपर्युक्त में से कौनसा तथ्य सही है ?
    (a) 1, 2, 3
    (b) 1, 2
    (c) 2, 3
    (d) 1, 3
    Ans. – (d)

निम्नलिखित में से कौन से राजस्थान के संलग्न जिले हैं ?
(a) झालावाड, बूंदी, टोंक
(b) सिरोही, पाली, जालौर
(c) चुरू, झुझुनू, जयपुर
(d) सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर
Ans. – (b)

किस अनुच्छेद के तहत पंचायतो को संवैधानिक दर्जा दिया गया ?
(a) 227
(b) 243
(c) 241
(d) 221
Ans. – (b)

मध्यकालीन मेवात के प्रसिद्ध संत थे ?
(a) चरणदास
(b) लालदास
(c) हरिरामदास
(d) सुन्दरदास
Ans. – (b)

जनगणना 2011 के अनुसार, निम्न में से राजस्थान के कौन से जिले में अधिकतम जनजाति जनसंख्या है ?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) बीकानेर
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans. – (a)

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के आयोजन और क्रियावन्यन के लिए कौन जवाबदार है ?
(a) राज्य सरकार
(b) ग्राम पंचायत
(c) ग्राम सभा
(d) जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण
Ans. – (b)

निम्नलिखित युद्ध राजस्थान के इतिहास में सीमा चिन्ह है ?

  1. खानवा का युद्ध
  2. भटनेर का युद्ध
  3. सुमेल- गिरी का युद्ध
  4. हल्दीघाटी का युद्ध
    इन युद्धों को सही तिथिक्रम में रखते हुए, सही उत्तर का चयन कीजिये :
    (a) 1, 2, 3, 4
    (b) 2, 1, 3, 4
    (c) 1, 2, 4, 3
    (d) 1, 3, 4, 2
    Ans. – (b)

निम्नलिखित में से कौन से राजपूत सरदार हल्दीघाटी के युद्ध में राणा प्रताप के पक्ष में लडे थे ?

  1. रामसिंह तंवर (राम साहा)
  2. बीदा झाला
  3. रावत कृष्णदास चुंडावत
  4. माधोसिंह कछवाहा
    दिए गये कूटो के आधार पर सही उत्तर का चयन कीजिये ?
    (a) 2 एवं 4
    (b) 1, 2, 3 एवं 4
    (c) 1, 2 एवं 3
    (d) 1 एवं 3
    Ans. – (c)

तेजाजी के जन्म स्थल का नाम है –
(a) खड्नाल
(b) आसींद
(c) कोलू
(d) ददरेवा
Ans. – (a)

‘फूलडोल उत्सव’ मनाया जाता है –
(a) वल्लभ पंथ द्वारा
(b) रामस्नेही पंथ द्वारा
(c) सतनाम पंथ द्वारा
(d) परनामी पंथ द्वारा
Ans. – (b)

भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्छेद राज्य के मंत्रियों की नियुक्ति, कार्यालय, जिम्मेदारी, योग्यता, वेतन और भत्तो से संबंधित है ?
(a) अनुच्छेद 162
(b) अनुच्छेद 265
(c) अनुच्छेद 164
(d) अनुच्छेद 207
Ans. – (c)

राजस्थान में कितने विधानसभा चुनाव – क्षेत्र क्रमशः अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारो के लिए आरक्षित है ?
(a) 34, 25
(b) 25, 34
(c) 36, 23
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans. – (a)

‘मुंडीयार सी ख्यात’ का विषय है ?
(a) बूंदी के हाडा
(b) मेवाड़ के सिसोदिया
(c) मारवाड़ के राठोड़
(d) सिरोही के चौहान
Ans. – (c)

राजस्थान सुचना आयोग की स्थापना हुई ?
(a) जून 2004 को
(b) अप्रैल 2006 को
(c) मई 2008 को
(d) अप्रैल 2009 को
Ans. – (b)

राजस्थान एकीकरण के विभिन्न चरणों एवं तत्सम्बन्धी तिथियों का निम्न में से असंगत युग्म कौन सा है ? (एकीकरण का चरण – तिथि)
(a) द्वितीय चरण – 25 मार्च 1948
(b) तृतीय चरण – 25 मार्च 1949
(c) चतुर्थ चरण – 30 मार्च 1949
(d) पंचम चरण – 15 मई 1949
Ans. – (b)

सन 2021 में घोषित पदम् श्री सम्मान से राजस्थान से किसे सम्मानित किया गया ?
(a) अर्जुन सिंह शेखावत
(b) लाखा खान
(c) श्यामसुन्दर पालीवाल
(d) इन सभी
Ans. – (d)

जनवरी 2021 में किसे राजस्थान मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ?
(a) जी के व्यास
(b) महेश गोयल
(c) बनवारीलाल शर्मा
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans. – (a)

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का निम्न में से कौन सा संस्करण 19 से 28 फरवरी 2021 को आयोजित हुआ था ?
(a) 14
(b) 15
(c) 12
(d) 13
Ans. – (a)

‘चलो दिल्ली ! मारो फिरंगी !’ का नारा राजस्थान के कहाँ के क्रांतिकारियों ने दिया था ?
(a) नीमच छावनी
(b) नसीराबाद छावनी
(c) खैरवाडा छावनी
(d) एरिनपुरा छावनी
Ans. – (d)

रामनाथ चौधरी का सम्बन्ध किस वाद्य यंत्र से है ?
(a) अलगोजा
(b) पूंगी
(c) ढोलक
(d) इनमे से कोई नहीं
Ans. – (a)

महान कवि सूर्यमल के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है ?
(a) इन्होने बूंदी के इतिहास का वर्णन किया
(b) इनकी कविता से बहादुरी की भावना का उदय होता है
(c) वे मेवाड़ के निवासी थे
(d) वंश भास्कर इनका प्रसिद्ध महाकाव्य है
Ans. – (c)

‘गुलाबो सपेरा’ किस क्षेत्र के लिए प्रसिद्ध है ?
(a) लोक गायन
(b) लोक नृत्य
(c) मुखिया
(d) खेल
Ans. – (b)

यदि राजस्थान लोक सेवा आयोग का अध्यक्ष/सदस्य इस्तीफा देना चाहता है, तो वह अपना त्याग – पत्र किसे देगा ?
(a) प्रधानमन्त्री
(b) राज्यपाल
(c) मुख्यमंत्री
(d) राष्ट्रपति
Ans. – (b)

उस व्यक्तित्व का नाम बताइए जो की ‘अभिनव भरताचार्य’ के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) महाराजा जसवंतसिंह – 2
(b) महाराणा कुम्भा
(c) महाराणा प्रताप
(d) नागभट्ट – 1
Ans. – (b)

अरावली पर्वतमाला की निम्न चोटियों को ऊंचाई के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित करें –

  1. जरगा
  2. सेर
  3. दिलवाडा
  4. गुरु शिखर
    (a) 1, 2, 3, 4
    (b) 1, 3, 2, 4
    (c) 3, 1, 2, 4
    (d) 1, 4, 2, 3
    Ans. – (b)

Rajasthan Patwari Previous Year Question Answers 2021 – 141 b


Rajasthan Patwari Previous Year Question Answers 2021 – 141 C

Rajasthan Patwari Previous Year Question Answers 2021 – 141 d


Read More

Rajasthan CET Previous Year Question
Rajasthan CET Previous Year Question
RPSC RAS Rajasthan History
RPSC RAS Previous Year Questions

Leave a Comment

error: Content is protected !!