RPSC RAS Rajasthan History Questions 

RPSC RAS Rajasthan History Questions With Explanation.

Here a series of Questions related to Rajasthan History are being given along with their explanations which will play an important role in your RPSC RAS Pre Exam . The level of Questions being given here, there are a lot of chances of getting Questions in the main RAS Examination.

All these questions have been practiced through quizzes on Telegram channel, so you must join Telegram channel. All these questions will play an important role for you in Ras Pre Examination as well as in the upcoming examination of Rajasthan, so keep practicing these questions continuously.


Rajasthan

RPSC RAS Rajasthan History Questions 

Q. निम्नलिखित युग्मो पर विचार कीजिये ?
समाचार पत्र – स्थान
1.जयहिन्द – अजमेर
2.तरुण राजस्थान – ब्यावर
3.राजस्थान केसरी – वर्धा
4.आर्यमार्तण्ड – अजमेर
उपर्युक्त में से कितने युग्म सही है ?
(a)केवल 1 युग्म
(b)केवल 2 युग्म
(c)केवल 3 युग्म
(d)सभी युग्म
ans – c
Explanation:
जयहिन्द – कोटा
राजस्थान केसरी – वर्धा
तरुण राजस्थान – ब्यावर

Q. निम्न में से असंगत युग्म की पहचान कीजिये ?
(a)प्रजासेवक – अचलेश्वर प्रसाद शर्मा
(b)त्याग भूमि – हरिभाऊ उपाध्याय
(c)राजपूताना हेराल्ड – हनुमान सिंह
(d)राजपूताना गजट – जय नारायण व्यास
ans – d
Explanation:
राजपूताना गजट – मौलवी मुराद अली || भाषा – अंग्रेजी || प्रकाशन – From अजमेर
राजपूताना हेराल्ड – हनुमान सिंह || भाषा – अंग्रेजी || प्रकाशन – From अजमेर

Q.निम्नलिखित में से कौनसा समाचार पत्र 1920 ईस्वी में विजय सिंह पथिक ने वर्धा से प्रकाशित किया था ?
(a) नवजीवन
(b) राजस्थान केसरी
(c) तरुण राजस्थान
(d) नवीन राजस्थान
ans – b
Explanation:राजस्थान केसरी 1920 ईस्वी में विजय सिंह पथिक ने वर्धा से प्रकाशित किया था |

Q. निम्न में से किसे पत्रकारिता का भीष्म पितामह कहा जाता है ?
(a) विजय सिंह पथिक
(b) मुनि जिन विजय
(c) हरविलास शारदा
(d) पंडित झाबरमल शर्मा
ans – d
Explanation: पंडित झाबरमल शर्मा को पत्रकारिता का भीष्म पितामह कहा जाता है|

Q.निम्न में से असंगत युग्म की पहचान कीजिये ?
(a) राजस्थान – जय नारायण व्यास
(b) राजस्थान समाचार – समर्थदान चारण
(c) नवीन राजस्थान – विजय सिंह पथिक
(d) दैनिक नवज्योति – दुर्गा प्रसाद चौधरी
ans – a
Explanation: राजस्थान – ऋषिदत्त मेहता || ब्यावर से प्रकाशन

Q. “वाट् आर द इंडियन स्टेट्स” पुस्तक के लेखक है ?
(a)रामनारायण चौधरी
(b)विजय सिंह पथिक
(c)कर्नल जेम्स टॉड
(d)केसरी सिंह बारहठ
ans – b
Explanation:
विजय सिंह पथिक – (1) “वाट् आर द इंडियन स्टेट्स” || (2) अजयमेरु
रामनारायण चौधरी – बीसवीं सदी का राजस्थान

Q.राजस्थान के स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी ?
(a) नगेन्द्र बाला
(b) रतन शास्त्री
(c) रामदेवी पाण्डेय
(d) अंजना देवी चौधरी
ans – d
Explanation: अंजना देवी चौधरी राजस्थान के स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला थी |

Q.कालीबाई जिसने डूगरपुर पुलिस के हाथों अपने अध्यापक को बचाने में अपनी जिंदगी दे दी , वह कहाँ की रहने वाली थी ?
(a) सागवाडा
(b) डूगरपुर
(c) रास्तापाल
(d) सीमलवाडा
ans – c
Explanation:

Q. शेखावाटी में ग्राम कटराथल में अप्रैल 1934 में किसके नेतृत्त्व में हजारो जाट महिलाओं ने किसान आन्दोलन में भाग लिया ?
(a) नारायणी देवी
(b) दुर्गावती देवी
(c) अंजना देवी
(d) किशोरी देवी
ans – d
Explanation:

