RPSC RAS Previous Year Question || Previous year’s question papers are an invaluable resource for exam preparation.
They provide insight, practice, and confidence that can significantly enhance your performance on the actual exam day.

RPSC RAS 2016 Previous Year Rajasthan History Question
Q. प्राचीन नगर जो महाभारत और महाभाष्य दोनों में उल्लेखित है ?
(1) विराटनगर (बैराठ)
(2) मध्यमिका(नगरी)
(3) रैढ
(4) कक्रोट
ans – (2)
Q. अभिलेख जो प्राचीन भारत राजस्थान में भागवत सम्प्रदाय के प्रभाव की पुष्टि करता है ?
(1) घटियाला अभिलेख
(2) हेलियोदोरस का बेसनगर अभिलेख
(3) बुचकला अभिलेख
(4) घोसुण्डी अभिलेख
ans – (4)
Q. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म गलत सुमेलित है ?
(1) बेंगू – रामनारायण चौधरी
(2) बूंदी – नयनूराम शर्मा
(3) बिजोलिया – विजय सिंह पथिक
(4) बीकानेर – नरोत्तम लाल जोशी
ans – (4)
Explanation – बीकानेर किसान आन्दोलन की शुरुवात 1946 में कुम्भाराम आर्य ने की थी |
Q. राजस्थान के इतिहास में ‘पट्टा रेख’ से क्या अभिप्राय है ?
(1) आकलित राजस्व
(2) सैन्य कर
(3) आयात – निर्यात कर
(4) बेगार
ans – (1)
Q. शेखावाटी ब्रिगेड का मुख्यालय कहाँ स्थित था ?
(1) सीकर
(2) झुंझुनू
(3) खेतड़ी
(4) फतेहपुर
ans – (2)
Explanation – शेखावाटी ब्रिगेड की स्थापना मेजर हेनरी फोरेस्टर के नेतृत्त्व में की गयी थी |
Q. स्वतंत्रतापूर्व राजस्थान का निम्नलिखित में से कौनसा समाचार पत्र आर्य समाजी विचारधारा का संवर्धक नहीं था ?
(1) देश हितैषी
(2) जनहितकरक
(3) परोपकारक
(4) राजपूताना गजट
ans -(4)
Q. सुमेलित कीजिये ?
संस्था
A. राजस्थान सेवा संघ
B. देश हितैषी सभा
C. अखिल भारतीय देशी
राज्य लोक परिषद्
D. चेम्बर ऑफ़ प्रिंसेस
स्थापना वर्ष
- 1921
- 1927
- 1877
- 1919
(1) A-4 B-3 C-2 D-1
(2) A-2 B-4 C-1 D-3
(3) A-1 B-2 C-4 D-3
(4) A-4 B-2 C-3 D-1
ans – (1)
Q. निम्नलिखित में से सर्वप्रथम किसने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिए पृथक शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया था ?
(1) कर्नल लोच
(2) लोर्ड लेंसडाउन
(3) कैप्टेन वाल्टर
(4) लोर्ड मेयो
ans – (3)
Explanation – सर्वप्रथम कैप्टेन वाल्टर ने राजस्थान के राजसी शासक वर्ग के लिए पृथक शिक्षा संस्थान की आवश्यकता पर बल दिया था |
RPSC RAS 2018 Previous Year Rajasthan History Question
Q. निम्नलिखित में से किस स्थल से शासक मिनेंडर के सोलह सिक्के प्राप्त हुए हैं ?
(1) बैराठ
(2) नगरी
(3) रेढ
(4) नगर
ans – (1)
Q. निम्नलिखित में से कौनसा शासक गुर्जर प्रतिहार राजवंश से सम्बन्धित नहीं है ?
(1) नागभट्ट – 2
(2) महेन्द्रपाल – 1
(3) देवपाल
(4) भरत्रभट्ट – 1
ans – (4)
