REET Previous Year Psychology Question paper (मनोविज्ञान) 2015
REET Previous year Psychology Question is Important because These Questions Enhance Your Understanding and Knowledge So you Should Solve These Questions During your Prepration.
(1). निम्न में कौन सीखने के सही स्तर है ?
A. तथ्य , ज्ञान प्राप्त करना , सूचना , बोध ,प्रज्ञान
B.तथ्य , सूचना ,बोध, ज्ञान प्राप्त करना , प्रज्ञान
C.तथ्य, सूचना, ज्ञान प्राप्त करना, बोध , प्रज्ञान✔️
D.तथ्य , बोध सूचना ,ज्ञान प्राप्त करना ,प्रज्ञान
(2).परिपक्वता इत्यादि से व्यवहार में उत्पन्न परिवर्तन को भी अधिगम कहा जाता है ?
A.हाँ
B.नहीं✔️
C.अनिश्चित
D.कभी-कभी
(3). अप्रत्यक्ष पथ समस्याओं का उपयोग किस श्रेणी के प्रयोज्यो के लिए किया जाता है ?
A.बच्चे
B.चिड़िया
C.प्रौढ़✔️
D.पशु
(4). चिंतन क्या है?
A.प्रतीकों का उपयोग✔️
B.भाषा का उपयोग
C.प्रात्यक्षिक प्रक्रिया
D.सम्प्रत्यय अधिगम
(5). समस्या के अचानक समाधान की वकालत करने वाले सिद्धान्त का नाम है?
A.सक्रियामक अधिगम
B.अंतर्दृष्टि का सिद्धांत✔️
C.प्रत्यक्ष एवम भूल का सिद्धान्त
D.अनुबंधन
(6). संवेदना ज्ञान की पहली सीढ़ी है यह कथन?
A.मानसिक विकास है✔️
B.शारीरिक विकास है
C.ध्यान का विकास है
D.भाषा का विकास है
(7).व्यक्तिगत भेद में हम पाते है ?
A.विचालनशीलता
B.प्रतिमानता
C.दोनों✔️
D.इनमे से कोई नही
(8). मेरडिथ के अध्यनन के आधार पर कहा जा सकता है कि सामान्य रूप से उन परिवारों के बच्चे _____ होते है, जो सामाजिक स्तर से ऊंचे होते है?
A.कम स्वस्थ एवं विकसित
B.अधिक स्वस्थ एवं विकसित✔️
C.अधिक स्वस्थ एवं कम विकसित
D.स्वस्थ नहीं लेकिन विकसित
(9). कैटल द्वारा विश्लेषित किए गए व्यक्तित्व शीलगुणो की संख्या है ?
A.13
B.15
C.16✔️
D.14
(10). मुर्रे ने एक परीक्षण करके इतिहास रच दिया , वह परीक्षण है?
A.स्याही धब्बा परीक्षण
B.वाक्य पूर्ति परीक्षण
C.विषय आत्मबोधन परीक्षण✔️
D.मूल्यांकन मापनी
(11). व्यवहारिक बुध्दि को कहा जाता है ?
A.मूर्त बुद्धि
B.अमूर्त बुद्धि
C.सामाजिक बुद्धि✔️
D.संज्ञानात्मक बुध्दि
(12).बुध्दि के त्रिआयामी सिद्धान्त के अनुसार बुद्धि के कारकों की संख्या कितनी है ?
A.90
B.110
C.120✔️
D.135
(13). परिवेश की वस्तु जिसे प्राणी प्राप्त करने का प्रयास करता है ?
A.प्रबलन
B.प्रेरक✔️
C.उद्दिपक
D.प्रलोभन
(14). प्रतिभाशाली बच्चो की पहचान में हमें प्राथमिकता देनी चाहिए ?
A.अभिभावकों के मत को
B.वस्तुनिष्ठ परीक्षणों के परिणाम को✔️
C.शिक्षक के निर्णय को
D.समुदाय के विचारों को
(15). निम्न में से कौनसा तनाव को कम करने का अप्रत्यक्ष ढंग है ?