Q.बीकानेर प्रजामंडल से संबंधित वह महिला जिन्होंने 1930-31 में कोलकाता में विदेशी कपड़ों के बहिष्कार आंदोलन में भाग लिया तथा 1940 ई के बाद व्यक्तिगत सत्याग्रह में गिरफ्तार हुई और जेल में ही उनकी मृत्यु हो गयी?
(a) सीता देवी
(b) शांता त्रिवेदी
(c) लक्ष्मी देवी आचार्य
(d) नगेन्द्र बाला
ans – c
Explanation:

Q. निम्न में से असंगत सुगम की पहचान कीजिये
(a) महिमा देवी किंकर – मारवाड़
(b) शांता देवी त्रिवेदी – मेवाड़
(c) सरस्वती बोहरा – बीकानेर
(d) कुसुम गुप्ता – कोटा
ans – c
Explanation:सरस्वती बोहरा -भरतपुर

Q. वह क्रांतिकारी महिला जिन्हें बिजोलिया किसान आन्दोलन के दौरान कुम्भलगढ़ किले में कैद क़र दिया गया तथा और ये 1970 से 1976 तक राज्यसभा की सदस्य रही ?
(a)अंजना देवी
(b)रमा देवी
(c)रतन शास्त्री
(d)नारायणी देवी
ans – d
Explanation:
नारायणी देवी – पति : माणिक्यलाल वर्मा

Q. स्वतंत्रता पूर्व भीलवाडा में महिला आश्रम की स्थापना किसने की ?
(a) रतन शास्त्री
(b) शांता त्रिवेदी
(c) नारायणी देवी
(d) सत्यवती शर्मा
ans – c
Explanation:

Q. राजस्थान महिला परिषद की स्थापना , उदयपुर में 1947 में किसके द्वारा की गयी ?
(a) शांता त्रिवेदी
(b) कृष्णा व्यास
(c) कमला स्वाधीन
(d) नगेन्द्र बाला
ans – a
Explanation:
कमला स्वाधीन – कोटा की महिला स्वतंत्रता सेनानी
नगेन्द्र बाला – 1960 में कोटा की जिला प्रमुख बनने वाली देश की प्रथम महिला

Q.कौनसी महिला राजनितिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता थी जिन्हें उनकी गतिविधियों के कारण मेवाड़ एवं बूंदी राज्यों से निर्वासित किया गया ?
(a) कोकिला देवी
(b) शकुंतला देवी त्रिवेदी
(c) अंजना देवी चौधरी
(d) जानकी देवी बजाज
ans – c
Explanation:

Q. कांग्रेस के नमक सत्याग्रह (1930) के दौरान निम्न में से किसे 6 महीने का कारावास भुगतना पड़ा ?
(a) नारायणी देवी
(b) अंजना देवी चौधरी
(c) जानकी देवी बजाज
(d) रतन शास्त्री
ans – c
Explanation:

Q. निम्न में से किसे भू – दान और कूप दान कार्यक्रमों में उनकी सकिय भागीदारी के कारण भारत सरकार ने 1956 में पदम् विभूषण से सम्मानित किया ?
(a) जानकी देवी बजाज
(b) रतन शास्त्री
(c) अंजना देवी चौधरी
(d) नारायणी देवी
ans – a
Explanation:

Q. निम्न में से असंगत युग्म की पहचान कीजिये ?
(a)देश हितैषनी सभा – सज्जन सिंह
(b)सर्व हितकारिणी सभा – स्वामी गोपाल दास
(c)वीर भारत सभा – विजय सिंह पथिक
(d)अंजुमन खादिम उल इस्लाम – मोहम्मद हादी
ans – c
Explanation:
वीर भारत सभा – केसरी सिंह बारहठ
देश हितैषनी सभा – सज्जन सिंह(मेवाड़ महाराणा)

Q.निम्न में से डूंगरपुर में “सेवा संघ संस्था” की स्थापना किसने की ?
(a) मोतीलाल तेजावत
(b) भोगीलाल पंड्या
(c) गोविन्द गिरी
(d) हरिभाऊ उपाध्याय
Ans. (b)
Explanation:

Q. 20 फरवरी 1889 को अजमेर में गठित सभा जिसका उद्देश्य राजपूतों में व्याप्त टीका , रीत तथा बहुविवाह जैसी कुरीतियों को समाप्त करना था , वह है –
(a) सर्व सेवा संघ
(b) राजपूताना मध्य भारत सभा
(c) वाल्टर कृत देश हितैषनी सभा
(d) वाल्टर कृत राजपूत हितकारिणी सभा
ans – d
Explanation: वाल्टर कृत राजपूत हितकारिणी सभा –

  • तत्कालीन मेवाड़ रेजिडेंट तथा कार्यवाहक AGG
  • 20 फरवरी 1889
  • अजमेर
  • विवाह योग्य न्यूनतम आयु – 14 तथा 18 वर्ष तय