Q. राजस्थान के पूर्व मध्यकालीन राज्यों में “नेमित्तिक” पदनाम का प्रयोग किया जाता था ?
(1) राजकीय कवि के लिए
(2) लोक स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख के लिए
(3) राजकीय ज्योतिष के लिए
(4) मुख्य न्यायिक अभिकारी के लिए
ans – (3)
Q. क्रन्तिकारी , जिसे महंत प्यारेलाल हत्याकांड में सजा मिली थी ?
(1) जोरावर सिंह
(2) श्यामजी कृष्ण वर्मन
(3) केसरी सिंह बारहठ
(4) विजयसिंह पथिक
ans – (3)
Q. निम्नलिखित में से किसने राजपूताना की देशी रियासतों के साथ 1817-18 की अधीनस्थ संधि की बातचीत की थी ?
(1) डेविड ओक्टरलोनी
(2) चार्ल्स मेटकॉफ़
(3) आर्थर वेलेजली
(4) जॉन जॉर्ज
ans – (2)
Q. देशी रियासत जो 25 मार्च 1948 को गठित संयुक्त राजस्थान का हिस्सा नहीं थी ?
(1) बूंदी
(2) प्रतापगढ़
(3) उदयपुर
(4) शाहपुरा
ans – (3)
Q. ‘त्याग भूमि’ के सम्पादक कौन थे ?
(1) हरिभाऊ उपाध्याय
(2) जयनारायण व्यास
(3) देवी दत्त त्रिपाठी
(4) ऋषिदत्त मेहता
ans – (1)
RPSC RAS 2021 Previous Year Rajasthan History Question
Q. रूमा देवी के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(1) वे जसरापुर(खेतड़ी) गाँव में पली पड़ी
(2) उन्होंने हजारो महिलाओं को रोजगार बढ़ावा देने में अहम भागीदारी निभाई
(3) उन्हें भारत के राष्ट्रपति द्वारा 2018 में ” नारी शक्ति पुरुस्कार” से सम्मानित किया गया
(4) उन्हें हस्तशिल्प के क्षेत्र में जाना जाता है
ans – (1)
Q. आहड़ सभ्यता के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिये ?
(A) आहड़ वासी ताम्बा गलाना जानते थे |
(B) ये लोग चावल से परिचित नहीं थे |
(C) धातु का काम आहड़वासियों की अर्थव्यवस्था का एक साधन था |
(D) यहाँ से काले – लाल रंग के मृदभांड मिले हैं , जिन पर सामान्यत सफेद रंग से ज्यामितीय आकृतिया उकेरी गयीं हैं |
सही विकल्प का चयन कीजिये
(1) C एवं D सही है
(2) A, B एवं C सही है
(3) A एवं B सही है
(4) A, C एवं D सही है
ans – (4)
Q. जोधपुर नरेश मानसिंह की रानी भटियाणी प्रताप कुमारी ने अपने द्वारा बनाए गए मंदिर को पुणे अन्यत्र बनवाया क्योंकि पहले वाला मंदिर जमीन में दास गया था और उसने उसकी प्राण प्रतिष्ठा 1857 में कराई उसे मंदिर का नाम है ?
(1) घनश्याम जी का मंदिर
(2) तीजा मांझी का मंदिर
(3) महामंदिर
(4) कुंज बिहारी मंदिर
ans – (2)
Q. समाचार पत्र मजहरूल सरूर कहां से और कब प्रकाशित हुआ ?
(1) अजमेर 1840
(2) उदयपुर 1879
(3) भरतपुर 1849
(4) जयपुर 1856
ans – (3)
Q. उसे क्रांतिकारी महिला का नाम बताइए जिसने बिजोलिया किसान आंदोलन में भाग लिया और उसे गिरफ्तार किया गया तथा 1930 के सत्याग्रह और 1932 के सविनय अवज्ञा आंदोलन में भाग लिया और जेल गई ?
