करीब डेढ़ साल से REET का इंतज़ार कर रहे 16 लाख अभ्यर्थियों को फिर से झटका लगा है । कोरोना के कारण REET 5 वीं बार स्थगित होना तय है। परीक्षा 20 जून को होना प्रस्तावित थी। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि कोरोना तेजी से फैल रहा है वर्तमान हालात को देखते हुए किसी भी हाल में REET 20 जून को नहीं कराई जा सकती । इसे हम आगे खिसकाएँगे और इस पर कुछ दिनों में CM से बात करेंगे ।
EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करने का एक और मौका दिया जाएगा
बता दें कि REET-2021 से करीब 31 हज़ार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती की जानी है।
डोटासरा ने कहा है कि CM ने EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा व शुल्क में छूट दी थी ।
इसके चलते REET को 25 अप्रैल से आगे खिसकाया जा चुका है । EWS वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन करने का एक और मौका दिया जाएगा । Covid से निजात मिलने पर EWS वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन लिए जाएंगे । REET के लिए अब तक 16 लाख अभ्यर्थी आवेदन कर चुके हैं । EWS के आवेदन के बार अभ्यर्थियों की संख्या में इज़ाफ़ा होगा ।
Other News
B.Ed कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर:अब 30 मई तक जमा करा सकेंगे फॉर्म, 15 जून को होगा एंट्रेंस टेस्ट; LNMU ने जारी की नई डेटशीट