Q. निम्न में से असंगत युग्म की पहचान कीजिये ?
(a)खांडलाई आश्रम – भोगीलाल पंड्या
(b)राजस्थान चरखा संघ – जमनालाल बजाज
(c)जीवन कुटीर – हीरालाल शास्त्री
(d)सर्व सेवा संघ – सिद्धराज ढड्ढा
ans –
Explanation:a
खांडलाई आश्रम – माणिक्यलाल वर्मा
वागड सेवा संघ – भोगीलाल पंड्या

Q. 1912 में भरतपुर में स्थापित हिंदी साहित्य समिति के 1927 के हिंदी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता किसने की ?
(a) जगन्ननाथ दास अधिकारी
(b) जमनालाल बजाज
(c) गोपाल सिंह खरवा
(d) गौरी शंकर हीराचंद ओझा
ans – d
Explanation: हिंदी साहित्य समिति – जगन्ननाथ दास अधिकारी
हिंदी साहित्य सम्मेलन की अध्यक्षता – गौरी शंकर हीराचंद ओझा
भाग – टैगोर , जमनालाल बजाज

Q. निम्न में से असंगत युग्म की पहचान कीजिये ?
(a) राजपूताना मध्य भारत सभा – 1918
(b) राजस्थान सेवा संघ – 1919
(c)अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् – 1927
(d) राजपूताना देशी राज्य परिषद – 1930
ans – d
Explanation:राजपूताना देशी राज्य परिषद – 1928

Q. राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना निम्न में से किसकी अध्यक्षता में की गयी ?
(a)विजय सिंह पथिक
(b) रामनारायण चौधरी
(c) जमनालाल बजाज
(d) महात्मा गाँधी
ans – c

Q.राजपूताना मध्य भारत सभा के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये ?

  1. राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना 1918 ई. की गयी
  2. राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना दिल्ली के चांदनी चौक में स्थित मारवाड़ी पुस्तकालय में की गयी
  3. राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना विजय सिंह पथिक की अध्यक्षता में की गयी
  4. केसरी सिंह बारहठ , स्वामी नरसिंह देव , विजय सिंह पथिक इस सभा के कार्यकर्ता थे
    उपर्युक्त में से सही कथनों की पहचान कीजिये ?
    (a) 1 और 2
    (b) 1 2 और 3
    (c) 1 2 और 4
    (d) 1 2 3 और 4
    ans – c
    Explanation:राजपूताना मध्य भारत सभा की स्थापना जमनालाल बजाज की अध्यक्षता में की गयी | इसका अधिवेशन 1920 में नागपुर में हुआ | इस सभा का मुख्यालय अजमेर को बनाया गया
    कार्यकर्ता – अर्जुन लाल सेठी , चांद्करण शारदा , गणेश शंकर विद्यार्थी , केसरी सिंह बारहठ , स्वामी नरसिंह देव , विजय सिंह पथिक

Q. राजस्थान सेवा संघ के सन्दर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिये ?

राजस्थान सेवा संघ की स्थापना विजय सिंह पथिक द्वारा की गयी

राजस्थान सेवा संघ को अक्टूबर 1920 में वर्धा से अजमेर स्थानांतरित कर दिया गया

केसरी सिंह बारहठ तथा जय नारायण व्यास इस संघ के सकिय सदस्य थे |
4.1928 – 29 तक आते आते राजस्थान सेवा संघ प्रभावहीन हो गया
उपर्युक्त में से कौन- सा/ से कथन असत्य है ?
(a) केवल 1
(b) केवल 3
(c) 2 और 3
(d) 3 और 4
ans – b
Explanation: हरिभाई किंकर तथा रामनारायण चौधरी इस संघ के सकिय सदस्य थे |

Q.अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद् का प्रांतीय सचिव किसे नियुक्त किया गया ?
(a) विजय सिंह पथिक
(b) रामनारायण चौधरी
(c) दीवान बहादुर रामचन्द्र राव
(d) रामदेव पोद्धार
ans – b
Explanation:
अध्यक्षता – दीवान बहादुर रामचन्द्र राव
उपाध्यक्ष – विजय सिंह पथिक
प्रांतीय सचिव – रामनारायण चौधरी

Q. निम्नलिखित में से किस संस्था को चुरू की कांग्रेस के नाम से जाना जाता था ?
(a) विद्या प्रचारिणी सभा
(b) मित्रमंडल
(c) सद विद्या प्रचारिणी सभा
(d) सर्व हितकारिणी सभा
ans – d
Explanation:

Q. सर्व हितकारिणी सभा की स्थापना किसने की ?
(a) हरिभाई किंकर
(b) भवरलाल स्वर्णकार
(c) पंडित नयनुराम शर्मा
(d) स्वामी गोपालदास
ans – d
Explanation:

