RAS Rajasthan Geography Question With Explanation. | RAS Rajasthan Geography Question | Rajasthan Geography Question For RAS Pre | RAS Rajasthan Geography Question PDF
Here a series of Questions related to Rajasthan Geography are being given along with their explanations which will play an important role in your RPSC RAS Pre Exam . The level of Questions being given here, there are a lot of chances of getting Questions in the main RAS Examination.
All these questions have been practiced through quizzes on Telegram channel, so you must join Telegram channel. All these questions will play an important role for you in Ras Pre Examination as well as in the upcoming examination of Rajasthan, so keep practicing these questions continuously.


RAS Rajasthan geography Question
Q. निम्न में से सही सुमेलित नहीं है ?
(a) मेवात : अलवर तथा भरतपुर का क्षेत्र
(b) मरू : पश्चिमी रेतीला मरुस्थलीय भाग
(c) मेवल : मालवा पठार का विस्तारित प्रतापगढ़ तथा झालावाड का भाग
(d) माल : बेसाल्ट लावा से निर्मित हाडौती का पठार
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans : (c)
Explanation – मेवल : बांसवाडा व डूगरपुर के मध्य स्थित पहाड़ी क्षेत्र | मालव : प्रतापगढ़ तथा झालावाड का भाग जहाँ मालवा पठार का विस्तार है
Q. पश्चिमी राजस्थान के प्रत्येक जिले में पाए जाने वाले बालुका स्तूप है ?
(a) अनुप्रस्थ बालुका स्तूप
(b) अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप
(c) बरखान बालुका स्तूप
(d) पैराबोलिक बालुका स्तूप
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation – पश्चिमी राजस्थान के प्रत्येक जिले में पाए जाने वाले बालुका स्तूप – पैराबोलिक बालुका स्तूप
Q. दक्षिण – पश्चिम से उत्तर – पूर्व की दिशा की तरफ विस्तृत बालुका स्तूप है ?
(a) अनुप्रस्थ बालुका स्तूप
(b) अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप
(c) बरखान बालुका स्तूप
(d) पैराबोलिक बालुका स्तूप
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – दक्षिण – पश्चिम से उत्तर – पूर्व की दिशा की तरफ विस्तृत बालुका स्तूप – अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप
Q. राजस्थान में सभी प्रकार के बालुका स्तूप पाए जाते हैं ?
(a) जैसलमेर में
(b) जोधपुर में
(c) चुरू में
(d) बीकानेर में
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
सभी प्रकार के बालुका स्तूप – जोधपुर में
सर्वाधिक बालुका स्तूप – जैसलमेर में
सभी मरुस्थलीय जिलों में पाए जाने वाले बालुका स्तूप- पैराबोलिक
सर्वाधिक मरुस्थलीकरण – बरखान बालुका स्तूप से
Q. सीफ है –
(a) अनुप्रस्थ बालुका स्तूप
(b) अनुदैर्ध्य बालुका स्तूप
(c) तारानुमा बालुका स्तूप
(d) पवन विमुखीय बालुका स्तूप
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Q. निम्नाकित में से किस स्थान पर बालुका स्तूप मुक्त क्षेत्र का विस्तार नहीं है ?
(a) रामगढ
(b) थोब
(c) बालोतरा
(d) सूरतगढ़
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
बालुका स्तूप मुक्त क्षेत्र – 41.5% || जैसलमेर , बाड़मेर , जोधपुर
Q. लाठी सीरीज के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिये ?
- इसे सरस्वती नदी के भूगर्भिक जलीय अवशेष के रूप में जाना जाता है
- इस क्षेत्र में सेवण तथा लीलोण घास पाई जाती है
- इसे चिंकारा की शरणस्थली के रूप में जाना जाता है
- इसका विस्तार पोकरण से सूरतगढ़ के बीच में है
उपर्युक्त में से असत्य कथन का चयन कीजिये
(a) केवल 1
(b) 1 और 3
(c) 3 और 4
(d)1 3 व 4
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation –
इसे गोडावन की शरणस्थली के रूप में जाना जाता है |
इसका विस्तार पोकरण से मोहनगढ़ के बीच में है (जैसलमेर)
Q. राजस्थान में प्राचीनतम लकड़ी के जीवाश्म किस स्थान से प्राप्त हुए हैं ?
(a) जोधपुर
(b) जैसलमेर
(c) बाड़मेर
(d) श्री गंगानगर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
राजस्थान में प्राचीनतम लकड़ी के जीवाश्म आकलवुड फोसिल पार्क – जैसलमेर से प्राप्त हुए है , जिनका निर्माण जुरासिक काल में माना जाता है |
Q. निम्न में से असंगत युग्म का चयन कीजिये ?
(a) बाप बोल्डर क्ले – पर्मोकर्बोनिफेरस काल
(b) आकल वुड फोसिल्स पार्क – जुरासिक काल
(c) पूर्वी मैदान का निर्माण – प्लास्टोसिन काल
(d) अरावली पर्वत माला – केम्ब्रियन काल
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
अरावली पर्वत माला – प्री केम्ब्रियन काल
Q. निम्न में से कौनसा पश्चिमी मरुस्थल का भाग नहीं है ?
1.घग्घर बेसिन
2.नागौरी उच्च भूमि
3.गोडवाड बेसिन
4.बनास बेसिन
कूट
(a) केवल 3
(b) केवल 4
(c) 1 और 4
(d) 2 और 4
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Q. निम्न में से शेखावाटी अंत प्रवाह क्षेत्र की विशेषता नहीं है ?
