इस पोस्ट में Top 30+ Sound Wave MCQs को Include किया गया है ये प्रश्न उत्तर STATE EXAMS, TET EXAMS, RAILWAY, SSC, NDA, CDS, UPSC, UPPSC, State PSC Examinations. एवं अन्य सभी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण है।
भौतिक विज्ञान/Physics GK Questions ! Sound Wave Related Question Answers Hindi ! Sound Wave MCQs In Hindi
Sound Wave MCQs – Easy to High level Question Answers

Que.1 चन्द्रमा के धरातल पर दो व्यक्ति एक-दूसरे की बात नहीं सुन सकते, क्योंकि – चन्द्रमा पर वायुमण्डल नहीं है।
Que.2 वायु में ध्वनि का वेग है लगभग – 332 मी/से
Que.3 Sound Waves/ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है – अनुदैर्ध्य
Que.4 ध्वनि तरंगे किस प्रकार की तरंगें है – यांत्रिक तरंगे (Mechanical Waves)
Note : Mechanical Waves : ये Waves किसी माध्यम में ही उत्पन्न की जा सकती है
Sound Wave MCQs
Que.5 कौन-सी तरंगे शून्य/निर्वात में संचरण नहीं कर सकती – ध्वनि तरंगे(Sound Wave)
Que.6 ध्वनि सबसे तेज यात्रा किसमें करती है – स्टील में
Que.7 ध्वनि के वेग का मान सबसे कम होता है – गैस में
Que.8 ध्वनि का वेग अधिकतम होगा – ठोसों में
Que.9 ध्वनि का वेग न्यूनतम होगा – गैसों में
Que.10डेसीबल इकाई का प्रयोग किया जाता है – ध्वनि की तीव्रता के लिए
Que.11 ध्वनि या ध्वनि प्रदूषण मापा जाता है – डेसीबल मे
Que.12 मनुष्यों के लिए मानक ध्वनि का स्तर है – 30-60 डेसिबल
Que.13 श्रव्य परिसर में Sound Wave/ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है – 20 Hz से 20,000 Hz
Que.14 अपश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है – 20 Hz से कम
Que.15 पराश्रव्य तरंगों की आवृत्ति कितनी होती है – 20,000 Hz से अधिक
Que.16 तापमान बढ़ने के साथ ध्वनि की चाल – बढ़ती है
Que.17 किसी माध्यम का तापमान चौगुना होने पर ध्वनि का वेग कितना होगा – दोगुना
V ∝ √T
Sound Wave MCQS
Que.18 माध्यम का घनत्व बढ़ने पर ध्वनि की चाल – कम हो जाती है
Que.19 यदि तापमान नियत रहे तो दाब में परिवर्तन से ध्वनि की चाल पर क्या प्रभाव पड़ता है – ध्वनि की चाल पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
Que.20 पराश्रव्य तरंगों को सबसे पहले किसने सीटी बजाकर उत्पन्न किया था – गाल्टन ने
Que.21 चमगादड़ अंधेरे मे उड़ सकती है, क्योंकि – वे अति तीव्र Sound Wave/ध्वनि तरंग पैदा करती है जो उसका नियंत्रण करती है।
Que.22 पराध्वनिक विमान कौन-सी प्रघाती तरंग पैदा करते हैं – पराश्रव्य तरंग
Que.23 एक जैव पद्धति जिसमें पराश्रव्य ध्वनि का उपयोग किया जाता है – सोनोग्राफी
Que.24 पराश्रव्य तरंगें मनुष्य द्वारा – नहीं सुनी जा सकती है।
Que.25 ध्वनि के कौनसे लक्षण के कारण कोई Sound मोटा या पतला होता है – तारत्व
Que.26 ध्वनि का तारत्व (Pitch) किस पर निर्भर करता है – आवृत्ति
Que.27 वायु में ध्वनि की चाल 332 मीटर प्रति सेकेण्ड होती है। यदि दाब बढ़ाकर दोगुना कर दिया जाए तो ध्वनि की चाल होगी – 332 m/sec.
Que.28 डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित है – ध्वनि से
Que.29 किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव को कहते हैं – डॉप्लर प्रभाव
Que.30 पास आती हुई रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस घटना के कारण होता है – डॉप्लर प्रभाव
Que.31 नजदीक आती रेलगाड़ी की सीटी की आवाज बढ़ती जाती है जबकि दूर जाने वाली रेलगाड़ी के लिए यह घटती जाती है। यह घटना उदाहरण है – डॉप्लर प्रभाव का
Que.32 Sound Waves/ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती है – परावर्तन
Que.33 सोनार (Sonar) अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता है – नौसंचालकों द्वारा
Que.34 इको साउण्डिंग प्रयोग होता है – समुद्र की गहराई मापने के लिए
Que.35 प्रतिध्वनि तरंगों के कारण उत्पन्न होता है – परावर्तन
Que.36 स्पष्ट प्रतिध्वनि/Echo सुनने के लिए परावर्तक तल व ध्वनि स्रोत के बीच न्यूनतम दूरी होनी चाहिए – 17 मीटर
Que.37 शिकार, परभक्षियों या बाधाओं का पता लगाने के लिए चमगादड़ अथवा डॉल्फिन किस परिघटना का प्रयोग करते हैं – प्रतिध्वनि का निर्धारण
Que.38 जब सेना पुल को पार करती है तो सैनिकों को कदम से कदम मिलाकर न चलने का निर्देश दिया जाता है, क्योंकि – पैरों से उत्पन्न ध्वनि के अनुनाद के कारण पुल टूटने का खतरा रहता है।
Que.39 WHO के अनुसार एक नगर के लिए सुरक्षित ध्वनि प्रदूषण स्तर है – 45 db
Que.40 कुछ जन्तु भूकंप आने से पहले व्याकुल हो जाते हैं , इसका क्या कारण है – कुछ जन्तु भूकंप आने से पहले व्याकुल हो जाते तथा इधर उधर भागने लगते है क्योंकि मुख्य प्रघाती तरंगों से पहले , भूकंप निम्न आवृत्ति की Infrasonic Waves/अवश्रव्य तरंगे उत्तपन्न करते हैं तथा कुछ जन्तु इन्हें सुन सकते हैं तथा व्याकुल हो जाते हैं।
इस पोस्ट में Top 30+ Sound Wave MCQs को Include किया गया है ये प्रश्न उत्तर STATE EXAMS, TET EXAMS, RAILWAY, SSC, NDA, CDS, UPSC, UPPSC, State PSC Examinations. एवं अन्य सभी परीक्षाओ के लिए महत्वपूर्ण है।
Sound Wave MCQs