The Stone Age Topic Is Very Important for all competitive exams like UPSC CSE, RPSC RAS, SSC, Railway , TET Exams .
History is one of the most important subject in the Govt. Examinations so Here we provide the questions related to Stone age for practice.

1. निम्न कथनों पर विचार कीजिये और सही विकल्प का चयन कीजिये ?
पुरापाषाण युग(paleolithic age)में आंध्रप्रदेश में कुरनूल गुफाओं में राख के निशान पाए गये
पुरापाषाण युग में मानव खाद्य संग्राहक न होकर कृषक था
(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) दोनों
(d) दोनों में से कोई नहीं
Ans.(a)
2.पुरा पाषण काल(paleolithic age) के लोगों का जीवन यापन करने का मुख्य व्यवसाय था ?
(a)कृषि करना
(b)पशुपालन
(c)शिकार करना
(d)मछली पकड़ना
Ans.(c)
3.उत्खनित प्रमाणों के अनुसार , पशुपालन की शुरुआत किस काल में प्रारंभ हुई ?
(a)निचले पुरापाषण काल में
(b)उपरी पुरापाषण काल में
(c)मध्यपाषण काल में
(d)मध्य पुरापाषण काल में
Ans.(c)
4.निम्न में से पाषाण युग(stone Age) के किस काल में सबसे पहले जानवरों को पालतू बनाने का प्रारंभ हुआ ?
(a)पुरापाषण काल में
(b)ताम्र पाषण काल में
(c)मध्यपाषण काल में
(d)नव पाषण काल में
Ans.(c)
5.निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये ?
1.पुरापाषाण काल मानव इतिहास का सबसे लंबा समय है
2.पुरापाषाण काल में मानव का जीवन आखेट पर निर्भर था
3.पुरापाषाण काल की एक उपलब्धि पहिये का अविष्कार था
उपरोक्त में से सही कथन का चयन करें
(a)कथन 1
(b)कथन 2
(c)कथन 1 व् 2
(d)कथन 1 2 व् 3
Ans.(c)
6.खाद्यान्नो की कृषि सर्वप्रथम प्रारंभ हुई थी ?
(a)उपरी पुरापाषण काल में
(b)पुरा पाषण काल में
(c)मध्यपाषण काल में
(d)नव पाषण काल में
Ans.(d)
7.भारतीय उपमहाद्वीप में कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य कहाँ से प्राप्त हुए है ?
(a)कोल्डीहवा से
(b)मेहरगढ़ से
(c)बुर्ज होम से
(d)दमदमा से
Ans.(b)
8.भारत में किस शैलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं ?
(a)सरायनाहर
(b)दमदमा
(c)कोल्डी हवा
(d)भीमबेटका
Ans.(d)
9.भारतीय पुरातत्व का पिता कहा जाता है ?
(a) रोबर्ट ब्रूस फुट
(b) अलेक्जेंडर कनिघम
(c) क्रिश्चियन थोमसन
(d) जॉन मार्शल
Ans.(b)
10.आग का अविष्कार किस कालखण्ड में हुआ ?
(a)पुरापाषण काल में
(b)ताम्र पाषण काल में
(c)मध्यपाषण काल में
(d)नव पाषण काल में
Ans.(a)
11.मानव द्वारा पाला गया पहला जानवर था ?
(a) बकरी
(b) गाय
(c) कुत्ता
(d) बैल
Ans.(c)
12.निम्न में सही नहीं है ?
(a) बुर्ज होम से मालिक के साथ कुत्ते के दफ़न के अवशेष मिले है
(b) कोल्डी हवा से चावल के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
(c) दमदमा से एक ही कब्र से तीन मानव कंकाल के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
(d) चिरांद से कृषि के प्राचीनतम साक्ष्य प्राप्त हुए हैं
Ans.(d)
13.पहिये का अविष्कार किस कालखण्ड में हुआ ?
(a)उपरी पुरापाषण काल में
(b)पुरा पाषण काल में
(c)मध्यपाषण काल में
(d)नव पाषण काल में
Ans.(d)
14.मध्यपाषण काल में में पशुपालन के साक्ष्य निम्नलिखित में से किस स्थान पर प्राप्त हुए है ?
(a) लन्घनाज
(b) आदमगढ़
(c) महदहा
(d) भीमबेटका
Ans.(b
Indian Ancient History Important MCQ
15.हड्डी से निर्मित आभूषण भारत में मध्य पाषण काल (Mesolithic age)के सन्दर्भ में प्राप्त हुए है ?
(a) सराय नाहर से
(b) चोपनी मांडो से
(c) महदहा से
(d) लेखहिया से
Ans.(c)
16.मानव द्वारा उपयोग किया गया पहला खाद्यान्न था –
(a) गेंहू
(b) जौ
(c) चावल
(d) बाजरा
Ans.(b)
17.नवदाटोली किस राज्य में स्थित है ?
(a) उत्तर प्रदेश में
(b) महाराष्ट्र में
(c) छत्तीसगढ़ में
(d) मध्यप्रदेश में
Ans.(d)
18.राख का टीला निम्नलिखित किस नव पाषनिक(neolithic site) स्थल से सम्बन्धित है ?
(a) बुर्ज होम
(b) संगन कल्लू
(c) कोल्डी हवा
(d) बुदिहाल
Ans.(b)
19.भीमबेटका प्रसिद्ध है ?
(a) गुफाओं के शैल चित्र
(b) खनिज
(c) बौद्ध प्रतिमाओं के लिए
(d) सोन नदी का उद्गम स्थल
Ans.(a)
20.भीमबेटका की गुफाएँ कहाँ स्थित है ?
(a) भोपाल
(b) अब्दुल्लागंज – रायसेन
(c) सिंगरौली
(d) पंचमढ़ी
Ans.(b)
21.उस स्थान का नाम बताइए जहाँ से प्राचीनतम स्थायी जीवन के प्रमाण मिले है ?
(a) धौलावीरा
(b) किले गुल मोहम्मद
(c) कालीबंगा
(d) मेहरगढ़
Ans.(d)
22.कोपेनहेगन संग्राहलय की सामग्री से पाषाण , कांस्य और लौह युग का त्रि युगीय विभाजन किसने किया ?
(a) थोमसन
(b) जॉन मार्शल
(c) एच डी संकलिया
(d) कनिघम
Ans.(a)
23.राख का टीला किस नव पाषाणिक स्थल से सम्बन्धित है ?
(a) भीमबेटका
(b) संगनकल्लू
(c) मेहरगढ़
(d) बुर्जहोम
Ans.(b)
24.राष्ट्रीय मानव संग्रहालय कहाँ पर है ?
(a) भोपाल
(b) गुवाहाटी
(c) चेन्नई
(d) बस्तर
Ans.(a)
25.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण किस मंत्रालय के अधीन है ?
(a) पर्यटन
(b) संस्कृति
(c) विज्ञान व् प्रोद्योगिकी
(d) मानव संसाधन विकास
Ans.(b)