(a) तोरावटी
(b) जोहड़
(c) नेहड़
(d) बीड
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation –
नेहड़ रण – जालोर (लूनी बेसिन)
Q. राजस्थान में बांका पट्टी का विस्तार किन जिलों में है ?
(a) श्रीगंगानगर – हनुमानगढ़
(b) बाड़मेर – जालोर
(c) नागौर – अजमेर
(d) चुरू – सीकर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Q. मरुस्थलीकरण के मार्च में सर्वाधिक योगदान किन बालुका स्तूप(Sand Dunes) का है ?
(a) अनुदैर्ध्य
(b) पैराबोलिक
(c) सब्र काफिस
(d) बरखान
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation – मरुस्थलीकरण के मार्च की दिशा – दक्षिण-पश्चिमी से उत्तर – पूर्व
Q. अरावली पर्वतमाला के विषय में असत्य कथन का चयन कीजिये ?
(a) अरावली का सर्वाधिक विस्तार : सिरोही
(b) अरावली की सर्वाधिक ऊंचाई : सिरोही
(c) अरावली की न्यूनतम ऊंचाई :अजमेर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans : (a)
Explanation – अरावली का सर्वाधिक विस्तार : उदयपुर
Q. राजस्थान में स्थित पठारों के सम्बन्ध में असत्य कथन का चयन कीजिये ?
(a) लसाडिया का पठार एक उत्खात अर्थात उबड खाबड़ पठार है
(b) सिरोही में स्थित आबू पठार बैथोलिथ स्थ्लाकृति का उदाहरण है
(c) उत्तरी अरावली में स्थित उड़िया का पठार राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार है
(d) भोराट पठार कुम्भलगढ़ तथा गोगुन्दा की पहाड़ियों के मध्य स्थित 1225 मीटर ऊँचा पठार है
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans : (c)
Explanation – दक्षिण अरावली में स्थित उड़िया का पठार Rajasthan का सबसे ऊँचा पठार है|
Q. निम्नलिखित में से अरावली पर्वत माला की कौनसी छोटी सिरोही में स्थित नहीं है ?
(a) सेर
(b) ऋषिकेश
(c) सायरा
(d) देलवाडा
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – सायरा(900 m) – उदयपुर
Q. भोराट पठार स्थित है –
(a) उदयपुर तथा डूंगरपुर के बीच
(b) उदयपुर तथा राजसमन्द के बीच
(c) प्रतापगढ़ तथा बांसवाडा के बीच
(d) चित्तोडगढ़ तथा भीलवाडा के बीच
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
भोमट पठार – उदयपुर तथा डूंगरपुर के बीच
भोराट पठार – उदयपुर तथा राजसमन्द के बीच (कुम्भलगढ़ – गोगुन्दा)
Q. निम्न में से असंगत युग्म का चयन कीजिये ?
(a) बिलाली हिल्स – अलवर
(b) बिजराल हिल्स – उदयपुर
(c) बेल का मगर – सिरोही
(d) बाबाई हिल्स – झुंझुनू
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
बिजराल हिल्स – राजसमन्द (खारी का उद्गम)
बिछामेडा – उदयपुर (सोम नदी का उद्गम)
Q. निम्न में से असंगत युग्म का चयन कीजिये ?
(a) बिजासण पहाड़ी – भीलवाडा
(b) उदयनाथ पहाड़ी – उदयपुर
(c) बरवाडा हिल्स – जयपुर
(d) आढावाला हिल्स – बूंदी
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
उदयनाथ पहाड़ी(रुपारेल नदी का उद्गम) – अलवर
Q. राजस्थान में छप्पन पहाड़ी या गोलाकार पहाड़ी कहाँ पाई जाती है ?
(a) सिरोही
(b) बाड़मेर
(c) राजसमन्द
(d) जालोर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
राजस्थान में छप्पन पहाड़ी या गोलाकार पहाड़ी सिवाणा – बाड़मेर में पाई जाती है |
Q. उत्तरी अरावली की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है –
(a) रघुनाथगढ़
(b) बाबाई
(c) बैराठ
(d) खो
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
रघुनाथगढ़ – 1055 मी
खो – 920 मी
Q. राजस्थान में पाई जाने वाली विशेष आकृति की पहाड़िय का उनके स्थान के साथ कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(a) घोड़े के नाल की आकृति समान पहाड़ी – बूंदी
(b) गोलाकार पहाड़ियां – बाड़मेर
(c) तश्तरीनुमा पहाड़ियां – उदयपुर
(d) सर्पिलाकार पहाड़ियां – अजमेर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation –
घोड़े के नाल की आकृति समान पहाड़ी – बारां
मुकुंदरा हिल्स – कोटा – झालावाड
Q. माही के मैदान की विशेषता नहीं है –
1.इसे वागड़ मैदान अथवा छप्पन मैदान के नाम से भी जाना जाता है
2.यह राजस्थान के हाडौती पठार का भाग है
3.माही मैदान का विस्तार बांसवाडा तथा प्रतापगढ़ के बीच है
4.माही मैदान क्षेत्र में भूरी मिट्टी पाई जाती है
(a) केवल 2
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d)2 और 4
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
यह राजस्थान के पूर्वी मैदान का भाग है |
माही मैदान क्षेत्र में लाल- लोमी मिट्टी पाई जाती है |
भूरी मिट्टी – बनास के मैदान में
Q. राजस्थान में मुख्य रूप से किस प्रकार की जलवायु पाई जाती है ?
(a) उष्णकटिबंधीय जलवायु
(b) उपोष्णकटिबंधीय जलवायु
(c) शीत कटिबंधीय जलवायु
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये तथा असंगत कथन का चयन कीजिये ?