Q.मारवाड़ यूथ लीग को अवैध घोषित होने का अंदाज़ा पाकर पहले ही कार्यकर्ताओं ने एक नयी सभा की स्थापना की , वह सभा है –
(a) बाल भारत सभा
(b) मारवाड़ हितकारिणी सभा
(c) मारवाड़ सेवा संघ
(d) मारवाड़ लोक परिषद्
ans – a
Explanation:बाल भारत सभा का मंत्री छगनलाल चौपासनीवाला को नियुक्त किया गया |

Q. निम्न में से असंगत युग्म का चयन कीजिये ?
(a) मारवाड़ हितकारिणी सभा – 1918
(b) मारवाड़ सेवा संघ – 1920
(c) मारवाड़ देशी राज्य लोक परिषद् – 1929
(d) मारवाड़ यूथ लीग – 1935
ans – d
Explanation:मारवाड़ यूथ लीग – 10 may 1931

Q. राजस्थान में राजनीतिक चेतना को सर्वप्रथम जन्म देने वाला कौन था ?
(a) विजय सिंह पथिक
(b) अर्जुन लाल सेठी
(c) सेठ दामोदरदास राठी
(d) सहसमल बोहरा
ans – b
Explanation:

Q. किस व्यक्ति के कहने पर विजय सिंह पथिक राजस्थान में क्रांति का आयोजन करने के लिए खरवा ठाकुर गोपालसिंह के पास आये ?
(a) सचिन्द्र सान्याल
(b) रासबिहारी बोस
(c) साधू सीताराम दास
(d) केसरी सिंह बारहठ
ans – b
Explanation:

Q. निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित नहीं है ?
(a) अर्जुनलाल सेठी – बेलूर जेल
(b) केसरीसिंह बारहठ – हजारी बाग़ जेल
(c) विजयसिंह पथिक – टॉडगढ़ जेल
(d) जोरावर सिंह – बरेली जेल
ans – d
Explanation: प्रताप सिंह बारहठ- बरेली जेल

Q. विजय सिंह पथिक के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(a)क्रान्तिकारी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण इन्हें टॉडगढ़ जेल में बंद कर दिया गया
(b) लाहोर षडयंत्र केस में नाम आने के बाद इन्होने अपना नाम भूपसिंह से बदलकर विजय सिंह पथिक क़र लिया
(c) इन्होने अजमेर में विद्या प्रचारिणी सभा की स्थापना की
(d) 1991 में भारत सरकार द्वारा इनकी याद में 1 रूपये का डाक टिकट जारी किया गया
ans – c
Explanation:इन्होने चित्तोड़ के ओछडी गावं में विद्या प्रचारिणी सभा की स्थापना की

Q.अर्जुनलाल सेठी के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(a) इनका सम्बन्ध जोधपुर के धनी महंत प्यारेलाल हत्याकांड से था
(b) अंग्रेजो द्वारा गिरफ्तार करके इन्हें 5 वर्ष के लिए बेलूर जेल में नजरबंद रखा गया
(c) महेंद्र कुमार , मदन पराजय तथा पार्श्व यज्ञ इनके प्रमुख नाटक है
(d) इन्होने शुद्रमुक्ति तथा स्त्री मुक्ति नामक पुस्तके लिखी
ans – a
Explanation: इनका सम्बन्ध 1913 ई. के नीमेज़{आरा – बिहार} हत्याकांड से था | इसके लिए इन्होने मानकचंद , मोती चंद , जयचंद तथा जोरावर सिंह को चुना | इस दल का नेतृत्त्व विष्णुदत्त ने किया |
श्योनारायण तथा जयचंद द्वारा मुखबिरी करने पर क्रांतिकारियों को गिरफ्तार क़र लिया गया |

Q.निम्नलिखित में से कौनसा कथन केसरीसिंह बारहठ के सम्बन्ध में सही नहीं है ?
(a) शाहपुरा के केसरीसिंह बारहठ का कार्य क्षेत्र कोटा था
(b) इन्होने मेवाड़ महाराणा को दिल्ली दरबार में भाग लेने से रोकने लिए 13 सोरठे लिखकर चेतावनी दी
(c) कोटा के महंत प्यारेलाल हत्याकांड में इन्हें सोमदत्त लहरी तथा रामकरण के साथ 20 वर्षो का कारावास दंड दिया गया
(d) केसरीसिंह बारहठ को अजमेर के तिहाड़ जेल में नजरबंद रखा गया
ans –
Explanation: केसरीसिंह बारहठ को झारखड की हजारीबाग जेल में नजरबंद रखा गया लेकिन इन्हें 5 वर्ष बाद रिहा कर दिया गया

