RPSC RAS Previous Year Rajasthan Art And Culture Question with Answers

RPSC RAS Previous Year Question || Previous year’s question papers are an invaluable resource for exam preparation.

They provide insight, practice, and confidence that can significantly enhance your performance on the actual exam day.

RPSC

RPSC RAS 2016 Previous Year Rajasthan Art & Culture Question

Q. राजस्थान के निम्नलिखित मन्दिरों में से गुर्जर-प्रतिहार काल में निर्मित मन्दिरों को चुनिए ?
(¡) आहड़ का आदिवराह मन्दिर
(¡¡) आभानेरी का हर्षत माता मन्दिर
(¡¡¡) राजोरगढ़ का नीलकंठ मन्दिर
(¡V) ओसियां का हरिहर मन्दिर
(1) (¡) एवं (¡V)
(2) (¡) (¡¡¡) एवं (¡V)
(3) (¡¡) एवं (¡V)
(4) (¡) (¡¡) (¡¡¡) एवं (¡¡¡)
ans – (4)

Q.निम्नलिखित में से कौनसा विद्वान् कुम्भा के दरबार में नहीं था ?
(1) टिल्ला
(2) मुनि सुंदर सूरी
(3) मुनि जिन विजय सूरी
(4) नाथा
ans – (3)

Q. निम्नलिखित में से राजस्थान के किस क्षेत्र से अलीबक्शी ख्याल सम्बद्ध है ?
(1) करौली
(2) चिडावा
(3) अलवर
(4) चित्तोड़
ans – (3)

Q. राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे सम्बन्धित है ?
(1) कालबेलिया
(2) भील
(3) सहरिया
(4) तेरहताली
ans – (1)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है ?
नाम – ग्रन्थ (संगीत)
(1) पुंडरिक विट्ठल – रागमाला
(2) पंडित भावभट्ट – संगीतराज़
(3) कुम्भा – राग कल्पद्रुम
(4) उस्ताद चाँद खान – राग चन्द्रिका
ans – (1)

Q. राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र – शुक्ल पंचमी को “गुलाबी गणगोर” मनायी जाती है ?
(1) नाथद्वारा
(2) उदयपुर
(3) बूंदी
(4) जोधपुर
ans – (1)

Q. राजस्थानी साहित्य की प्रारंभिक रचना “हंसवाली” रचित है ?
(1) हेमचन्द्र द्वारा
(2) असाईत द्वारा
(3) श्रीधर व्यास द्वारा
(4) ईसरदस द्वारा
ans – (2)

RPSC RAS 2018 Previous Year Rajasthan Art & Culture Question

Q. सुमेलित कीजिये ?
मन्दिर
A. कामेश्वर मन्दिर
B. शीतलेश्वर मन्दिर
C. पीपला माता
D. नीलकंठ

जिला

  1. अलवर
  2. जोधपुर
  3. झालावाड
  4. पाली
    सही कूट का चयन कीजिये ?
    (1) A-1 B-3 C-4 D-2
    (2) A-4 B-3 C-2 D-1
    (3) A-4 B-2 C-3 D-1
    (4) A-1 B-2 C-3 D-4
    ans – (2)

Q. चित्तोरगढ़ किले के निम्नलिखित मन्दिरों में से कौन सा एक जैन मन्दिर है ?
(1) कुम्भश्याम मन्दिर
(2) सातवीश देवरी
(3) समिदेश्वर मन्दिर
(4) तुलजा भवानी मन्दिर
ans – (2)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा चित्रकार अलवर शैली की चित्रकला से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) जमनादास
(2) बक्साराम
(3) नानकराम
(4) नन्दराम
ans – (3)

Q. निम्नलिखित में से कौनसा सुमेलित नहीं है ?
रचना – लेखक
(1) बोल भारमली – यादवेन्द्र शर्मा
(2) पागी – चन्द्रप्रकाश देवल
(3) कोडमदे – मेघराज मुकुल
(4) पगफेरो – मणि मधुकर
ans – (1) बोल भारमली – सत्य प्रकाश जोशी