(a) कोपेन ने वनस्पति , तापमान तथा वर्षा तथा वाष्पीकरण को आधार मानकर जलवायु वर्गीकरण किया
(b) सामान्य वर्गीकरण के अंतर्गत जलवायु को 5 भागों में बाँटा गया है
(c) टीवार्था ने वर्षा को आधार मानकर जलवायु वर्गीकरण किया
(d) थोर्नथ्वेट ने जलवायु को चार भागों बाँटा
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation –
कोपेन ने वनस्पति , तापमान तथा वर्षा को आधार मानकर जलवायु वर्गीकरण किया |
थोर्नथ्वेट ने वनस्पति , तापमान तथा वर्षा तथा वाष्पीकरण को आधार मानकर जलवायु वर्गीकरण किया |
Q. कोपेन के अनुसार राजस्थान का सबसे बड़ा जलवायु प्रदेश कौनसा है ?
(a) BWHW
(b) BSHW
(c) CWG
(d) AW
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Q. कोपेन के अनुसार राजस्थान में सवाना वनस्पति किस जलवायु प्रदेश में पाई जाती है ?
(a) BWHW
(b) BSHW
(c) CWG
(d) AW
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation – सवाना वनस्पति – AW
Q. कोपेन के अनुसार राजस्थान में स्टेपी जलवायु/वनस्पति किस जलवायु प्रदेश में पाई जाती है ?
(a) BWHW
(b) BSHW
(c) CWG
(d) AW
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation –
स्टेपी जलवायु – BWHW
स्टेपी तुल्य जलवायु – BSHW
Q. कोपेन के अनुसार राजस्थान में CWG जलवायु प्रदेश में किस प्रकार की वनस्पति पाई जाती है ?
(a) स्टेपी तुल्य
(b) स्टेपी
(c) शुष्क मानसूनी
(d) सवाना
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation –
CWG जलवायु प्रदेश – शुष्क मानसूनी वनस्पति
Q. जलवायु के सम्बन्ध में निम्नलिखित युग्मो में से असंगत युग्म का चयन कीजिये ?
(a) आर्द्र कटिबंधीय – पूर्वी मैदान
(b) उपआर्द्र कटिबंधीय – पश्चिमी मरुस्थल
(c) अर्धशुष्क कटिबंधीय – पश्चिमी मरुस्थल
(d) अतिआर्द्र कटिबंधीय – हाड़ोती हाड़ोती
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
शुष्क कटिबंधीय – पश्चिमी मरुस्थल
अर्धशुष्क कटिबंधीय – पश्चिमी मरुस्थल
आर्द्र कटिबंधीय – पूर्वी मैदान
उपआर्द्र कटिबंधीय – अरावली
अतिआर्द्र कटिबंधीय – हाड़ोती
Q. निम्नलिखित में से कौनसा जिला उप आर्द्र जलवायु प्रदेश में शामिल नहीं किया जाता ?
(a) दौसा
(b) अजमेर
(c) सवाई माधोपुर
(d) जयपुर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – सवाई माधोपुर – आर्द्र जलवायु प्रदेश में शामिल
Q. ग्रीष्म ऋतू में चलने वाली धूलभरी एवं चक्रवाती हवाओं को कहा जाता है ?
(a) आंधी
(b) लू
(c) भभूल्या
(d) मावठ
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – भभूल्या – ग्रीष्म ऋतू में चलने वाली धूलभरी एवं चक्रवाती हवाओं को कहा जाता है |[उत्तर -पश्चिमी राजस्थान ( प्रभावित जिला – बीकानेर)]
Q. राजस्थान में सर्वप्रथम मानसून का आगमन किन जिलों में होता है ?
(a) अजमेर
(b) सिरोही ,
(c) बांसवाडा
(d) उदयपुर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Q. राजस्थान में औसत वार्षिक वर्षा की मात्रा है –