Q. वह क्रांतिकारी जो अंग्रेजो द्वारा जेल में दी गयी अमानुषिक यातनाओं के कारण की 27 मई 1918 को शहीद हो गया ?
(a) केसरी सिंह बारहठ
(b) जोरावर सिंह बारहठ
(c) प्रताप सिंह बारहठ
(d) बाल मुकुंद बिस्सा
ans – c
Explanation: बनारस षडयंत्र में नाम आने के बाद अंग्रेजो द्वारा जेल में दी गयी अमानुषिक यातनाओं के कारण की 27 मई 1918 को बरेली जेल में शहीद हो गया |

Q. ” भारत में एकमात्र ठाकुर केसरीसिंह बारहठ इसे व्यक्ति है जिन्होंने भारत माता की दासता की श्रंखलाओं को काटने के लिए अपने समस्त परिवार को स्वतंत्रता के युद्ध में झोक दिया|” उक्त कथन किसने कहा –
(a) महात्मा गाँधी
(b) रासबिहारी बोस
(c) सुभाष चन्द्र बोस
(d) सरदार पटेल
ans – b
Explanation:

Q. “और लोग सिर्फ बाते करते है परन्तु वह एक सिपाही की तरह कार्य करता है|” महात्मा गाँधी ने ये शब्द किसके लिए कहे ?
(a) अर्जुनलाल सेठी
(b) केसरी सिंह बारहठ
(c) राव गोपाल सिंह खरवा
(d) विजय सिंह पथिक
ans – d
Explanation:

Q. किसान आन्दोलन के दौरान हुई घटनाओं को उनके कालक्रम के अनुसार सेट करें ?

  1. गोविन्दपुरा हत्याकांड
  2. डाबी हत्याकांड
  3. नीमूचणा हत्याकांड
  4. डाबडा हत्याकांड
    कूट
    (a) 1 – 2 -3 – 4
    (b) 1 – 3 -2 – 4
    (c) 2 – 1 -3 – 4
    (d) 2 – 3 -1 – 4
    ans – c
    Explanation:
    डाबी हत्याकांड – 2 April 1923
    गोविन्दपुरा हत्याकांड – 13 july 1923
    नीमूचणा हत्याकांड – 14 may 1925
    डाबडा हत्याकांड – 13 march 1947

Q. चेतराम , तुलछाराम तथा टीकूराम आदि किसानो का सम्बन्ध है ?
(a) नीमूचणा किसान आन्दोलन से
(b) सीकर किसान आन्दोलन से
(c) बरड किसान आन्दोलन से
(d) मेव किसान आन्दोलन से
ans – b
Explanation: धापी नामक महिला के कहने पर किसानो द्वारा कर देने से मना कर दिया जिसेक एवज में कैप्टेन वैब द्वारा की गयी गोलीबारी में चेतराम , तुलछाराम तथा टीकूराम आदि किसान शहीद हो गये |

Q. कूदन हत्याकांड कब हुआ ?
(a) 25 april 1934
(b) 21 june 1934
(c) 25 april 1935
(d) 21 june 1935
ans – c
Explanation: कूदन हत्याकांड – 25 april 1935

Q.राजस्थान का पहला किसान आन्दोलन हत्याकांड, जिसमे दोषियों को सजा दी गयी ?
(a) कूदन हत्याकांड
(b) सीकर किसान आन्दोलन से
(c) नीमूचणा किसान आन्दोलन से
(d) जयसिंहपुरा हत्याकांड
ans – d
Explanation:

Q. 6 मार्च 1922 को घटित वह हत्याकांड जिसमे 1200 से अधिक भील शहीद हो गये ?
(a) मानगढ़ हत्याकांड
(b) नीमड़ा हत्याकांड
(c) सियावा हत्याकांड
(d) भूला हत्याकांड
ans – b
Explanation:
नीमड़ा हत्याकांड – 6 मार्च 1922

Q. मानगढ़ हत्याकांड के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार कीजिये तथा असत्य कथन का
चयन कीजिये ?
(a) यह हत्याकांड डूंगरपुर में सम्प सभा के वार्षिक अधिवेशन के दौरान घटित हुआ
(b) इस हत्याकांड के दौरान 1500 से अधिक भील शहीद हुए
(c) राजस्थान में इस हत्याकांड को जलियांवाला बाग हत्याकांड के नाम से जाना जाता है
(d) यह घटना सम्प सभा के द्वितीय अधिवेशन के दौरान घटित हुई
ans – a
Explanation:मानगढ़ हत्याकांड – 17 नवम्बर 1913 || बांसवाडा

Q. 13 जुलाई 1923 को घटित गोविन्दपुरा हत्याकांड का सम्बन्ध निम्न में से किस किसान आन्दोलन से है ?
(a) बिजोलिया किसान आन्दोलन
(b) बरड किसान आन्दोलन
(c) बेगू किसान आन्दोलन
(d) शेखावाटी किसान आन्दोलन
ans – c
Explanation: इस हत्याकांड के दौरान रुपाजी तथा कृपाजी नामक दो धाकड़ जाति के किसान शहीद हो गये थे |