(1) रतन शास्त्री
(2) रमा देवी
(3) अंजना देवी चौधरी
(4) किशोरी देवी
ans – (2)
RPSC RAS 2023 Previous Year Rajasthan History Question
Q. निम्नलिखित किस प्राचीन स्थल के उत्खनन में मानव जनपद की लोग सामग्री के विशाल संग्रह की जानकारी प्राप्त हुई है ?
(1) नगर (नैनवा)
(2) नगरी (माध्यमिक)
(3) सांभर
(4) रेढ (टोंक)
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (4)
Q. अजमेर का पराक्रमी चौहान शासक जिसने दिल्ली पर विजय प्राप्त कर उसे अपने साम्राज्य में शामिल कर लिया वह था ?
(1) विग्रहराज चतुर्थ
(2) अर्णोराज
(3) अजयराज
(4) पृथ्वीराज तृतीय
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (1)
Q. अरब यात्री सुलेमान ने किस प्रतिहार राजा के शासनकाल मे भारत की यात्रा की ?
(1) नागभट्ट द्वितीय
(2) नागभट्ट प्रथम
(3) वत्सराज़
(4) भोज प्रथम
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (4)
Q. कन्हैयालाल मित्तल, मांगीलाल भाव और मकबूल आलम निम्नलिखित किस प्रजामंडल आंदोलन से सम्बद्ध थे ?
(1) झालावाड राज्य प्रजामंडल
(2) बांसवाड़ा राज्य प्रजा मंडल
(3) बूँदी राज्य प्रजा परिषद
(4) करौली राज्य प्रजा मंडल
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (1)
Q. मत्स्य संघ का वृहत राजस्थान मे विलय कब हुआ ?
(1) 18 अप्रैल 1948
(2) 25 जनवरी 1950
(3) 30 मार्च 1949
(4) 15 मई 1949
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (4)
Q. एकी आंदोलन प्रारंभ करने के पहले मोतीलाल तेजावत किस राजपूत ठिकाने मे कामदार के पद प्रणाम कार्यरत थे ?
(1) झाड़ोल
(2) सलूम्बर
(3) कोठारिया
(4) देवगढ़
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (1)
Q. झाड़ोल (उदयपुर), कुराडा (नागौर) और सबनिया (बीकानेर) मे क्या समानता है ?
(1) ताम्रपाषाण संस्कृति के केंद्र
(2) पूरा पाषाण युग के केंद्र
(3) लघु पाषण उपकरण मिले हैँ
(4) ताम्र उपकरणो के भंडार
(5) अनुत्तरित प्रश्न प्रश्न
ans – (4)
Q. राजस्थान राज्य का प्रथम राजप्रमुख किसे नियुक्त किया गया ?
(1) महाराजा उम्मेद सिंह जोधपुर
(2) महाराजा करणी सिंह बीकानेर
(3) महाराजा सवाई मानसिंह द्वितीय जयपुर
(4) महाराणा भगवत सिंह उदयपुर
(5) अनुत्तरित प्रश्न
ans – (3)
Q. अगस्त 1953 मे भारत सरकार द्वारा गठित किये गए राज्य पुनर्गठन आयोग के निम्नलिखित मे से कौन सदस्य थे ?
(¡) सर तेजबहादुर सप्रू
(¡¡) जस्टिस फज़ल अली
(¡¡¡) के एम पन्नीकर
(¡V) ह्रदयनाथ कुन्जरु
(1) (¡¡) एवं (¡¡¡)
(2) (¡¡) एवं (¡V)
(3) (¡¡) (¡¡¡) एवं (¡V)
(4) (¡) (¡¡) (¡¡¡ एवं (¡¡¡)
(5) अनुत्तरित
ans – (3)
The importance of previous year questions
- Understanding Exam Pattern
- Assessment of Difficulty Level
- Identifying Important Topics
- Time Management
- Building Confidence
- Reducing Exam Anxiety
- Identifying Weaknesses
- Adapting to Changes
- Effective Revision
- Realistic Practice