(a) 530 mm
(b) 445 mm
(c) 575 mm
(d) 675 mm
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c ) 575 mm
Q. राजस्थान में गोल्डन ड्रॉप्स से लाभान्वित फसल है ?
(a) खरीफ फसल
(b) रबी फसल
(c) जायद फसल
(d) उपरोक्त सभी
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – रबी फसल – गेंहू
Q. राजस्थान में मानसून निवर्तन की तिथि है –
(a) 1 जून
(b) 25 जून
(c) 30 अक्टूबर
(d) 30 सितम्बर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
आगमन – 25 जून
निवर्तन – 30 सितम्बर
Q. राजस्थान में नदी प्रवाह कितने रूपों में पाया जाता है ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
बंगाल की खाड़ी नदी तंत्र
अरब सागरीय नदी तंत्र
आंतरिक प्रवाह नदी तंत्र
Q. राजस्थान में अरब सागर में गिरने वाली नदियाँ है ?
(a) चम्बल
(b) लूनी
(c) कान्तली
(d) रुपारेल
(e) अनुत्तरित प्रश्न
Explanation –
ans(b)
Q. लूनी नदी के विषय में सही कथन का चयन कीजिये ?
a. यह खम्भात की खाड़ी में जा कर मिलती है
b. यह बह कर कच्छ की खाड़ी में जा मिलती है
c. यह पाकिस्तान में बहते हुए सिन्धु की सहायक नदी में विलीन हो जाती है
d. यह कच्छ के रन की दलदली भूमि में लुप्त हो जाती है
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans : (d)
Explanation –
यह कच्छ के रन की दलदली भूमि में लुप्त हो जाती है
Q. कच्छ की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ है ?
1.लूनी
2.साबरमती
3.माही
4.पश्चिमी बनास
(a) 1 और 2
(b) 2 और 3
(c) 1 और 4
(d) उपर्युक्त सभी
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation –
कच्छ की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ – लूनी, पश्चिमी बनास
खम्भात की खाड़ी में गिरने वाली नदियाँ – साबरमती , माही
Q. चम्बल बहुउद्देशीय योजना के विषय में असत्य कथन का चयन कीजिये ?
a. कोटा बैराज को चम्बल का सिंचाई बांध कहा जाता है
b. जवाहर सागर बांध को चम्बल का पिकअप बांध कहा जाता है
c. राणा प्रताप सागर बांध पर जल विद्युत उत्पादन हेतु 43MW की 4 यूनिट कार्र्यरत है
d. कोटा में स्थित राणा प्रताप सागर राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans : (d)
Explanation –
चित्तोडगढ में स्थित राणा प्रताप सागर राजस्थान का सबसे बड़ा बांध है |
Q. जब पुष्कर की पहाड़ियों में भारी वर्षा होती है , तो बाढ कहाँ आती है ?
(a) अजमेर
(b) सवाईमाधोपुर
(c) बालोतरा
(d) सोजत
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation –
लूनी नदी में अधिक जल होने पर बालोतरा में बाढ आ जाती है|
Q. सुमेलित कीजिये ?
सूची 1 (त्रिवेणी संगम)
A. बिगोद
B. राजमहल
C. रामेश्वर घाट
D. बेणेश्वर
सूची 2 (नदियाँ)
(i) बनास , बेडच, मेनाल
(ii) बनास , खारी , डाई
(iii) सोम , माही, जाखम
(iv) बनास , चम्बल , सीप
कूट :
(a) A-(i) B-(ii) C-(iv) D-(iii)
(b) A-(ii) B-(i) C-(iv) D-(iii)
(c) A-(i) B-(ii) C(iii) D-(iv)
(d) A-(iv) B-(ii) C-(i) D-(iii)
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation –
बिगोद – बनास , बेडच, मेनाल
राजमहल – बनास , खारी , डाई
रामेश्वर घाट – बनास , चम्बल , सीप
बेणेश्वर – सोम , माही, जाखम
Q. लूनी नदी के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिये तथा असंगत कथन का चयन कीजिये ?
(a) लूनी नदी का जल उद्गम से लेकर बालोतरा तक मीठा रहता है
(b) लीलडी लूनी नदी में सबसे पहले मिलने वाली सहायक नदी है
(c) यह पूर्णत राजस्थान में बहने वाली पश्चिमी राजस्थान के सबसे लम्बी नदी है
(d) लूनी नदी की एकमात्र सहायक नदी जोजडी जिसका उद्गम अरावली की पहाड़ियों से होता है
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
लूनी नदी की एकमात्र सहायक नदी जोजडी जिसका उद्गम अरावली की पहाड़ियों से होता नहीं है |
लूनी नदी की एकमात्र सहायक नदी जो इसमें दाई ओर से मिलती है |
इसे आधी खारी आधी मीठी नदी के नाम से जाना जाता है |
Q. चम्बल नदी के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिये तथा असंगत कथन का चयन कीजिये ?
(a) चम्बल नदी राजस्थान में चौरासीगढ़ से प्रवेश करती है
(b) चम्बल नदी राजस्थान के दक्षिणी – पूर्वी पठारी क्षेत्रो में प्रवाहित होती है
(c) चम्बल राजस्थान की वर्षाकालीन नदी है
(d) यह नदी उत्खात भूमि के लिए कुख्यात है
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation –
यह राजस्थान राज्य से होकर बहने वाली नदियों में सबसे बड़ी है
चम्बल राजस्थान की एकमात्र नित्यवाही नदी है |(बारहमासी/राजस्थान की कामधेनु/चर्मणवती)
Q. चम्बल नदी राजस्थान में किन जिलो की सीमा बनाती है ?
(a) कोटा – बारां
(b) बारां – झालावाड
(c) टोंक – सवाईमाधोपुर
(d) कोटा – सवाईमाधोपुर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation – यह कोटा – सवाईमाधोपुर की सीमा बनाती है