Q. गवरी देवी जिस गायन शैली से सम्बद्ध थी ?
(1) लंगा
(2) मांड
(3) तालबंदी
(4) ठुमरी
ans – (2)

Q. नारी संत दयाबाई शिष्या थी –
(1) संत चरणदास की
(2) संत निम्बकाचार्य की
(3) संत रैदास की
(4) संत रामचरण की
ans – (1)

Q. गरासिया जनजाति से सम्बन्धित नृत्य शैली है –
(1) गवरी
(2) लूर
(3) बम
(4) तेरहताली
ans – (2)

Q. विजयदान देथा के बारे में अधोलिखित कथनों पर विचार कीजिये ?
(A) विजयदान देथा राजस्थान के प्रसिद्ध लेखक थे , जिनकी कहानी चरणदास चोर नामक नाटक के रूप में रूपांतरित की गयी |
(B) विजयदान देथा रूपायण संस्थान के सह – संस्थापक थे |
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए ?
(1) केवल (A) सत्य है
(2) केवल (B) सत्य है
(3) न तो (A) ना ही (B) सत्य है
(4) दोनों (A) और (B) सत्य हैं
ans – (4)

RPSC RAS 2021 Previous Year Rajasthan Art & Culture Question

Q. सूची 1 को सूची 2 से सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर चुनिए ?
सूची 1
A. गागरोन का युद्ध
B. सारंगपुर का युद्ध
C. सुमेल का युद्ध
D. साहेबा का युद्ध
(¡) 1519
(¡¡) 1544
(¡¡¡) 1437
(¡V) 1541 – 42
(1) A -(¡¡) B-(¡¡¡) C -(¡V) D- (¡)
(2) A -(¡) B-(¡¡¡) C -(¡¡) D- (¡V)
(3) A -(¡V) B-(¡¡¡) C -(¡¡) D- (¡)
(4) A -(¡) B-(¡¡) C -(¡¡¡) D- (¡V)
ans – (2)

Q. राजस्थान के रीति रिवाज़ में ‘आणो’ क्या है ?
(1) विवाह के पश्चात् दुल्हन को दूसरी बार ससुराल भेजना
(2) कुआँ पूजन
(3) जलझुलनी की एकादशी पूजा
(4) दुल्हन के परिवार द्वारा वर की बारात का डेरा देख्नने जाना
ans – (1)

Q. बयाना दुर्ग स्थित वरिक विष्णुवर्धन विजय स्तम्भ किस काल का माना जाता है ?
(1) सल्तनत काल
(2) गुप्त काल
(3) मुग़ल काल
(4) मौर्य काल
ans – (2)

Q. निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ? ( पुस्तकें – लेखक)
A. नेह तरंग – सवाई प्रताप सिंह
B. नागदमण – सायाजी झूला
C. रणमल छंद – श्रीधर व्यास
D. भाषा भूषण – महाराजा जसवंत सिंह
(1) B
(2) C
(3) D
(4) A
ans – (4)

Q. राजस्थान में कहाँ ‘वैदिक यन्त्रालय” छापाखाना स्थापित किया गया था ?
(1) जोधपुर
(2) अजमेर
(3) उदयपुर
(4) जयपुर
ans – (2)

Q. राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी कहाँ अवस्थित है ?
(1) जोधपुर
(2) जयपुर
(3) उदयपुर
(4) बीकानेर
ans – (4)

Q. बखनाज़ी, संतदास, जगन्नाथ दास और माधवदास नामक संतों का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय के साथ था ?
(1) जसनाथी सम्प्रदाय
(2) दादूपंथ
(3) लालदासी सम्प्रदाय
(4) रामस्नेही सम्प्रदाय
ans – (2)