Q. प्रेमचन्द का रंगभूमि उपन्यास राजस्थान के कौनसे किसान आन्दोलन से सम्बन्धित है ?
(a) सीकर किसान आन्दोलन
(b) बेगू किसान आन्दोलन
(c) बरड किसान आन्दोलन
(d) बिजोलिया किसान आन्दोलन
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation:

Q. निम्न में से असंगत युग्म की पहचान कीजिये –
(a) उपरमाल का डंका – विजय सिंह पथिक
(b) प्रताप समाचार पत्र – गणेश शंकर विद्याथी
(c) रंग भूमि उपन्यास – प्रेमचन्द
(d) पंछिडा गीत – नानक जी
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation:
पंछिडा गीत – माणिक्यलाल वर्मा

Q. लंदन के डेली हेराल्ड अख़बार में राजस्थान के कौनसे आन्दोलन के सम्बन्ध में खबरे प्रकाशित हुई ?
(a) बिजोलिया किसान आन्दोलन
(b) सीकर किसान आन्दोलन
(c) नीमूचणा किसान आन्दोलन
(d) मेव किसान आन्दोलन
(e) अनुत्तरित
ans – b
Explanation: सीकर/शेखावाटी किसान आन्दोलन

Q. राजस्थान के किस किसान आन्दोलन की आवाज ब्रिटेन के हाउस ऑफ़ कॉमन्स में उठाई गयी ?
(a) बूंदी किसान आन्दोलन
(b) शेखावाटी किसान आन्दोलन
(c) अलवर किसान आन्दोलन
(d) मेव किसान आन्दोलन
(e) अनुत्तरित
ans – b
Explanation:पैट्रिक लोरेंस द्वारा

Q. निम्न में से किस समाचार पत्र में नीमूचणा हत्याकांड की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से की गयी ?
(a) डेली हेराल्ड
(b) तरुण राजस्थान
(c) यंग इंडिया
(d) रियासती
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation: रियासती समाचार पत्र(दिल्ली)

Q. निम्न में से किसके द्वारा यंग इंडिया समाचार पत्र में नीमूचणा हत्याकांड दोहरी डायरशाही बताया गया ?
(a) रामनारायण चौधरी
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) माणिक्यलाल वर्मा
(d) महात्मा गाँधी
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation:

Q. निम्न में से किस समाचार पत्र में नीमूचणा हत्याकांड का सचित्र प्रकाशन किया गया ?
(a) राजस्थान केसरी
(b) नवीन राजस्थान
(c) तरुण राजस्थान
(d) नवजीवन
(e) अनुत्तरित
ans – c
Explanation:

Q. राजस्थान के स्वत्रन्त्रता सेनानी माणिक्यलाल वर्मा जी द्वारा नानक जी भील की याद में कौनसा गीत लिखा ?
(a) पंछिडा
(b) झंडा
(c) अर्जी
(d) उपर्युक्त सभी
(e) अनुत्तरित
ans – c
Explanation: 2 अप्रैल 1923 को डाबी किसान सभा में में हुई गोलीबारी में नानक जी भील शहीद हो गये , उनकी याद में “अर्जी शीर्षक” से माणिक्यलाल वर्मा द्वारा गीत लिखा गया |

Q. बिजोलिया किसान आन्दोलन के दौरान माणिक्यलाल वर्मा निम्न में से किस गीत के माध्यम से किसानो को प्रोत्साहित किया करते थे ?
(a) अर्जी
(b) झंडा
(c) पंछिडा
(d) रंगभूमि
(e) अनुत्तरित
ans – c
Explanation:

Q. मेवाड़ पुकार –
(a) केसरीसिंह बारहठ द्वारा रचित एक शौर्य गाथा
(b) मेवाड़ प्रजामंडल का साप्ताहिक अख़बार
(c) मोतीलाल तेजावत द्वारा तैयार किया गया मांगपत्र
(d) गोविन्द गुरु द्वारा द्वारा तैयार किया गया मांगपत्र
(e) अनुत्तरित
ans – c
Explanation: मोतीलाल तेजावत द्वारा तैयार किया गया 21 सूत्री मांगपत्र , जो मेवाड़ महाराणा के समक्ष प्रस्तुत किया गया था

Q. मोतीलाल तेजावत द्वारा तैयार किया गया 21 सूत्री मांगपत्र में से मेवाड़ सरकार द्वारा कितनी मांगो को अस्वीकार्य कर दिया गया ?
(a) 3
(b) 5
(c) 7
(d) 18
(e) अनुत्तरित
ans – a
Explanation:

Q. मोतीलाल तेजावत द्वारा तैयार किया गया 21 सूत्री मांगपत्र में से मेवाड़ सरकार द्वारा किन विषयों से सम्बन्धित मांगो को मानने से इंकार कर दिया गया ?
(a) बैठ – बेगार
(b) सूअर
(c) वन सम्पदा का अधिकार
(d) उपर्युक्त सभी
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation:

Q. गुरूजी का पत्र है –
(a) 21 सूत्री मांग पत्र
(b) 22 सूत्री मांग पत्र
(c) 31 सूत्री मांग पत्र
(d) 33 सूत्री मांग पत्र
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation:
सम्प सभा द्वारा 1910 में गोविन्द गुरु द्वारा रखी गयी 33 सूत्री मांगपत्र – गुरूजी का पत्र

Q. मेवाड़ भील कोर के गठन का उद्देश्य था ?
(a) भीलो में जन – जागृति पैदा करना
(b) भीलो की शिक्षा हेतु प्रयास करना
(c) भीलो पर नियंत्रण करना
(d) भीलो में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करना
(e) अनुत्तरित
ans – c
Explanation: भीलो पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से मेवाड़ भील कोर का गठन 1841 ई. में किया गया | मुख्यालय – खैरवाडा

Q. निम्न में से किसके द्वारा सम्प सभा की स्थापना की गयी ?
(a) मोतीलाल तेजावत
(b) भोगीलाल पंडया
(c) गोविन्द गुरु
(d) पूंजा धीरजी
(e) अनुत्तरित
ans – c
Explanation: सम्प सभा – 1883 ई. || गोविन्द गुरु द्वारा

Q. निम्न में से मीणा आन्दोलन के सम्बन्ध में असंगत युग्म का चयन कीजिये ?
(a) आपराधिक जनजाति अधिनियम – 1924
(b) जरायम पेशा कानून – 1928
(c) मीणा क्षेत्रीय महासभा – 1933
(d) जयपुर राज्य मीणा सुधार समिति – 1944
(e) अनुत्तरित
ans – b
Explanation: जरायम पेशा अधिनियम – 1930

Q. निम्न में से किस सम्मेलन के दौरान मुनि मगन सागर द्वारा मीणा समाज को उसके गौरव शाली इतिहास का ज्ञान करवाया गया ?
(a) श्री माधोपुर सम्मलेन
(b) बागावास सम्मेलन
(c) नीमका थाना सम्मेलन
(d) इनमे से कोई नहीं
(e) अनुत्तरित
ans – c
Explanation: नीमका थाना सम्मेलन – 1944 ई.

Q. निम्न में से किस सम्मेलन के दौरान मीणा जाति द्वारा चौकीदारी के पदों से स्तीफा देकर मुक्तिदिवस मनाया गया ?
(a) श्री माधोपुर सम्मलेन
(b) बागावास सम्मेलन
(c) नीमका थाना सम्मेलन
(d) अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद सम्मलेन
(e) अनुत्तरित
ans – b
Explanation: बागावास सम्मेलन – 28 अक्टूबर 1946

Q. निम्न में से कौन मीणा आन्दोलन से सम्बन्धित नहीं है ?
(a) छोटूराम
(b) लक्ष्मीनारायण झरवाल
(c) बंशीधर शर्मा
(d) ब्रह्मदेव
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation:

Q. निम्नलिखित में से कौन बिजोलिया किसान आन्दोलन से सम्बन्धित द्वितीय जाँच आयोग का सदस्य नहीं था ?
(a) रमाकांत मालवीय
(b) तख्तसिंह मेहता
(c) ठाकुर राजसिंह
(d) अमरसिंह राणावत
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation:
द्वितीय जाँच आयोग – : 1920 में महाराणा द्वारा नियुक्त जांच आयोग || रमाकांत मालवीय , ठाकुर राजसिंह, तख्तसिंह मेहता

Q. अप्रैल 1919 में गठित बिन्दुलाल भट्टाचार्य जाँच आयोग का सदस्यों में निम्नलिखित में से कौन शामिल नहीं है ?
(a) ठाकुर अनूपसिंह
(b) अमरसिंह राणावत
(c) अफजल अली
(d) बिन्दुलाल भट्टाचार्य
(e) अनुत्तरित
ans – a
Explanation: बिन्दुलाल भट्टाचार्य जाँच आयोग – अमरसिंह राणावत , अफजल अली, बिन्दुलाल भट्टाचार्य

Q. ट्रेंच समझोते का सम्बन्ध निम्न में से किस किसान आन्दोलन से है ?
(a) बेगू किसान आन्दोलन
(b) बूंदी किसान आन्दोलन
(c) शेखावाटी किसान आन्दोलन
(d) मेव किसान आन्दोलन
(e) अनुत्तरित
ans – a
Explanation:

Q. बेगू का सामंत अनूपसिंह तथा किसानो के मध्य एक समझोता हुआ , निम्न में से किस अधिकारी द्वारा इसे बोल्शेविक समझोते की संज्ञा दी गयी ?
(a) कैप्टेन वैब
(b) ट्रेंच
(c) होलैंड
(d) विलकिंसन
(e) अनुत्तरित
ans – b
Explanation:

Q. ए जी जी होलैंड तथा पॉलिटिकल एजेंट विलकिंसन द्वारा 1922 ई. में किये गये समझोते द्वारा किसानो के कुछ करो(tax) को माफ़ कर दिए गया , यह समझौता राजस्थान के किस किसान आन्दोलन से सम्बन्धित था ?
(a) बेगू किसान आन्दोलन
(b) बिजोलिया किसान आन्दोलन
(c) सीकर किसान आन्दोलन
(d) नीमूचणा किसान आन्दोलन
(e) अनुत्तरित
ans – b
Explanation:ए जी जी होलैंड तथा पॉलिटिकल एजेंट विलकिंसन द्वारा 1922 ई. में किये गये समझोते द्वारा किसानो के कुछ 35 को माफ़ कर दिया गया था |

Q. किसान आन्दोलन में जातियों की महती भूमिका रही , इस आधार पर निम्न किसान आन्दोलन तथा उनसे सम्बन्धित जातियों के विषय में कौनसा युग्म सही सुमेलित नहीं है –
(a) बिजोलिया किसान आन्दोलन – धाकड़ जाति
(b) बूंदी किसान आन्दोलन – गुर्जर जाति
(c) शेखावाटी किसान आन्दोलन – जाट जाति
(d) निमूचणा किसान आन्दोलन – मेव जाति
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation: निमूचणा किसान आन्दोलन – राजपूत जाति

Q. कांग्रेस के किस अधिवेशन में पथिक जी द्वारा बिजोलिया के किसानो की दुर्दशा और देशी राजाओं की निरंकुशता को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ?
(a) अमृतसर अधिवेशन
(b) नागपुर अधिवेशन
(c) लखनऊ अधिवेशन
(d) हरिपुरा अधिवेशन
(e) अनुत्तरित
ans – b
Explanation:
1920 के नागपुर अधिवेशन पथिक जी द्वारा बिजोलिया के किसानो की दुर्दशा और देशी राजाओं की निरंकुशता को दर्शाती हुई एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ?

Q. निम्न में से किसके द्वारा कांग्रेस के 1919 के अमृतसर अधिवेशन के दौरान बिजोलिया सम्बंधी प्रस्ताव रखा गया ?
(a) मदनमोहन मालवीय
(b) महादेव देसाई
(c) वी. राघवाचारी
(d) बाल गंगाधर तिलक
(e) अनुत्तरित
ans – d
Explanation: पथिक जी के प्रयासों से बाल गंगाधर तिलक द्वारा कांग्रेस के 1919 के अमृतसर अधिवेशन के दौरान बिजोलिया सम्बंधी प्रस्ताव रखा गया | बाल गंगाधर तिलक द्वारा अपने मराठा समाचार पत्र में बिजोलिया के सम्बन्ध में लेख भी प्रकाशित किया |

Q. 1927 ई में विजय सिंह पथिक के बिजोलिया आन्दोलन से पृथक होने के बाद , इस आन्दोलन का नेतृत्त्व महात्मा गाँधी द्वारा किसे सौंप दिया गया ?
(a) रामनारायण चौधरी
(b) माणिक्यलाल वर्मा
(c) जमनालाल बजाज
(d) हरिभाऊ उपाध्याय
(e) अनुत्तरित
ans – c
Explanation: बिजोलिया आन्दोलन के तीसरे चरण में 1927 ई में विजय सिंह पथिक के आन्दोलन से पृथक होने के बाद , इस आन्दोलन का नेतृत्त्व महात्मा गाँधी द्वारा जमनालाल बजाज सौंप दिया गया तथा बजाज जी ने हरिभाऊ उपाध्याय को आन्दोलन का नेता घोषित किया |

Q. बीकानेर के किसान आन्दोल के इतिहास की अंतिम व महत्वपूर्ण घटना जो जागीरदारों के अत्याचारों से उपजा एक स्वस्फूर्त आन्दोलन था , वह
है –
(a) सियावा कांड
(b) बालोलिया कांड
(c) काँगड़ कांड
(d) रोहिडा कांड
(e) अनुत्तरित
ans – c
Explanation:

Q. दुधवा खारा किसान आन्दोलन का नेतृत्त्व बीकानेर प्रजा परिषद् के किस नेता ने किया ?
(a) हनुमान सिंह
(b) हरलाल सिंह
(c) हरिभाऊ उपाध्याय
(d) हरिभाई किंकर
(e) अनुत्तरित
ans – a
Explanation:

Leave a Comment

error: Content is protected !!