Q. विश्व की एकमात्र नदी जिसके 100 किमी के दायरे में तीन बांध बनाये गये हैं ?
(a) माही
(b) चम्बल
(c) बनास
(d) लूनी
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – चम्बल
Q. राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(a) पिछोला
(b) जयसमंद
(c) फतेहसागर
(d) राजसमन्द
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – राजस्थान की सबसे बड़ी कृत्रिम झील (भारत की दूसरी सबसे बड़ी) जयसमंद झील का निर्माण महाराणा जयसिंह ने करवाया |
Q. राजस्थान में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है ?
(a) राजसमन्द
(b) जयसमंद
(c) आनासागर
(d) सिलीसेढ
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – जयसमंद झील का निर्माण उदयपुर स्थित गोमती नदी पर बांध बनाकर किया गया है | इसे ढेबर झील के नाम से भी जाना जाता है | इस झील से श्यामपुरा एवं भाट दो नहरे निकाली गयी है |
Q. निम्न में से सही सुमेलित नहीं है –
(a) गैपसागर – डूंगरपुर
(b) गजनेर – बीकानेर
(c) कनकसागर – बूंदी
(d) गढ़सीसर – जोधपुर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation – गढ़सीसर – जैसलमेर | कनकसागर(दुगारी झील) – बूंदी
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये –
1.यह राजस्थान की पहली रामसर साइट है |
2.इसमें मेढा नदी द्वारा सर्वाधिक लवण की मात्रा लाकर जमा की जाती है
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 न ही 2
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
सांभर झील – यह राजस्थान की दूसरी रामसर साइट(23 मार्च 1990) है | यहाँ पर शीत ऋतू में उत्तरी एशिया से काफी संख्या में फ्लेमिंगो पक्षी आते है | देश के नमक उत्पादन का 8.7% सांभर झील से होता है | देश की सर्वाधिक नमक उत्पादन करने वाली झील है |
Q. निम्नलिखित में से असंगत युग्म की पहचान कीजिये ?
(a) पचपदरा झील – नागौर
(b) नवलखा झील – बूंदी
(c) जैतसागर – बूंदी
(d) मोती झील – भरतपुर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation – पचपदरा झील – बाड़मेर
Q. राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान की निम्नलिखित में से कौनसी झील शामिल नहीं है ?
(a) फतेहसागर
(b) राजसमन्द
(c) आनासागर
(d) नक्की
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – राष्ट्रीय झील संरक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान की 6 झील – पुष्कर , आनासागर, फतेहसागर , पिछोला , नक्की , मानसागर
Q. निम्नलिखित में से असंगत युग्म की पहचान कीजिये ?
(a) कावोद – जैसलमेर
(b) कायलाना – जैसलमेर
(c) स्वरूप सागर – उदयपुर
(d) कोछोर – सीकर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
कायलाना – जोधपुर (मीठे पानी की झील)
कावोद – जैसलमेर (खारे पानी की झील)
कोछोर – सीकर (खारे पानी की झील)
Q. निम्नलिखित में से कौन सी झील एक खारे पानी की झील नहीं है ?
(a) कोछोर
(b) कायलाना
(c) कावोद
(d) रैवासा
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – कायलाना – जोधपुर (मीठे पानी की झील) || कोलायत – बीकानेर (मीठे पानी की झील)
Q. निम्नलिखित में से किस झील को पानी का शुद्ध दर्पण की उपमा दी जाती है ?
(a) पुष्कर झील
(b) तलवाडा झील
(c) गजनेर झील
(d) नक्की झील
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – गजनेर झील – बीकानेर
Q. निम्नलिखित में से किस झील के किनारे माचिया जैविक उद्यान स्थित है ?
(a) बालसमंद झील
(b) कायलाना झील
(c) जैतसागर झील
(d) मानसागर झील
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – कायलाना झील (जोधपुर) के किनारे मरू वानस्पतिक माचिया जैविक उद्यान स्थित है|
Q. निम्नलिखित में से किस झील को राजस्थान का नंदकानन के नाम से जाना जाता है ?
(a) पन्नालाल शाह तालाब
(b) राजसमंद झील
(c) मावठा झील
(d) सिलीसेढ झील
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
पन्नालाल शाह तालाब – खेतड़ी (झुंझुनू)
राजसमंद झील – राजसमंद
मावठा झील – आमेर
सिलीसेढ झील – अलवर (अलवर महाराजा विनयसिंह द्वारा अपनी रानी शीला की याद में)
Q. राजस्थान में किस झील के देश के सबसे बड़ी सौर वैधशाला , फिश एकवेरियम , तथा नेहरु आईलैंड उद्यान विकसित किया गया है ?
(a) आनासागर झील
(b) फॉयसागर झील
(c) फतेहसागर झील
(d) तालाबशाही झील
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – फतेहसागर झील – महाराजा जयसिंह द्वारा निर्माण | महाराणा फतेहसिंह द्वारा पुनर्निर्माण || नीव ड्यूक कनोट द्वारा रखी गयी ||
Q. निम्न में से किसने पिछोला झील के किनारे स्थित सिटी पैलेस की तुलना ‘लन्दन के विंडसर महलो’ से की है ?
(a) जेम्स टॉड
(b) अबुल फज़ल
(c) किपलिंग
(d) फर्गुसन
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation – पिछोला झील में दो टापू है जिन पर जगमंदिर व जगनिवास महल स्थित है | राणा लाखा के शासनकाल के दौरान इस झील का निर्माण किया गया |