Q. सूची 1 एवं सूची 2 को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर चुनिए ?
सूची 1 (त्यौहार)
A. बूंदी की कजली तीज
B. होली
C. पर्युषण पर्व
D. गणगौर
सूची 2
(¡) भाद्रपद कृष्ण तृतीय
(¡¡) फाल्गुन पूर्णिमा
(¡¡¡) भाद्रपद माह
(¡V) चैत्र माह
(1) A -(¡) B-(¡¡) C -(¡¡¡) D- (¡V)
(2) A -(¡) B-(¡¡) C -(¡V) D- (¡¡¡)
(3) A -(¡V) B-(¡¡¡) C -(¡¡) D – (¡)
(4) A -(¡¡¡) B- (¡V) C -(¡) D- (¡¡)
ans – (1)

Q. सूची 1 एवं सूची 2 को सुमेलित कीजिये तथा नीचे दिए गये कूट में से सही उत्तर चुनिए ?
सूची 1 (लोक वाद्ययंत्र )
A. भपंग
B. नड
C. अलगोजा
D. खड़ताल
सूची 2 (प्रख्यात कलाकार)
(¡) सदिक खां
(¡¡) जहूर खां
(¡¡¡) कर्णा भील
(¡V) रामनाथ चौधरी
(1) A -(¡¡) B-(¡) C -(¡¡¡) D- (¡V)
(2) A -(¡V) B-(¡¡¡) C -(¡) D- (¡)
(3) A -(¡) B-(¡¡) C -(¡¡¡) D- (¡V)
(4) A -(¡¡) B- (¡¡¡) C -(¡V) D- (¡)
ans – (4)

Q. ‘टोटी’ आभूषण शरीर के किस हिस्से में पहना जाता है ?
(1) हाथ
(2) कान
(3) नाक
(4) कटी
ans – (2)

RPSC RAS 2023 Previous Year Rajasthan Art & Culture Question

Q.प्रसिद्ध चित्रकार मुहम्मद शाह जयपुर के किस महाराज का दरबारी चित्रकार था ?
(1) सवाई राम सिंह द्वितीय
(2) सवाई जगत सिंह
(3) सवाई प्रताप सिंह
(4) सवाई जयसिंह
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (4)

Q. राजस्थान में किस सम्प्रदाय के पुरुषों द्वारा अग्नि नृत्य किया जाता है ?
(1) बिश्नोई सम्प्रदाय
(2) रामस्नेही सम्प्रदाय
(3) जसनाथी सिद्ध
(4) दादूपन्थ
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (3)

Q. कुवलयमाला नामक कथा संग्रह में कितनी देशी भाषाओँ के नाम का उल्लेख हुआ है ?
(1) 18
(2) 17
(3) 16
(4) 15
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (1)

Q. ‘अचलदास खींची री वचनिका’ के लेखक हैं ?
(1) गोपाल दान कविया
(2) केसरीसिंह बारहठ
(3) रामनाथ कविया
(4) चारण शिवदास
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (4)

Q. निम्न में से कौनसा युग्म गलत मेलित है –
(1) रामदेव जी – रामदेवरा
(2) मल्लिनाथ जी – गागरोण
(3) तेजाजी – खड्नाल
(4) पाबूजी – कोलू
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (2)

Q. चन्द्रभागा मेला प्रतिवर्ष कार्तिक मास में कहाँ आयोजित होता है ?
(1) बूंदी
(2) बांसवाडा
(3) डूंगरपुर
(4) झालरापाटन
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (4)

Q. निम्न में से कौनसा राजस्थान का दुर्ग गिरी दुर्ग नहीं है ?
(1) गागरोण का दुर्ग
(2) जालोर का दुर्ग
(3) चित्तोरगढ़
(4) सिवाणा का दुर्ग
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (1)


The importance of previous year questions

  • Understanding Exam Pattern
  • Assessment of Difficulty Level
  • Identifying Important Topics
  • Time Management
  • Building Confidence
  • Reducing Exam Anxiety
  • Identifying Weaknesses
  • Adapting to Changes
  • Effective Revision
  • Realistic Practice

Daily Current Affairs

Current affairs

Leave a Comment

error: Content is protected !!