A.विश्लेषण और निर्णय
B.रुकावट को दूर करना
C.दूसरे लक्ष्यों का प्रतिस्थापन
D.उदात्तीकरण✔️
(16). निम्न में से कौनसी डिस्लेक्सिया की विशेषता नहीं है?
A.वाचन परिशुद्धता , गति तथा बोध की समस्याएं
B.सीधे या उल्टे हाथ के प्रयोग के सम्बंध में निश्चय✔️
C.लिखने की धीमी गति
D.लिखने की धीमी गति
(17). सशक्त अभिप्रेरणा सिखने का प्रभावशाली घटक है ?
A.इससे बालक स्वस्थ रहता है
B.ध्यान करता है
C.जल्दी सीखता है✔️
D.खुश रहता है
(18). हस्तशिल्प की शिक्षा दी जानी चाहिए ?
A.मंदबुद्धि बालक को
B.पिछड़े बालक को✔️
C.सामान्य बालक को
D.प्रखर बुद्धि वाले बालक को
(19). छात्रों में चोरी करने की आदत को कैसे दूर किया जा सकता है ?
A.बालको को पारितोषिक देकर( award)
B.उदाहरण देकर✔️
C.ताड़ना देकर
D.सजा देकर
(20). अनुसन्धान जो सामाजिक समस्या से संबंधित होता है तथा विद्यालय की जनशक्ति द्वारा स्कूल में क्रियाकलापो के सुधार हेतु संचालित किया जाता है ___ कहलाता है ?
A.मौलिक अनुसन्धान
B.क्रियात्मक अनुसन्धान✔️
C.सामाजिक अनुसन्धान
Dइनमे से कोई नहीं
(21). उपलब्धि परीक्षण दिए जा सकते है ?
A.दो प्रकार से✔️
B.तीन प्रकार से
C.छः प्रकार से
D.चार प्रकार से
(22). बालको को मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार 2009 देश मे कब लागू हुआ ?
A. 1 अप्रैल 2009
B. 1 अप्रैल 2010✔️
C. 1 नवंबर 2010
D. 1 नवंबर 2009
(23). NCF 2005 में कला शिक्षा को विद्यालय में जोड़ने का उद्देश्य है ?
A. सांस्कृतिक विरासत की प्रशंसा करने
B. छात्रों के व्यक्तिगत और मानसिक स्वास्थ्य को विकसित करना
C. केवल A सही है
D. A एवम B दोनों सही✔️
(24)._______में मापन की भूमिका सब सीखी हुई कुशलताओं में निष्पादन का एक संपूर्ण अवलोकन देती है ?
A. निर्माणात्मक मूल्यांकन
B. निदानात्मक मूल्यांकन
C. योगात्मक मूल्यांकन✔️
D. इनमे से कोई नहीं
(25). जब बालक की परीक्षा द्वारा मापी गयी योग्यता के सही मूल्यांकन में स्थायित्व होता है तब उस परीक्षा को कहा जाता है ?
A. वैधता
B. विश्वसनीयता✔️
C. वस्तुनिष्ठता
D. इनमे से कोई नहीं
(26). मनुष्य जीवन का आरंभ मूलतः होता है ?
A. दो कोष से✔️
B. एक कोष से
C. बहुत कोषों से
D. इनमे से कोई नहीं
(27).शैशव अवस्था की विशेषता नहीं है ?
A. शारिरिक विकास की तीव्रता
B. नैतिकता का होना✔️
C. दूसरों पर निर्भरता
D. मानसिक विकास में तीव्रता
(28). बीसवीं शताब्दी को बालक की शताब्दी कहा गया है ,यह परिभाषा किसने दी ?
A. मुर्रे ने
B. एडलर ने
C. जे. बी. वाटसन ने
D. क्रो एवम क्रो ने✔️
(29).कोनसी अवस्था को मिथ्या परिपक्वता की अवस्था कहा गया है ?
A. शैशव अवस्था
B. बाल्य अवस्था✔️
C. किशोरावस्था
D. प्रौढ़ावस्था
(30). NCF 2005 बल देता है ?
A. करके सीखने पर✔️
B. रटने पर
C. समस्या हल करने पर
D. उपरोक्त सभी
REET Previous Year Psychology Question Paper
READ MORE
REET Exam : Syllabus, Qualification