Q. मेजा बांध कहाँ स्थित है ?
(a) बांसवाडा
(b) भीलवाडा
(c) चित्तोडगढ़
(d) उदयपुर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – यह बांध भीलवाडा जिले में कोठारी नदी पर निर्मित गया किया है |
Q. निम्न में से असंगत युग्म का चयन कीजिये ?
(a) पांचना – करौली
(b) मेजा – कोठारी
(c) जवाई – जालौर
(d) चाकन – बूंदी
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – जवाई बांध पाली जिले में स्थित है |
Q. जाखम बांध राजस्थान के किस जिले में स्थित है ?
(a) उदयपुर
(b) प्रतापगढ़
(c) राजसमंद
(d) चित्तोडगढ़
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – जाखम बांध राज्य का सबसे ऊँचा (81 मीटर) बांध है| यह एशिया में चिनाई वाला सबसे ऊँचा बांध है |
Q. मुहाने से उद्गम(Origin) की ओर चम्बल नदी पर स्थित बांधो का सही क्रम बताइए ?
(a) राणा प्रताप सागर – जवाहर सागर – गाँधी सागर
(b) राणा प्रताप सागर – गाँधी सागर – जवाहर सागर
(c) जवाहर सागर – गाँधी सागर – राणा प्रताप सागर
(d) जवाहर सागर – राणा प्रताप सागर – गाँधी सागर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
मुहाने से उद्गम की ओर चम्बल नदी पर स्थित बांधो का सही क्रम –
कोटा – बैराज
जवाहर सागर
राणा प्रताप सागर
गाँधी सागर
Q. चम्बल नदी पर बने हुए निम्नलिखित बांधो में से कौन सा राजस्थान में स्थित नहीं है ?
(a) कोटा बैराज
(b) राणा प्रताप सागर
(c) गाँधी सागर
(d) जवाहर सागर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – गाँधी सागर बाँध (मध्यप्रदेश)
Q. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये
1.चूलिया राजस्थान का सबसे ऊँचा बाँध है |
2.यह राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में स्थित बांध परियोजना है |
उपर्युक्त में से सही कथन का चयन कीजिये ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation – चूलिया राजस्थान का सबसे ऊँचा(18 मीटर) बाँध नहीं है बल्कि एक जलप्रपात (Waterfall) है | और यह राजस्थान के चित्तोड़गढ़(भैसरोढगढ़) जिले में स्थित है |
Q. बीसलपुर बांध परियोजना के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिये ?
1.यह राजस्थान के सबसे बड़ी पेयजल परियोजना है |
2. इसका अतिरिक्त पानी ईसरदा बांध में वितरित किया जायेगा |
उपर्युक्त में से सही कथन का चयन कीजिये ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – यह बांध टोंक में बनास नदी पर स्थित है | यह राजस्थान का सबसे बड़ा कंक्रीट बाँध है |
Q. राजस्थान की सबसे बड़ी बांध परियोजना है –
(a) बीसलपुर
(b) माही बजाज सागर
(c) राणा प्रताप सागर
(d) ईसरदा
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – बीसलपुर – राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना (राजस्थान का पहला Conservation Reserve)
Q. माही नदी पर बने हुए निम्नलिखित बांधो में से कौन सा राजस्थान में स्थित नहीं है ?
(a) माही बजाज सागर
(b) कागदी पिकअप बांध
(c) कडाना बांध
(d) सभी राजस्थान में है
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – कडाना बाँध (गुजरात)
Q. उद्गम से संगम की की ओर माही नदी पर स्थित बांधो का सही क्रम बताइए ?
(a) माही बजाज सागर – कागदी पिकअप बांध – कडाना बांध
(b) माही बजाज सागर – कडाना बांध – कागदी पिकअप बांध
(c) कडाना बांध – कागदी पिकअप बांध – माही बजाज सागर
(d) कडाना बांध – माही बजाज सागर – कागदी पिकअप बांध
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation –
उद्गम से संगम की की ओर माही नदी पर स्थित बांधो का सही क्रम –
माही बजाज सागर
कागदी पिकअप बांध
कडाना बांध
Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिये ?
- सोम कागदर परियोजना डूंगरपुर में स्थित है |
- सोम कमला अम्बा परियोजना उदयपुर में स्थित है |
उपर्युक्त में से सही कथन का चयन कीजिये ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
सोम कागदर परियोजना – उदयपुर
सोम कमला अम्बा परियोजना – डूंगरपुर
Q. राजस्थान में आदिवासी क्षेत्र की सबसे बड़ी बाँध परियोजना है ?
(a) राणा प्रताप सागर
(b) माही बजाज सागर
(c) ईसरदा
(d) बीसलपुर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – माही बजाज सागर बांध परियोजना – आदिवासी क्षेत्र की सबसे बड़ी बाँध परियोजना | यह राजस्थान का सबसे लम्बा बांध है (3109 मीटर) |
Q. निम्न में से असंगत युग्म का चयन कीजिये ?
(a) मेज – बूंदी
(b) मेजा – कोठारी
(c) छापी – झालावाड
(d) सभी सुमेलित है
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
Q. निम्न में से असंगत युग्म का चयन कीजिये ?
(a) नवनेरा बांध – कोटा
(b) बीसलपुर बांध – टोंक
(c) ईसरदा बांध – उदयपुर
(d) रामगढ बांध – बारा
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – ईसरदा बांध – सवाई माधोपुर
RAS Rajasthan geography Question
Q. राजस्थान सरकार द्वारा पहली वन नीति का अनुमोदन कब किया गया ?
(a) फरवरी 2010
(b) जून 2010
(c) जुलाई 2011
(d) सितम्बर 2010
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation – 18 फरवरी 2010 को वन एवं पर्यावरण नीति घोषित करने वाला देश का पहला राज्य है | राज्य की इको टूरिज्म पालिसी – 4 फरवरी 2010
Q. राज्य की प्रथम वन नीति के अनुसार राज्य के सम्पूर्ण भू-भाग को कितने प्रतिशत वृक्ष आक्छादित करने का लक्ष्य रखा गया ?
(a) 15 %
(b) 20 %
(c) 25 %
(d) 33 %
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – राष्ट्रीय वन नीति(1952) के अनुसार – 33%
Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिये( 17 वीं वन गणना के अनुसार) ?
1.17 वीं वन गणना के अनुसार राजस्थान में वन 25388 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में विस्तृत है |
2. राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से वृक्ष आक्छादित क्षेत्र की तुलना में वन आक्छादित क्षेत्र कम पाया जाता है |
उपर्युक्त में से कौन- सा/से कथन सही नहीं है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation – राज्य में क्षेत्रफल की दृष्टि से वृक्ष आक्छादित क्षेत्र(8733 वर्ग किमी) की तुलना में वन आक्छादित क्षेत्र(16654 वर्ग किमी) अधिक पाया जाता है |
Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिये( 17 वीं वन गणना के अनुसार) ?
- 17 वीं वन गणना के अनुसार राजस्थान में वन क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि अजमेर में दर्ज की गयी है |
- 17 वीं वन गणना के अनुसार राजस्थान में वन क्षेत्र में सर्वाधिक कमी जालौर में दर्ज की गयी है |
उपर्युक्त में से कौन- सा/से कथन सही है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation –
17 वीं वन गणना के अनुसार राजस्थान में वन क्षेत्र में सर्वाधिक वृद्धि – अजमेर
17 वीं वन गणना के अनुसार राजस्थान में वन क्षेत्र में सर्वाधिक कमी – जालौर
Q. ISFR की 17 वीं वन गणना रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य में पाए जाने वाले वनों का क्षेत्रफल की दृष्टि से आरोही क्रम है ?
(a) प्रतापगढ़ < उदयपुर < अलवर
(b) प्रतापगढ़ < अलवर < उदयपुर
(c) अलवर < प्रतापगढ़ < उदयपुर
(d) प्रतापगढ़ < उदयपुर < सिरोही
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
ISFR की 17 वीं वन गणना रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य में पाए जाने वाले वनों का क्षेत्रफल की दृष्टि से आरोही क्रम – बारां < प्रतापगढ़ < अलवर < उदयपुर
ISFR की 17 वीं वन गणना रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य में पाए जाने वाले वनों का प्रतिशत की दृष्टि से आरोही क्रम – करौली < सिरोही < प्रतापगढ़ < उदयपुर
Q. निम्न कथनों पर विचार कीजिये( 17 वीं वन गणना के अनुसार) ?
- 17 वीं वन गणना के अनुसार राजस्थान में वन 25388 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में विस्तृत है |
- 17 वीं वन गणना के अनुसार राजस्थान में वनों का प्रतिशत 7.41 प्रतिशत है |
उपर्युक्त में से कौन- सा/से कथन सही नहीं है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) न तो 1 और न ही 2
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
17 वीं वन गणना के अनुसार राजस्थान में वनों का क्षेत्रफल – 25388 वर्ग किलोमीटर
17 वीं वन गणना के अनुसार राजस्थान में वनों का प्रतिशत – 7.41 प्रतिशत
Q. कौनसा कथन असत्य है ?
(a) शुष्क सागवान वन राजस्थान के दक्षिणी भागों में पाये जाते है
(b) मिश्रित पतझड़ , वन उदयपुर , चित्तौडगढ़ और सिरोही जिलो में मिलते हैं
(c) उष्ण कटिबंधीय कांटेदार वन अधिकांशत पूर्वी राजस्थान में पाए जाते हैं
(d) उपोष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन आबू पर्वतीय क्षेत्र में पाए जाते हैं
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – उष्ण कटिबंधीय कांटेदार वन अधिकांशत West राजस्थान में पाए जाते हैं |
Q. निम्नाकित में से वनों के भोगोलिक वर्गीकरण को उनके प्रतिशत के अनुसार अवरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिये ?
(a) उष्णकटिबंधीय धोक वन – मानसूनी पतझड़ वन – शुष्क सागवान वन – उपोष्ण सदाबहार वन
(b) उपोष्ण सदाबहार वन – मानसूनी पतझड़ वन – शुष्क सागवान वन – उष्णकटिबंधीय धोक वन
(c) मानसूनी पतझड़ वन – उष्णकटिबंधीय धोक वन – शुष्क सागवान वन – उपोष्ण सदाबहार वन
(d) उष्णकटिबंधीय धोक वन – शुष्क सागवान वन – मानसूनी पतझड़ वन – उपोष्ण सदाबहार वन
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation –
उष्णकटिबंधीय धोक वन (Tropical Dhok Forest)
मानसूनी पतझड़ वन (Tropical Dry Deciduous Forest)
शुष्क सागवान वन (Tropical Teak Forest)
उपोष्ण सदाबहार वन (Sub tropical Evergreen Forest)
Q. निम्नलिखित में से असंगत युग्म को पहचानिए ? (प्रमुख घास – सम्बन्धित जिला)
(a) बुर – बीकानेर
(b) मोचिया – चुरू
(c) बांस – बांसवाडा
(d) खस – जैसलमेर
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation – खस -भरतपुर
Q. निम्नलिखित में से कौनसी घास भरतपुर में नहीं पायी जाती ?
(a) एंचा
(b) खस
(c) गोखरू
(d) मोथा
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(c)
Explanation – गोखरू/काँटी/भाखडी – यह घास West राजस्थान में पाई जाती है , इसे ऊंट चाव से खाते हैं |
Q. घना पक्षी विहार में पाई जाने वाली वह घास , जिसमे पक्षी उलझ क़र मर जाते हैं ?
(a) मोथा
(b) लीलोण
(c) डाब
(d) एंचा घास
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
एंचा घास घना पक्षी विहार में पाई जाने वाली वह घास है , जिसमे पक्षी उलझ क़र मर जाते हैं|
Q. निम्नलिखित में से असंगत युग्म को पहचानिए ? (प्रमुख वृक्ष – सर्वाधिक उपस्थिति )
(a) महुआ – डूंगरपुर
(b) शहतूत – उदयपुर
(c) सागवान – बांसवाडा
(d) सभी सही है
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
महुआ – डूंगरपुर
शहतूत/कत्था/खैर – उदयपुर
सागवान – बांसवाडा
Q. निम्नलिखित में से असंगत युग्म को पहचानिए ? (प्रमुख वानिकी परियोजना – वर्ष )
(a) मरु वृक्षारोपण परियोजना – 1977 – 78
(b) अरावली वृक्षारोपण परियोजना – 1992 – 93
(c) रुख भायला कार्यक्रम – 1986
(d) राज्य वानिकी एवं जैव विविधता कार्यक्रम – 2005
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
राज्य वानिकी एवं जैव विविधता कार्यक्रम – 2003 || आर्थिक सहयोग – JICA(जापान)
घर – घर औषधि योजना – 5 जुलाई 2021
हरित राजस्थान – 2009 – 14
Q. निम्नलिखित में से असंगत युग्म को पहचानिए ? (प्रमुख दिवस – date)
(a) जल दिवस – 22 March
(b) जैव विविधता दिवस – 22 April
(c) पर्यावरण दिवस – 5 June
(d) रामसर दिवस – 2 February
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
जल दिवस – 22 March
पृथ्वी दिवस – 22 अप्रैल
जैव विविधता दिवस – 22 May
Q. निम्नलिखित में से राजस्थान का पहला कंजर्वेशन रिज़र्व कौनसा है ?
(a) सुंधामाता
(b) बीसलपुर
(c) जोडबीड
(d) गुढा विश्नोई
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
बीसलपुर – टोंक
Q. राजस्थान का सबसे छोटा कंजर्वेशन रिज़र्व है ?
(a) रोटू
(b) शाहबाद
(c) रणखार
(d) खींचन गाँव
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation –
रोटू – नागौर
Q. राजस्थान का सबसे बड़ा कंजर्वेशन रिज़र्व है ?
(a) उम्मेदगंज पक्षी विहार
(b) शाकम्भरी
(c) बीड घास फुलियाखुर्द
(d) शाहबाद
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
शाहबाद – बारां
शाकम्भरी – सीकर
उम्मेदगंज पक्षी विहार – कोटा
बीड घास फुलियाखुर्द – भीलवाडा
Q. निम्न में से कौनसा कंजर्वेशन रिज़र्व झुंझुनू में स्थित नहीं है ?
(a) मनसा माता
(b) बासियाल खेतड़ी
(c) बीड़
(d) वाडाखेडा
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
मनसा माता – झुंझुनू
बासियाल खेतड़ी – झुंझुनू
बासियाल खेतड़ी – बागोर – झुंझुनू
बीड़ – झुंझुनू
मनसा माता – झुंझुनू
वाडाखेडा – सिरोही
Q. हाल ही में तीन कंजर्वेशन रिज़र्व घोषित किये गये , निम्न में से कौनसा इनमे शामिल नहीं है ?
(a) हमीरगढ़
(b) सोरसेन
(c) खींचन गाँव
(d) बाँझ आमली
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(b)
Explanation –
सोरसेन (24) – बारां
हमीरगढ़ (25) – भीलवाडा
खींचन गाँव (26) – जोधपुर
बाँझ आमली (27) – बारां
Q. हाल ही में घोषित नवीनतम तथा 27 वा कंजर्वेशन रिज़र्व है ?
(a) बाँझ आमली
(b) झालाना
(c) अखर गाँव
(d) हमीरगढ़
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(a)
Explanation –
बाँझ आमली – बारां
Q. रामगढ कुंजी सुनवास कंजर्वेशन रिज़र्व राजस्थान की किस जिले में स्थित है ?
(a) जोधपुर
(b) कोटा
(c) भीलवाडा
(d) बारां
(e) अनुत्तरित प्रश्न
ans(d)
Explanation –
रामगढ कुंजी सुनवास(22 वा) – बारां